मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, 22वां मैच, ग्रुप 1 at Dubai, टी20 विश्व कप, Oct 28 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
22वां मैच, ग्रुप 1, दुबई, October 28, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
2/12
adam-zampa
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
wanindu-hasaranga
नई
ऑस्ट्रेलिया
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 1715 रन
ऑस्ट्रेलिया: 155/3CRR: 9.11 
मार्कस स्टॉयनिस16 (7b 2x4 1x6)
स्टीव स्मिथ28 (26b 1x4)
लाहिरू कुमारा 3-0-48-0
चमिका करुणारत्ना 2-0-19-0

आज के मैच में अब हमें दिजिए विदा। कल फिर मिलते हैं डबल हेडल मुक़ाबले के साथ। शुभ रात्रि!

ऐरन फ़िंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया : यह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन था। उन्होंने अच्छी शरुआत की थी लेकिन लेकिन ज़ैम्पा और फिर स्टार्क ने मैच में हमारी वापसी करा दी। यह वास्तव में अच्छा विकेट था और यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा था। हमें पता था कि हमें शुरुआत में ही तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मौका लेना होगा, क्योंकि बाद में स्पिनर्स आएंगे। आज रात ज़ैम्पा शानदार थे। उन्हें बड़े विकेट मिले। यह उनका विश्व स्तरीय प्रदर्शन था।

दसून शनका, कप्तान, श्रीलंका : हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। हम बीच के ओवरों में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे। यह गंभीर और विचार करने वाली बात है। इससे पहले वाले मैच में असलंका हमको पारी के अंत तक लग गए थे। सेट बल्लेबाज़ों को पारी ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। हम 25 से 30 रन कम रह गए। हमें पता है कि वॉर्नर और फ़िंच विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ हैं। हमें अच्छी गेंदबाज़ी कर उन्हें पॉवर प्ले में रोकना था लेकिन हम ऐसा कर नहीं सके। आगे आने वाले मैचों में हम इन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

चार ओवर में सिर्फ़ 12 रन देकर दो विकेट लेने वाले ऐडम ज़ैम्पा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है। उन्होंने कहा, "दूसरी पारी की तुलना में यह पिच पहली पारी के दौरान पिच काफ़ी धीमी थी और स्पिन भी कर रही थी। दूसरी पारी के दौरान ओस और नमी का प्रभाव भी रहा, जिससे श्रीलंकाई धीमें गेंदबाज़ों को स्पिन करने में दिक्कत हुई। मैं पॉवर प्ले और डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी कर सकता हूं। लेकिन टीम के पास तीन विश्व स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ और मैक्सवेल हैं, तो मेरी ज़िम्मेदारी मध्य के ओवरों में है, जहां मैं विकेट लूं और रन भी आसानी से ना बनाने दूं। वॉर्नर और फ़िंच को बीच में खेलते देखना सुखद था। उनके ऊपर मीडिया के द्वारा बनाया गया दबाव था लेकिन आज उन्होंने इसे ख़त्म कर दिया।"

9.15pm श्रीलंका ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की थी जब असलंका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ 63 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने वापसी की और श्रीलंका को 150 के आस-पास रोका। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान फ़िंच और वॉर्नर की फ़ॉर्म में वापसी सबसे सुखद बात रही, जिन्होंने सिर्फ 7 ओवर में 70 रन जोड़ जीत की नींव तैयार कर दी। इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने अपनी भूमिका निभाते हुए पारी को एंकर करते हुए टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए यह मैच बेहद ही निराशाजनक रहा। जहां बल्लेबाज़ बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके, वहीं गेंदबाज़ों ने भी साधारण गेंदबाज़ी की। रही-सही कसर ख़राब फ़ील्डिंग कर फील्डर्स ने पूरी कर दी।

16.6
4
कुमारा, स्टॉयनिस को, चार रन

चौका लगाकर जीत दिला दी है स्टॉयनिस ने ऑस्ट्रेलिया को, तीन ओवर पहले सात विकेट से यह मुक़ाबला जीता है ऑस्ट्रेलिया ने और नेट रन रेट भी बढ़ाया, ऑफ स्टंप के बाहर फिर से यॉर्कर करने के प्रयास में ओवरपिच हुई गेंद, ड्राइव कर दिया मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच गैप में, दो मैच में दूसरी बेहतरीन जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए

16.5
1
कुमारा, स्मिथ को, 1 रन

इस बार ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद, हटकर खेला डीप कवर में

16.4
1
कुमारा, स्टॉयनिस को, 1 रन

इस बार स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल किया लांग ऑन पर

16.3
6
कुमारा, स्टॉयनिस को, छह रन

खड़े-खड़े फ्लैट छक्का स्टॉयनिस का, यॉर्कर की प्रयास में पैरों पर ओवरपिच दे बैठे और उसका पूरा फायदा उठाया, गेंद को खोद कर स्लॉग कर दिया लांग ऑन के ऊपर से

