बॉल ट्रैकिंग तकनीक से निराश डेविड वॉर्नर ने की बड़े बदलावों की मांग
श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में वॉर्नर को पगबाधा आउट दिया गया था, जिससे वह काफ़ी निराश थे
डेविड वॉर्नर ने अंपायरों के फ़ैसले के आंकड़ो को भी बड़े स्क्रीन पर दिखाए जाने की मांग की है • AFP/Getty Images
मेरे पास कभी भी हॉक-आई नहीं आई और उसने हमें नहीं समझाया कि तकनीक वास्तव में कैसे काम करती है; यह सिर्फ़ टीवी के लिए है। अगर वे आकर हमें समझा सकें कि यह कैसे काम करती है, तो हम बेहतर तरीक़े से इसके बारे में सोच सकते हैं।वॉर्नर
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo एसोसिएट एडिटर हैं