यह रिश्ता क्या कहलाता है : नीदरलैंड्स दल के सदस्यों का क्या है साउथ अफ़्रीका से कनेक्शन?
नीदरलैंड्स के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ना सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका में जन्मे हैं बल्कि वहां काफ़ी क्रिकेट भी खेले हैं
नवनीत झा
20-Oct-2023
रुलाफ़ वैन डर मर्व खेल चुके हैं साउथ अफ़्रीका के लिए 13 वनडे और 13 टी-20 मैच • ICC/Getty Images
धर्मशाला में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ़्रीका को एक साल के भीतर दूसरा सदमा देकर विश्व कप को पूरी तरह से खोल दिया। साउथ अफ़्रीका की हार ने अन्य टीमों के लिए वापसी की राह थोड़ी आसान कर दी। हालांकि जिस नीदरलैंड्स से साउथ अफ़्रीका को करारी हार मिली उस नीदरलैंड्स के दल में कई ऐसे सदस्य हैं जिनका नाता साउथ अफ़्रीका से है।
कॉलिन ऐकरमैन
कॉलिन ऐकरमैन इंग्लैंड में लेस्टेशायर के लिए खेल चुके हैं। वह साउथ अफ़्रीका में घरेलू स्तर पर वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं, जहां वह लीडिंग रन स्कोरर में से एक रहे थे। ऐकरमैन ने 2019 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू किया था। वह 2022 में टी20 विश्व कप से साउथ अफ़्रीका को बाहर करने वाली नीदरलैंड्स की टीम का भी हिस्सा रहे थे।
वेस्ली बरेसी
साउथ अफ़्रीका के जोहांसबर्ग में जन्मे वेस्ली बरेसी ने अंडर 15 और अंडर 19 स्तर का क्रिकेट साउथ अफ़्रीका में खेला था। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू भी सुपर स्पोर्ट पार्क में किया था। ऐकरमैन की तरह ही उन्होंने इंग्लैंड का रुख़ किया और अंततः उन्होंने 2009 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू किया। बरेसी मौजूदा नीदरलैंड्स के दल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2011 का विश्व कप भी खेला था।
साइब्रैंड एंग्लब्रेख्त
साइब्रैंड एंग्लब्रेख्त ने सबसे पहले 2008 के अंडर 19 विश्व कप में सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने एक डाइविंग कैच पकड़ा था। तब उनकी तुलना जॉन्टी रोड्स से की जाने लगी थी।एंग्लब्रेख्त ने साउथ अफ़्रीका में सेकंड टियर की घरेलू क्रिकेट भी खेली। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। 2021 में उन्होंने एक इन्वेस्टमेंट कम्पनी में नौकरी करने के लिए नीदरलैंड्स का रुख़ किया। दो वर्ष बाद नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रायन कुक की नज़र उनके ऊपर पड़ी और वह अब इस विश्व कप का हिस्सा हैं।
रायन क्लाइन
रायन क्लाइन साउथ अफ़्रीका के केपटाउन के रहने वाले हैं। वह साउथ अफ़्रीका में शुरुआती क्रिकेट खेलने के बाद नीदरलैंड्स में अपना समय व्यतीत कर रहे थे। इस दौरान 2021 में वह नीदरलैंड्स ए का हिस्सा बने थे।
रुलॉफ़ वैन डर मर्व
रुलॉफ़ वैन डर मर्व ने 2009 से लेकर 2010 तक साउथ अफ़्रीका के लिए 13 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे। वैन डर मर्व नीदरलैंड्स के लिए पांच वनडे और 59 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक निर्णायक कैच पकड़ा था, जिसके चलते साउथ अफ़्रीका को ग्रुप स्टेज पर ही टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ गया था।
रायन कुक
नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रायन कुक के पिता साउथ अफ़्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि ख़ुद कुक ने बतौर कोच ही अपना सफ़र तय किया है। वह आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा हैं जबकि इसी साल मार्च में उन्होंने नीदरलैंड्स के मुख्य कोच का पदभार संभाला था। जिसके बाद नीदरलैंड्स ने विश्व कप क्वालीफ़ायर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।