16.2
कुमारा, स्टॉयनिस को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद, बैकफुट से पंच किया लेकिन शॉर्ट कवर के पास सीधे

16.1
3
कुमारा, स्मिथ को, 3 रन

यॉर्कर के प्रयास में ऑफ साइड के बाहर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर, डीप प्वाइंट का फील्डर आकर जब तक फील्ड करता तब तक तीन रन

ओवर समाप्त 1610 रन
ऑस्ट्रेलिया: 140/3CRR: 8.75 RRR: 3.75 • 24b में 15 रन की ज़रूरत
स्टीव स्मिथ24 (24b 1x4)
मार्कस स्टॉयनिस5 (3b 1x4)
चमिका करुणारत्ना 2-0-19-0
दसून शानका 1-0-6-1
15.6
1
सी करुणारत्ना, स्मिथ को, 1 रन

इस बार बल्ले का मुंह खोल खेला शॉर्ट थर्डमैन के बायीं ओर और सिंगल के लिए दौड़ पड़े, वहां से स्ट्राइक एंड पर थ्रो तब तक पहुंच चुके थे दूसरे छोर के बल्लेबाज़, बाहर की गुड लेंथ गेंद

15.5
2
सी करुणारत्ना, स्मिथ को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को डीप कवर के दायीं ओर खेल दो रन लिया

15.5
1w
सी करुणारत्ना, स्मिथ को, 1 वाइड

बॉउंसर के प्रयास में काफी अधिक शॉर्ट गेंद, जाने दिया कीपर के लिए, वाइड

15.4
1
सी करुणारत्ना, स्टॉयनिस को, 1 रन

बाहर की फुलर गेंद को टहलाया मिड ऑफ के बायीं ओर

15.3
4
सी करुणारत्ना, स्टॉयनिस को, चार रन

फिर से स्लोअर गेंद थी, इस बार गैप निकाला, मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच में चार रन के लिए, शॉर्ट स्लोअर गेंद पांचवे स्टंप पर

15.2
सी करुणारत्ना, स्टॉयनिस को, कोई रन नहीं

स्लोअर गेंद, उंगलिया फेरी थी, सीधी आई गुड लेंथ से ऑफ स्टंप पर, नए बल्लेबाज़ स्टॉयनिस ने भी सम्मान दिया सीधे बल्ले से वापस बोलर की ओर खेलकर

15.1
1
सी करुणारत्ना, स्मिथ को, 1 रन

पैरों पर खराब गुड लेंथ गेंद, कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर

ओवर समाप्त 156 रन • 1 विकेट
ऑस्ट्रेलिया: 130/3CRR: 8.66 RRR: 5.00 • 30b में 25 रन की ज़रूरत
स्टीव स्मिथ20 (21b 1x4)
दसून शानका 1-0-6-1
दुश्मांता चमीरा 3-0-33-0
14.6
W
शानका, वॉर्नर को, आउट

इनसाइड आउट खेलने का प्रयास था लेकिन काफी देर गेंद हवा में थी, इतनी देर में लांग ऑफ के फील्डर अपनी दायीं ओर दौड़े और फिर स्लाइड लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका, वॉर्नर की बेहतरीन पारी का अंत, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद थी, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर बॉउंड्री मारना चाहते थे

डेविड वॉर्नर c राजापक्षा b दसून 65 (42b 10x4 0x6 69m) SR: 154.76
14.6
1w
शानका, वॉर्नर को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप से बाहर स्लोअर बॉउंसर, वॉर्नर ने फिर से जाने दिया कीपर के लिए, इस बार अंपायर ने वाइड करार दिया

14.5
शानका, वॉर्नर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में बॉउंसर का प्रयास, शॉर्ट गेंद, जाने दिया कीपर के लिए वॉर्नर ने

14.4
1
शानका, स्मिथ को, 1 रन

इस बार लांग ऑन पर खेला हल्के हाथों से पैड्स पर आती लेंथ गेंद को

14.3
2
शानका, स्मिथ को, 2 रन

अंदरूनी किनारा, बहुत ही धीमी गति से मिड ऑन और मिड विकेट में गई, जब तक डीप के फील्डर आते तब तक दो तेज़ रन लिया, बाहर की गुड लेंथ गेंद को धकेलना चाहते थे कवर की ओर

14.2
1
शानका, वॉर्नर को, 1 रन

बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला थर्डमैन पर सिंगल के लिए

14.1
1
शानका, स्मिथ को, 1 रन

पैरों पर लेंथ गेंद को मिडविकेट की ओर हल्के हाथ से धकेल सिंगल लिया, गेंदबाज़ ने दौड़कर फील्ड किया क्योंकि लेग साइड में सभी फील्डर डीप में

इस मैच से पहले वॉर्नर की फ़ॉर्म पर लगातार सवाल उठा रहे थे, वॉर्नर भी वापसी के लिए कंक्रीट की पिचों पर अभ्यास कर रहे थे। रिपोर्ट पढ़ें

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
100%50%100%श्रीलंका पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 17 • ऑस्ट्रेलिया 155/3

ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप