परिणाम
14वां मैच (D/N), लखनऊ, October 16, 2023, आईसीसी विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 88 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
4/47
adam-zampa
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: श्रीलंका को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत का अपना खाता

लगातार दो हार के बाद आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया को मिल ही गई पहली जीत

Josh Inglis and Marnus Labuschagne steadied the ship in the middle overs, Australia vs Sri Lanka, Men's World Cup 2023, Lucknow, October 16, 2023

जॉश इंग्लस ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक और संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी  •  Associated Press

लखनऊ में सोमवार को खेले गए विश्व कप मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद केवल 209 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्‍य 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ उनके लिए मुख्य नायक रहे। एक समय श्रीलंका ने 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ली थी, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने दोनों ओपनर्स को आउट करके अपनी टीम को वापस आने का मौक़ा दिया। इसके बाद लेग स्पिनर ऐडम जै़म्पा ने अपनी फ़‍िरकी का जादू चलाया और श्रीलंका के बल्लेबाज़ों का तू चल मैं आया शुरु हो गया। जै़म्पा ने चार विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने भी दो विकेट अपने नाम किया। इतनी बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के बाद 84 रनों के अंदर श्रीलंका को समेटना ऑस्ट्रेलिया के लिए अद्भुत वापसी थी। शुरुआत में ही दो बड़े विकेट गंवाने के बाद मार्श ने जिस अंदाज़ में अर्धशतक लगाया वह भी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफ़ी अहम रहा। जहां श्रीलंका के गेंदबाज़ दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे वहीं मार्श ने लगातार आक्रमण जारी रखा था।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट जै़म्पा के स्पेल को माना जा सकता है क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम विकेट हासिल किए। कमिंस ने वापस आकर दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसके बाद अन्य गेंदबाज़ों को वापसी का मौक़ा दिया। जै़म्पा ने इस मौके़ को दोनों हाथों से लपका और कुसल मेंडिस के विकेट के साथ अपना विकेटों का ख़ाता खोला। इसके बाद उन्होंने सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ना और महीश थीक्षणा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जै़म्पा ने मेंडिस और समराविक्रमा के रूप में श्रीलंका के दो ऐसे बल्लेबाज़ों का विकेट लिया जो इस टूर्नामेंट में उनके सबसे अच्छे बल्लेबाज़ रहे हैं।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में अपना ख़ाता खोल लिया है। श्रीलंका को लगातार तीसरी हार मिली है और अब उनके लिए सेमीफ़ाइनल की राह बेहद कठिन हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही अपने रन-रेट को भी थोड़ा सुधारा है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
100%50%100%श्रीलंका पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 36 • ऑस्ट्रेलिया 215/5

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 88 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>