पीठ की जकड़न से उबरकर कैसे ऐडम ज़ैम्पा ने की फ़ॉर्म में वापसी
ज़ैम्पा ने चार विकेट लिए और श्रीलंका के मध्य क्रम की कमर ही तोड़ दी
दया सागर
17-Oct-2023
भारत आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ऐडम ज़ैम्पा का फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं था। विश्व कप से ठीक पहले भारत के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ में उन्होंने दो पारियों में सिर्फ़ तीन विकेट लिए, जबकि उनका इकॉनमी रेट 6 से ऊपर का रहा। इसके बाद उन्होंने भारत और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विश्व कप के शुरुआती मैचों में लगभग 7 की इकॉनमी से रन दिए और उन्हें सिर्फ़ एक ही विकेट हासिल हुआ।
यह उस गेंदबाज़ के लिए निराशाजनक प्रदर्शन है, जिसके ऊपर विश्व कप में टीम की स्पिन गेंदबाज़ी की अगुवाई करने की ज़िम्मेदारी हो और जिसने 2022 से 23 वनडे मैचों में लगभग हर मैचों में औसतन दो विकेट लेते हुए सिर्फ़ 5.66 की इकॉनमी से 46 विकेट लिए हो। इस दौरान ज़ैम्पा ने पांच बार 4-विकेट हॉल के आंकड़े को भी छुआ था।
संबंधित
विश्व कप से बाहर हुए श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका
ट्रैविस हेड जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ सकते हैं
पैट कमिंस: हमें विकेट पढ़ने में कठिनाई हो रही है
थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: श्रीलंका को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत का अपना खाता
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, लेकिन यह 'ऑस्ट्रेलियाई दबदबे' वाली जीत नहीं थी
सोमवार का दिन भी ज़ैम्पा के लिए कुछ ऐसा ही था, जब उन्होंने 2022 से छठी बार और करियर में कुल नौवीं बार 4-विकेट हॉल के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाज़ी में एक मेडेन करते हुए 47 रन देकर चार विकेट हासिल किए। हालांकि ज़ैम्पा के लिए इस मैच की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। पथुम निसंका ने उनके पहले ही गेंद पर पुल मार कर चौके के साथ उनका स्वागत किया, इसके बाद कवर ड्राइव पर चौका प्राप्त कर पहले ओवर को महंगा बनाया। अगले ओवर में फिर से ज़ैम्पा को एक बाउंड्री लगी और तीन ओवर के स्पेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को उन्हें हटाना पड़ा।
इसके बाद ज़ैम्पा 28वें ओवर में आक्रमण पर आए। उस समय श्रीलंका की सलामी जोड़ी शतकीय साझेदारी करके पवेलियन में वापस लौट चुकी थी। इस ओवर की शुरुआत में भी ज़ैम्पा को एक बाउंड्री लगी, लेकिन ओवर के अंतिम गेंद पर उन्होंने फ़ॉर्म में चल रहे विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस को पवेलियन भेज दिया। यह ज़ैम्पा के जादुई स्पेल की शुरुआत थी।
अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर ज़ैम्पा ने एक और फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ सदीरा समराविक्रमा को आउट किया। वह ज़ैम्पा की सीधी रहती स्लाइडर गेंद को पढ़ नहीं पाए और लेग स्टंप के सामने पकड़े गए। दो लेग ब्रेक गेंदों के बाद ज़ैम्पा को अपनी गुगली गेंदों का जलवा दिखाना था, जिसके लिए वह सबसे अधिक जाने जाते हैं। तब तक दूसरे छोर से भी विकेट गिरने लगे थे और श्रीलंकाई कोलैप्स की शुरुआत हो चुकी थी।
ज़ैम्पा के तीसरे स्पेल की शुरुआत भी विकेट के साथ हुई। पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद उन्होंने चमिका करूणारत्ना को अपनी गुगली गेंद से विकेट के सामने फंसाया और फिर अगले ओवर में महीश थीक्षणा भी ज़ैम्पा की गुगली पर पगबाधा आउट थे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ज़ैम्पा ने कहा, "इस मैच से पहले मेरी पीठ में जकड़न थी और मैं अच्छा नहीं महसूस कर रहा था। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं था, लेकिन मेरी चाह थी कि मैं विकेट निकालूं। मैच से एक दिन पहले शाम को मैंने एक-दो जिम सेशन किए थे और इस मैच से पहले मुझे फ़िटनेस टेस्ट भी पास करना पड़ा। मुझे लय प्राप्त करने में भी समय लगा, लेकिन एक बार जब मुझे एक-दो विकेट मिले तो फिर मैं अपने ज़ोन में आ गया।"
ख़राब फ़ॉर्म और आलोचना के बारे में पूछे जाने पर ज़ैम्पा ने कहा, "मैं आलोचनाओं पर अधिक ध्यान नहीं देता, लेकिन ख़ुद का मूल्यांकन करने पर विश्वास करता हूं। मैंने अपने पिछले दो मैचों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और मुझे लगा कि मैं ख़ासकर पिछले मैच में अंतर पैदा कर सकता था। मैं हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता हूं और इस दौरान मेरे आंकड़े क्या होते हैं, इसकी परवाह नहीं करता। मेरा लक्ष्य होता है कि कैसे मैं विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकता हूं।"
गुगली के बारे में पूछे जाने पर ज़ैम्पा ने कहा, "यह मेरे विकेट लेने का हथियार है, ख़ासकर जब पुछल्ले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर रहें। अगर ऐसा लगता है कि मैं लय में नहीं हूं तो सबसे पहले गुगली को ही अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल करता हूं। इसके अलावा स्लाइडर भी मेरे एक हथियार के रूप में है। अगर ये दोनों गेंदें सही लेंथ पर पड़ती हैं तो मुझे गेंदबाज़ी करने में और आत्मविश्वास आ जाता है।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95