मैच (7)
आईपीएल (2)
RHF Trophy (4)
BAN v IND (W) (1)
परिणाम
22वां मैच, ग्रुप 1, दुबई, October 28, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
2/12
adam-zampa
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
wanindu-hasaranga
रिपोर्ट

वॉर्नर का लौटा फ़ॉर्म, ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत

ज़ैम्पा और स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका 154/8 रन ही बना सकी

David Warner raises his half-century, Australia vs Sri Lanka, 2021 Men's T20 World Cup, Dubai, October 28, 2021

अर्धशतक लगाने के बाद उत्साह से लबरेज़ डेविड वॉर्नर  •  AFP via Getty Images

ऑस्ट्रेलिया 155-3 (वॉर्नर 65, फ़िंच 37, हसरंगा 2-22) ने श्रीलंका 154-6 (परेरा 35, ज़ैम्पा 2-12) को सात विकेट से दी मात/i>
डेविड वॉर्नर की फ़ॉर्म में वापसी ने गुरुवार को टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुक़ाबले में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त देने में अहम किरदार निभाया। श्रीलंका की लगातार चार जीतों के बाद ये पहली हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अब दो मैचों में दो जीत हासिल कर चुका है।
इस प्रतियोगिता में श्रीलंकाई गेंदबाज़ी आक्रमण अब तक शानदार रहा था, इस मुक़ाबले में ऐरन फ़िंच और वॉर्नर की आतिशी सलामी साझेदारी ने उन्हें साधारण आक्रमण बना डाला। हालांकि फ़िंच और ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर लगातार दो ओवर में दो झटका लगने के बाद एक बार ऐसा लगा था कि कहीं ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा न जाए। लेकिन वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच हुई साझेदारी ने श्रीलंका के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

ज़ैम्पा और स्टार्क का जलवा

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले चरिथ असलंका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को धमाकेदार जीत दिला दी थी। इस साझेदारी को असलंका के विकेट के तौर पर 10वें ओवर में ऐडम ज़ैम्पा ने तोड़ा। अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने तेज़ यॉर्कर के साथ परेरा की पारी पर भी विराम लगा दिया था। इसके बाद ज़ैम्पा ने अविष्का फ़र्नांडो को पवेलियन की राह दिखाई तो स्टार्क ने वनिंदु हसरंगा को अपना दूसरा शिकार बनाया। 17 गेंदों के अंदर 16 रन बनाते हुए श्रीलंका के चार विकेट गिर गए थे और यहां से ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह मैच में वापस आ चुका था। 20 ओवर में श्रीलंका 154/8 रन ही बना सका।

ओपनर्स का लौटा फ़ॉर्म

फ़िंच और वॉर्नर का हालिया फ़ॉर्म ख़राब होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस जोड़ी पर से अपना भरोसा नहीं खोया, और इसपर खरे उतरते हुए ये सलामी जोड़ी पावरप्ले में 63 रन जोड़ चुकी थी। हालांकि इसके बाद फ़िंच 37 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर प्लेडाउन हो गए। और जल्दी ही मैक्सवेल को भी हसरंगा ने अपना दूसरा शिकार बना लिया था, लेकिन तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करते हुए वॉर्नर और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। वॉर्नर 42 गेंदों पर 65 रन बनाकर दसून शनका की गेंद पर आउट हुए लेकिन इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस और स्मिथ ने टीम को 17 ओवर में ही जीत की मंज़िल तक पहुंचा दिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, दो मैचों में ही दो जीत के साथ इंग्लैंड नंबर-1 है क्योंकि उनकी नेटरनरेट ऑस्ट्रेलिया से आगे है।

एलन गार्डनर (@alanroderick) ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
100%50%100%श्रीलंका पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 17 • ऑस्ट्रेलिया 155/3

ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप