बड़ी तस्वीर
कुछ हफ़्तों में ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें ऐशेज़ सीरीज़ पर होंगी, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट और विश्व कप के सबसे अहम मुक़ाबले में भिड़ना है। दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप में दो में से दो जीत दर्ज की हैं और तीसरा मैच जीतकर वे सेमीफ़ाइनल की ओर एक कदम और बढ़ाना चाहेंगी।
यह विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे कठिन मुक़ाबला हो सकता है। वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने आसान जीत दर्ज की थी। श्रीलंका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी विभागों में बेहतरीन खेल दिखाया और 150 से अधिक के लक्ष्य का पीछा किया।
दोनों टीमें 2010 टी20 विश्व कप फ़ाइनल के बाद टी20 विश्व कप मैचों में एक दूसरे से कभी नहीं भिड़ी हैं। उस मैच में खेले खिलाड़ियों में से अभी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ओएन मॉर्गन ही खेल रहे हैं। तब स्मिथ विशेषज्ञ गेंदबाज़ हुआ करते थे और आठ नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे।
हालिया फ़ॉर्म
ऑस्ट्रेलिया - जीत, जीत, हार, जीत, हार
इंग्लैंड - जीत, जीत, जीत, जीत, हार
चर्चा में
ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में चार विशेषज्ञ गेंदबाज़ और एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ जाने का फ़ैसला किया है, जो कि अब तक सही साबित हुआ है। वह इस रणनीति को आगे के मैचों में भी जारी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि ऐश्टन एगार को अभी भी बाहर बैठना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही दोनों मैचों में जीत दर्ज की लेकिन देखा गया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को वनिंदु हसरंगा, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने बांधे रखा, उन्हें खुल के खेलने नहीं दिया। इंग्लैंड के पास मोईन अली और राशिद ख़ान जैसे विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स हैं। इन दोनों पर इंग्लैंड को जीत दिलाने का काफ़ी अधिक दारोमदार होगा।
टीम न्यूज़
ऐसा लग रहा है कि मैक्सवेल और स्टॉयनिस के श्रीलंका के ख़िलाफ़ महंगे साबित होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया फिर से सिर्फ़ चार विशेषज्ञ गेंदबाज़ों के साथ ही उतरेगा। हालांकि ऐश्टन एगार अब भी एक विकल्प हैं। अगर वह टीम में आते हैं तो मिचेल मार्श को शायद बाहर बैठना पड़े, जो कि इस टूर्नामेंट से पहले अपने ड्रीम फ़ॉर्म में थे। हालांकि इसकी संभावना न्यूनतम है।
ऑस्ट्रेलिया (संभावित) 1. डेविड वॉर्नर 2. ऐरन फ़िंच (कप्तान) 3. मिचेल मार्श 4. स्टीव स्मिथ 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. मार्कस स्टॉयनिस 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8. पैट कमिंस 9. मिचेल स्टार्क 10. ऐडम ज़ैम्पा 11. जॉश हेज़लवुड
मार्क वुड और टॉम करन क्रमशः एड़ी और घुटने के चोट के कारण जूझ रहे हैं। लेकिन फ़ॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम शायद ही टीम में बदलाव करे।
इंग्लैंड (संभावित) 1. जेसन रॉय 2. जॉस बटलर (विकेटकीपर) 3. डाविड मलान 4. जॉनी बेयरस्टो 5. ओएन मॉर्गन 6. लियम लिविंगस्टन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स, 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल रशीद 11. टिमाल मिल्स
पिच और परिस्थितियां
टॉस जीतो, मैच जीतो? यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान लग रहा है। एक तरफ की स्क्वायर बॉउंड्री छोटी है, जिसका बल्लेबाज़ फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
महत्वपूर्ण आंकड़े
उम्र की बात की जाए तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप की दो सबसे उम्रदराज टीमें हैं। टॉम करन (26 साल) दोनों टीमों में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
स्टॉयनिस का क्रिस जॉर्डन के ख़िलाफ़ शानदार रिकॉर्ड रहा है। स्टॉयनिस ने जॉर्डन के ख़िलाफ़ बिना आउट हुए 36 गेंदों में 87 रन बनाए हैं।
मोईन अली ने अब तक दोनों मैचों में पॉवरप्ले में तीन ओवर किए हैं। फ़िंच के सामने उन्हें शायद अपना कोटा कम करना चाहिए क्योंकि ऑफ़ स्पिनर के ख़िलाफ़ फ़िंच का स्ट्राइक रेट लगभग 188 है।
किसने क्या कहा?
"हम इस मुक़ाबले के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ सालों में इंग्लिश टीम ने सफेद गेंद की क्रिकेट से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह एक दिलचस्प मुक़ाबला होगा।" - ऐरन फ़िंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया
"अगर घुटने टेकने से लोग नस्लवाद के प्रति जागरूक होते हैं, उन्हें कुछ शिक्षा मिलती है तो हम इसे ज़रूर जारी रखेंगे।" - क्रिस जॉर्डन, तेज़ गेंदबाज़, इंग्लैंड
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी ए़डिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है