आंकड़े : लोगन वैन बीक के सुपर ओवर में विश्व रिकॉर्ड 30 रन, टाई मैच में भी बने 748 रन
वेस्टइंडीज़-नीदरलैंड्स टाई मैच में बने कई अनोखे रिकॉर्ड
संपत बंडारूपल्ली
27-Jun-2023
जीत के बाद नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों की भावनाएं उफ़ान पर थीं • ICC via Getty Images
374 - वेस्टइंडीज़ और नीदरलैंड्स के बीच हुए मैच में दोनों टीमों ने 374 रन बनाए। यह किसी भी टाई वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 340 रन था, जब नेपियर में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2008 में यह स्कोर बनाया था। यह ना सिर्फ़ वनडे बल्कि लिस्ट ए में भी टाई मैच के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच था, जब दोनों टीमों ने 2010 में 343 रन बनाए थे।
3 - अगर नीदरलैंड्स ने लक्ष्य की प्राप्ति कर ली होती तो यह 2006 के ऐतिहासिक साउथ अफ़्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच (लक्ष्य 435) के बाद दूसरा सर्वाधिक चेज़ होता।
एन अनिल तेजा ने नीदरलैंड्स के लिए सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया•ICC via Getty Images
30 - लोगन वैन बीक ने सुपर ओवर में 30 रन बनाए, जो कि सुपर ओवर में सर्वाधिक रन का अब रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के नाम था, जब उन्होंने 2008 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 25 रन बनाए थे।
63 - निकोलस पूरन ने शतक पूरा करने के लिए 63 गेंदें लीं। यह वेस्टइंडीज़ के लिए तीसरा सबसे तेज़ वनडे शतक है। ब्रायन लारा के नाम 45 और क्रिस गेल के नाम 55 गेंदों में वनडे शतक दर्ज है।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैट्स टीम के सदस्य हैं