चौके के साथ मैच समाप्त करेंगे वरूण, इनसाइड आउट मारा डीप कवर में और सीरीज़ में बनी हुई है इंग्लिश टीम
भारत vs इंग्लैंड, तीसरा T20I at Rajkot, IND vs ENG, Jan 28 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
10.30pm: इंग्लैंड ने जब 171 रन बनाया था तो लगा कि यह मैच और सीरीज भारत आसानी से अपने नाम कर लेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गेंदबाज़ों के सामूहिक और शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड अभी भी सीरीज़ में बना हुआ है।
jitendra : "अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने कुल 31 गंदे खेलकर 21 रन बनाया है। 20-20 क्रिकेट खेल रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट ।साथ ही बिश्नोई की घटिया गेंदबाजी।"
चौथे-पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, कनेक्ट नहीं कर पाए
फुलर गेंद को कवर में खेला
पैड की लेंथ गेंद को मोड़ा ऑन साइड में डीप मिडिविकेट पर
यॉर्कर गेंद को डिफेंड किया
एक और विकेट, इस बार जुरेल गए, स्कूप मारना चाहते थे लेग स्टंप की फुलटॉस गेंद को, कनेक्ट करा नहीं पाए और बायीं ओर जाकर कैच लपका सॉल्ट ने
एक और विकेट, काफी बाहर की फुलर गेंद को लांग ऑन के हाथों में खेल दिया, स्लोअर गेंद थी
jitendra : "आप वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे बालर से बैटिंग करा कर मैच नहीं जीत सकते हैं"
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कट मारना चाहते थे, नहीं कनेक्ट कर पाए
शमी का छक्का, स्लोअर गेंद थी स्टंप की लाइन की, शॉर्ट गेंद को पुलकर दिया डीप मिडविकेट पर
लांग ऑन पर खेला ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को
एक और अतिरिक्त रन, लेग स्टंप की लाइन की लेंथ गेंद पैड पर लगकर ऑन साइड में गई थी
शमी आए हैं और पहली ही गेंद उनको वाइड, लेग स्टंप के बाहर की गेंद
चलिए भारत की आखिरी उम्मीद भी जाती हुई, ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को स्लॉग मारना चाहते थे लांग ऑफ के ऊपर से, लेकिन मिसटाइम और आसान कैच लांग ऑफ पर, बल्ला फेंक दिया हार्दिक ने निराशा से
डीप बैकफुट स्क्वेयर लेग पर मोड़ा, पैड पर लेंथ गेंद
jitendra : "नहीं बनेगा"
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
छक्का मिला है, इस बार फुलर गेंद को लॉफ्टेड ड्राइव मारा और चौका पाया लांग ऑफ के ऊपर से, होल्ड द पोज वाला शॉट
पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा
आर्चर ने इंग्लैंड को वेलकम विकेट दिया है, रनो का दबाव था, रन मारने ही थे, ऑफ स्टंप की लाइन की फुलटॉस गेंद को हटकर मारना चाहते थे कट, लेकिन शॉर्ट थर्ड मुस्तैद था, आसान कैच
पैड पर आई लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर मोड़ा
क्या तीन ओवर में 50 रन बन पाएगा?
चौका मिला है, हटकर मारा लेंथ गेंद को वाइड लांग ऑफ पर चौके के लिए, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी
ओवर 20 • भारत 145/9