मैच (11)
आईपीएल (2)
BAN v IND (W) (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
IRE vs PAK (1)
परिणाम
19वां मैच, लखनऊ, October 21, 2023, आईसीसी विश्व कप

श्रीलंका की 5 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
91* (107)
sadeera-samarawickrama
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, नीदरलैंड्स
aryan-dutt
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: बेहतरीन खेल के बावजूद श्रीलंका के ख़िलाफ़ उलटफेर नहीं कर सकी नीदरलैंड्स

समराविक्रमा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई

Sadeera Samarawickrama played a responsible innings, Netherlands vs Sri Lanka, World Cup, Lucknow, October 21, 2023

समराविक्रमा ने खेली संयम और जिम्मेदारी वाली पारी  •  AFP/Getty Images

लखनऊ में खेले गए विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हरा दिया है। यह वर्तमान टूर्नामेंट में श्रीलंका की पहली जीत है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड्स ने 262 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
नीदरलैंड्स के लिए साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (70) और लोगन वैन बीक (59) ने सातवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की थी। यही वजह है कि नीदरलैंड्स 91/6 के स्कोर से उबरकर एक अच्छे स्कोर तक पहुंची थी। श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे कसुन रजिता ने नीदरलैंड्स के पहले तीन विकेट चटकाए थे। कुल मिलाकर उन्होंने चार विकेट लिए। दिलशान मदुशंका ने भी चार विकेट अपने नाम किए। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका को शुरुआती झटका लगा था जिसके बाद पथुम निसंका (54) ने अच्छी पारी खेली। सदीरा समराविक्रमा (91*) ने नाबाद रहते हुए एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
नीदरलैंड्स की बात करें तो 91 के स्कोर छह विकेट गंवाने के बाद सातवें विकेट की साझेदारी उनके लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट थी क्योंकि इसी ने उन्हें मैच में लड़ाई करने का मौका दिया। श्रीलंका की बात करें तो चरिथ असलंका और समराविक्रमा के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 77 रनों की साझेदारी ने टर्निंग प्वाइंट का काम किया। इस साझेदारी से पहले श्रीलंका ने 104 के स्कोर तीसरा विकेट गंवा दिया था और नीदरलैंड्स की टीम दबदबा बनाने की कोशिश में थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
श्रीलंका ने जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। अब सभी टीमों के नाम कम के कम एक जीत दर्ज हो चुकी है। नीदरलैंड्स को तीसरी हार झेलनी पड़ी है। पहली जीत के साथ श्रीलंका एक स्थान उठते हुए अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ गई है तो वहीं नीदरलैंड्स आठवें स्थान पर है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 100%
नीदरलैंड्सश्रीलंका
100%50%100%नीदरलैंड्स पारीश्रीलंका पारी

ओवर 49 • श्रीलंका 263/5

श्रीलंका की 5 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>