मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तिलक वर्मा के पास सुनहरा मौक़ा, बन सकते हैं सबसे युवा नंबर 1 T20I बल्लेबाज़!

हालिया ICC रैंकिंग में आदिल रशीद ने गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है

No. 72 Tilak Varma finished with a sparkling 72 not out, India vs England, 2nd T20I, Chennai, January 25, 2025

तिलक अभी ICC की T20I रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं  •  BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही T20I सीरीज़ के दूसरे और तीसरे T20I में किफ़ायती गेंदबाज़ी करने वाले आदिश रशीद एकबार फिर से T20I में नंबर एक स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं। राजकोट में खेले गए तीसरे T20I में अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ़ 15 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके अलावा उन्होंने दूसरे T20I में भी इसी तरह की गेंदबाज़ी करते हुए अपने स्पेल में सिर्फ़ 14 रन दिए थे और एक विकेट लिया था।
राजकोट में रशीद के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया था। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली जा रही सीरीज़ में वरूण ने अब तक तीन मैचों में 8.50 की अदभुत औसत से 10 विकेट लिए हैं।
उनकी रैंकिंग में उन्हें इस प्रदर्शन का लाभ मिला है और 25 अंकों की बेहतरीन चढ़ाई करते हुए वह पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल भी T20I में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के अक्षर पटेल भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंचे हैं।
वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में तिलक वर्मा अब शीर्ष पायदान के काफ़ी क़रीब हैं। फ़िलहाल नंबर एक पर ट्रैविस हेड हैं, लेकिन उनकी और तिलक के बीच सिर्फ़ 23 अंकों का फासला है। इस सीरीज़ में अभी भी दो मैच बचे हुए हैं, अगर वह इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आसान से शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं। दूसरे T20I के दौरान उन्होंने मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा नवंबर 2024 में उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी चार मैचों में 140 की औसत से 280 रन बनाया था।
अगर T20I में तिलक शीर्ष स्थान हासिल करते हैं तो वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन सकते हैं। इस समय यह रिकॉर्ड बाबर आज़म (23 साल 105 दिन की उम्र में नंबर 1 बनने वाले) के नाम है। वर्मा के पास अभी 832 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनसे ज्यादा रेटिंग सिर्फ़ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल के पास रही है।
अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों में अभिषेक शर्मा ने भी 59 स्थान की छलांग लगाकर 40वां स्थान हासिल किया है, जबकि इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (32वें) और बेन डकेट (68वें) ने भी सुधार किया है।