क्या इंग्लैंड खोज पाएगा भारतीय स्पिनरों का जवाब?
ओस का कितना प्रभाव रहेगा? क्या हाई स्कोरिंग मुक़ाबला देखने को मिलेगा?
शशांक किशोर
27-Jan-2025
बड़ी तस्वीर : निर्भीक भारत का सामना जीत तलाशती इंग्लैंड से?
पांच मैचों की सीरीज़ में इस समय 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम की राजकोट में कोशिश सीरीज़ को अपने नाम करने की होगी तो वहीं दूसरी तरफ़ इंग्लैंड को अगर सीरीज़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
अब तक इस सीरीज़ में भारत ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों क्षेत्रों में इंग्लैंड को पटखनी दी है। हालांकि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी ने प्रभावी प्रदर्शन किया है लेकिन अब तक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को निराश किया है।
हालिया प्रदर्शन
भारत WWWWL (पिछले पांच T20Is, हालिया मैच सबसे पहले)
इंग्लैंड LLLWW
इंग्लैंड LLLWW
चर्चा में : सूर्यकुमार यादव और लियम लिविंगस्टन
सूर्यकुमार यादव का साउथ अफ़्रीका में प्रदर्शन मिला जुला रहा था लेकिन जब उन्होंने तिलक वर्मा के लिए तीसरे और चौथे मैच में नंबर तीन का स्थान छोड़ा तब युवा बल्लेबाज़ ने लगातार दो शतक लगाए। सूर्यकुमार ने तीन पारियों में 21,4 और 1 रन बनाए। राजकोट ही वो मैदान है जहां उन्होंने 2023 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I में अपना पहला शतक लगाया था।
लियम लिविंगस्टन को लेकर यह चर्चा थी कि वह स्पिन अच्छे ढंग से खेलते हैं लेकिन अब तक दोनों मैचों में वह स्पिनर का ही शिकार बने हैं। कोलकाता में वरुण चक्रवर्ती की गेंद ना पढ़ पाने के चलते वह आउट हुए जबकि चेन्नई में वह अक्षर पटेल की गेंद पर पुल करने के प्रयास में कैच आउट हो गए। राजकोट में भी भारत स्पिन चौकड़ी के साथ उतर सकता है ऐसे में लिविंगस्टन को इसकी काट ढूंढनी होगी।
टीम की ख़बरें : दुबे, जुरेल या रमनदीप? क्या शमी वापसी करेंगे?
शिवम दुबे ने इस सीरीज़ में नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद भारतीय दल में शामिल हुए हैं। चेन्नई में ध्रुव जुरेल का इसलिए मौक़ा मिला क्योंकि भारत के पास बल्लेबाज़ के रूप में बेंच पर कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था। ऐसे में संभव है कि जुरेल को दुबे या रमनदीप में से किसी एक के लिए टीम से बाहर जाना पड़े।
दूसरा बड़ा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर है कि राजकोट में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं। मैच की पूर्व संध्या पर भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक से जब पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह निर्णय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार के हाथ में है। हालांकि कोटक ने यह भी कहा कि आगामी मैचों और वनडे मैचों को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट के ज़ेहन में रणनीति है।
भारत (संभावित XI): 1 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 रवि बिश्नोई, 10 अर्शदीप सिंह, 11 वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है और उनके एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंग्लैंड XI: फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2 बेन डकेट, 3 जॉस बटलक (कप्तान), 4 हैरी ब्रूक, 5 लियम लिविंगस्टन, 6 जेमी स्मिथ, 7 जेमी ओवर्टन, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 मार्क वुड, 11 आदिल रशीद
पिच और परिस्थितियां
राजकोट में सिर्फ़ दो तरह की सतह देखने को मिलती है। एक ऐसी जहां जमकर रन बरसते हैं तो वहीं एक ऐसी पिच भी उपयोग में लायी जाती है जहां स्पिनर्स को काफ़ी मदद मिलती है। चूंकि यह एक T20I मैच है ऐसे में यहां बल्लेबाज़ों के अनुकूल पिच होने की संभावना अधिक है। ओस यहां भी टॉस को काफ़ी महत्वपूर्ण बना देगी।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।