मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ट्रैविस हेड जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ सकते हैं

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ़्रीका दौरे के दौरान हेड को हाथ में चोट लगी थी

Travis Head bashed 64 off 36 with nine fours and three sixes, South Africa vs Australia, 2nd ODI, Bloemfontein, September 9, 2023

हेड चोटिल होने के कारण अभी तक विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाए हैं  •  Gallo Images/Getty Images

ट्रैविस हेड चोट से वापसी करते हुए, एक बार फिर से नेट्स में अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं। आपको बता दें कि विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे सीरीज़ के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। उम्मीद है कि वह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
हाथ में फ़्रैक्चर होने के कारण हेड के हाथों में जो स्पलिंट लगा था, पिछले हफ़्ते उसे हटा दिया गया है और वह एकबार फिर से नेट्स में वापस लौट आए हैं। हालांकि अभी उन्होंने सिर्फ़ थ्रो डाउन का सामना किया है।
ऐसा प्रतीत होता है कि हेड की वापसी 25 अक्तूबर को नीदरलैंड्स के मैच में होगी, हालांकि अभी भी काफ़ी चीज़ें तय होना बाक़ी है।
हेड ने cricket.com.au से कहा, "चोट हमारी उम्मीद से ज़्यादा तेज़ी से ठीक हो रही है। हमें बताया गया था कि स्पलिंट के प्रयोग से कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा।"
"अगर उस प्लान के साथ चला जाये तो नीदरलैंड्स का मैच छह सप्ताह से भी कम समय में है। उस मैच में वापसी करना थोड़ा मुश्किल और आक्रामक कदम है। इसी कारण से मुझे हर तरह से तैयार रहना होगा, ताकि मैं उस मैच में वापसी कर सकूं। "
हेड ने आगे कहा , " हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में किस गति से रिकवरी होती है और फिर उसी अनुसार फ़ैसला लिया जाएगा। मैं टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं।"
हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, इस बात का पता तब ही चल गया था, जब चयनकर्ताओं ने चोटिल हेड को अपने विश्व कप दल में रखा था और शुरुआती चरण में टीम के पास चयन के लिए केवल 14 खिलाड़ी हैं।
हेड हालिया समय में a शानदार फ़ॉर्म में रहे हैं। 2022 के बाद वनडे में उन्होंने 60.84 की औसत और 119.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फ़िंच ने कहा है कि हालिया प्रदर्शनों को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेड की कमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है।
फ़िंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से कहा, " ऐसा नहीं है कि अगर हेड टीम वापसी करते हैं तो सिर्फ़ रन ही बनाएंगे। अगर वह टीम में आते हैं तो विपक्षी टीम पर काफ़ी दबाव आएगा , क्योंकि उन्हें पता है कि हेड उन पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विपक्षी टीम थोड़ा रक्षात्मक रवैया अपना सकती है। "
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से अभी तक किसी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है और अपने पहले दो मैचों में उनकी टीम 199 और 177 रन पर आउट हो गई है।
हेड ने कहा, ''अभी भी कुछ बाधाएं हैं जिन्हें हमें दूर करने की ज़रूरत है और अंतिम निर्णय लेने से पहले मेरी ओर से और टीम के दृष्टिकोण से सब कुछ ठीक होना ज़रूरी है।''