चौका मारकर जीत दिलाई है तिलक ने, क्या बेहतरीन पारी रही उनकी, बाहर की फुलर गेंद थी, उसको मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच बने गैप में ड्राइव कर चौका मार दिया और हवा में पंच कर जीत का जश्न मनाया
भारत vs इंग्लैंड, दूसरा T20I at चेन्नई, IND vs ENG, Jan 25 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
तिलक वर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच : "विकेट में दो-तरफ़ा उछाल था। मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि जो भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए। अगर टीम को प्रति ओवर दस रन की ज़रूरत है, तो आपको ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए, अगर कुछ कम रन भी चाहिए, तो भी आपको अंत तक खड़े रहना चाहिए। टीम ने चर्चा की कि बाएं-दाएं संयोजन एक अच्छा विकल्प होगा, यह विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए भी मुश्किल होगा। हम पहले ही साउथ अफ़्रीका में तेज़ गेंदबाज़ों को खेल चुके थे, इसलिए आर्चर और वुड जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए तैयार थे। हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की, हमने नेट्स में कड़ी मेहनत की और हमें नतीजे मिले।"
सूर्यकुमार यादव, भारतीय कप्तान : "जीत के कारण थोड़ी राहत मिली। जिस तरह से मैच चल रहा था, हमें लगा कि 160 रन अच्छा स्कोर है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की, उससे खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। हम पिछली कुछ सीरीज़ से एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ खेल रहे हैं। वह बल्लेबाज़ हमें दो-तीन ओवर भी देता है। मैच से पहले बातचीत पिछले मैच की तरह खेलने की थी। यह देखकर अच्छा लगा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ ऊपर किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। तिलक ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उससे मैं बहुत ख़ुश हूं। यह हर किसी के लिए सीखने वाली बात है। किसी को ज़िम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा। रवि बिश्नोई ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है और वह बल्ले से योगदान देना चाहते हैं। लड़कों ने बहुत दबाव कम कर दिया है और ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत हल्का है।"
जॉस बटलर, इंग्लैंड कप्तान : "यह एक बेहतरीन मैच था, जिसका रोमांचक अंत हुआ। तिलक को जीत दिलाने का श्रेय जाता है। हमने कई मौक़े बनाए और मैच को अंत तक लेकर गए। जिस तरह से हमने बल्लेबाज़ी की, उससे वाक़ई बहुत ख़ुश हूं। हमने जिस आक्रामकता की अपेक्षा की थी, वह दिखाई दी और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। डेब्यू मैच में जेमी स्मिथ ने जिस तरह से खेला, ब्राइडन कार्स और उनके साथियों ने गेंद से मौक़े बनाए, वह बेहतरीन था। हम अगले मैचों में इसमें और सुधार करेंगे, लेकिन फ़िलहाल इस शैली से मैं बहुत ख़ुश हूं। वे तीन स्पिनरों के साथ खेल जा रहे हैं, इसलिए वे हमेशा विकेट के लिए जाते हैं।"
Sniper : "Thank you commenter.. INDIA.RUPUBLIC DAY KI BAHOT BAHOT AAP SABHI KO SHUBH KAMANAYE"--- आप सभी को भी 26 जनवरी!
10.33pm : इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गई। हालांकि यह मैच पहले मैच की तरह एकतरफ़ा नहीं रहा। लगातार विकेट खोते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाए और भारतीय स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी एक चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया। वहीं इंग्लैंड के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ों में आर्चर को छोड़कर सभी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। मैच अंतिम ओवर की दूसरी गेंद तक गया, लेकिन दूसरे ही ओवर में क्रीज़ पर आए तिलक अंत तक विकेट पर टिके रहे और भारतीय टीम को मैच जीता गए। वह T20I में बिना विकेट खोए पिछली चार पारियों में 318 रन बना चुके हैं, जिसमें दो नाबाद शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल है।
Sniper : "India will win by 2 wickets!!!"-- इस तरह Sniper की भविष्यवाणी सही साबित होती हुई
पैरों की फुल गेंद को फ्लिक शॉट मारा था कलाईयों के सहारे, जीप स्क्वेयर लेग पर बेहतरीन फील्डिंग, चौका बचाया लिविंगस्टन ने दायीं ओर डाइव लगाकर, दो रन ले लिया लेकिन
6 गेंदों में चाहिए 6 रन, ओवर्टन के हाथ में गेंद, तिलक स्ट्राइक पर
फुलर गेंद थी स्वीप के लिए गए थे, लेकिन पैड पर लगी गई गेंद, पगबाधा की जोरदार अपील , लेकिन अंपायर ने मना किया तो तुरंत रिव्यू के लिए गए, रिव्यू में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कर रही थी, इसलिए बच जाएंगे
इनसाइड आउट शॉट खेला और प्वाइंट के ऊपर से चौका पाया रवि ने, फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, हटकर रूम बनाया और हवाई शॉट मार दिया
एक स्लिप
फुलर गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर मोड़ा और सिंगल लिया
नौ पर 11, रोमांचक दौर में मैच
पैड पर आई शॉर्ट गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा और दो रन चुरा लिए
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा शॉर्ट फाइन लेग पर
फुलर गेंद को लांग ऑफ पर खेला, लेकिन सिंगल नहीं लिया
लिविंगस्टन आए हैं
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को डिफेंड किया मिड ऑफ पर
पैरों की फुलर गेंद को फ्लिक किया और मिडविकेट पर चौका पाया, बेहतरीन खूबसूरत शॉट,
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर दिशा दिखाई और सिंगल लिया थर्डमैन पर
इस बार शॉर्ट गेंद को पुल किया लांग ऑन पर, लेकिन इस बार रन लिया
लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग पर खेला, लेकिन रन नहीं लिया
दबाव बनाया था फुल गेंद पर, उसको स्लॉग करने गए, लेकिन सीधे डीप स्क्वेयर लेग के हाथ में खेल बैठे, निराश होंगे अपने इस शॉट पर
स्लिप और लेग स्लिप
हल्के हाथों से खेला कवर में चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को और सिंगल चुराया पांचवीं गेंद पर
लेग ब्रेक गेंद, लेग स्टंप की लेंथ गेंद, पीछे जाकर ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन फिर से कनेक्ट नहीं कर पाए, लगातार चौथी डॉट गेंद
इस बार बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला बाहर की लेंंथ गेंद को
स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को पीछे जाकर खेला लांग ऑफ पर
बैक ऑफ लेंथ गेंद स्टंप की, पीछे जाकर डिफेंड किया
ओवर 20 • भारत 166/8
भारत की 2 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी