मैच (9)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
द हंड्रेड (महिला) (1)
CPL (1)
One-Day Cup (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
विश्व कप लीग 2 (1)

बांग्लादेश vs इंग्लैंड, 20वां मैच, ग्रुप 1 at Abu Dhabi, टी20 विश्व कप, Oct 27 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
20वां मैच, ग्रुप 1, अबू धाबी, October 27, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

इंग्लैंड की 8 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
61 (38)
jason-roy
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
nasum-ahmed
नई
इंग्लैंड
पूरी कॉमेंट्री

5:21 pm बेहतरीन बुधवार के पहले मैच से बस इतना ही। भले ही सैयद और अफ़्ज़ल की जोड़ी आपसे विदा ले रही है, क्रिकेट का कारवां जारी रहेगा। इसी मैदान पर कुछ देर बाद स्कॉटलैंड का सामना होगा नामीबिया से। उस मैच को फ़ॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

ओएन मॉर्गन (इंग्लैंड कप्तान) : हमारे गेंदबाज़ों ने पिछले मैच की तरह आज भी बढ़िया प्रदर्शन किया। फ़ील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया। हमारे पास सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में खिलाड़ियों का बड़ा समूह है जिसका हमें फ़ायदा मिला है। जिस तरह जेसन ने आज खेल दिखाया उससे विपक्षी गेंदबाज़ों को अपनी फ़ील्ड सेट करने में दिक़्क़त होती है। अच्छा हुआ कि आज उन्हें और मलान को क्रीज़ पर समय बिताने का मौक़ा मिला।

महमुदउल्लाह (बांग्लादेश कप्तान) : हम अपनी बल्लेबाज़ी से निराश है। विकेट अच्छी थी पर हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और ना ही कोई साझेदारी निभाई। अगर हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो वह मध्य ओवरों में मुश्किलें पैदा करता है। हम ताक़त से नहीं लेकिन कौशल से बड़े शॉट लगाते हैं और आगे भी वैसा करते रहेंगे। आने वाले मैचों में हमें नई रणनीति बनानी होगी।

जेसन रॉय (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : हमें पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को बरक़रार रखना था और आज हमने वही किया। गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। (अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर) पिछले कुछ सालों में हमें लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने मिले है जो पहले नहीं होता था। इन विकेटों पर अच्छी शुरुआत देना ज़रूरी है और आज मुझे गैप भी मिले। आज बाएं हाथ के दो स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मेरे सामने एक अलग चुनौती थी जिसको मैंने पार किया। स्पिन के ख़िलाफ़ मैंने अपनी तक़नीक में सुधार किया था जो मेरे काम आया।

5:03 pm लगातार दो मैचों में अपनी दूसरी दमदार जीत दर्ज की ओएन मॉर्गन की इस इंग्लैंड टीम ने। 125 रनों का पीछा करने उतरी जेसन रॉय और जॉस बटलर की जोड़ी ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। रॉय तो एक के बाद एक बड़े शॉट लगा रहे थे और आवश्यक रन रेट को कम कर रहे थे। बटलर 18 रन पर आउट हुए लेकिन उसके बाद मलान ने रॉय का साथ दिया और उन्होंने एक बड़ी साझेदारी निभाई। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रॉय कैच आउट ज़रूर हुए लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया था।

बांग्लादेश को जीत की संभावना बनाए रखने के लिए विकेटों की ज़रूरत थी लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने निराश किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को ख़राब गेंदें मिलती रही और वह उसका फ़ायदा उठाते चले गए। नासुम और शोरिफ़ुल ने एक-एक विकेट झटका लेकिन बांग्लादेश के सभी गेंदबाज़ों को अगले मैच में इस प्रदर्शन को बेहतर करना होगा।

14.1
4
शोरिफ़ुल, बेयरस्टो को, चार रन

पावरफुल पुल के साथ इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की बेयरस्टो ने, पटकी हुई गेंद को आड़े हाथों लिया और मिडिल स्टंप से घसीटते हुए भेजा डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर, इंग्लैंड को दिलाए दो अंक और पहुंचाया अंक तालिका के शीर्ष पर

यह इस मैच का आख़िरी ओवर हो सकता है

ओवर समाप्त 148 रन
इंग्लैंड: 122/2CRR: 8.71 RRR: 0.50 • 36b में 3 रन की ज़रूरत
जॉनी बेयरस्टो4 (3b)
डाविड मलान28 (25b 3x4)
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 3-0-23-0
शोरिफ़ुल इस्लाम 3-0-22-1
13.6
1
मुस्तफ़िज़ुर, बेयरस्टो को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर से इस कटर गेंद को फ्लिक किया, फ्रंटफुट से डीप मिडविकेट की तरफ़, सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखी बेयरस्टो ने, धीमी गति की गुड लेंथ गेंद

13.5
1
मुस्तफ़िज़ुर, मलान को, 1 रन

गति को बदला, बैक ऑफ़ द हैंड से डाली धीमी गति की गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला और प्वाइंट की ओर खेला, बैकफुट से, मिसफील्ड के कारण एक रन मिल गया

13.4
4
मुस्तफ़िज़ुर, मलान को, चार रन

पटकी हुई गेंद को कवर के ऊपर से दे मारा एक और चौके के लिए, उछाल मिला नहीं चौथे स्टंप की गेंद को, कंधे से नीचे थी, पीछे जाकर पंच किया आड़े बल्ले से

13.3
1
मुस्तफ़िज़ुर, बेयरस्टो को, 1 रन

शॉर्ट पिच पर डाली गई कटर गेंद को हल्के हाथों से मोड़ा, स्क्वेयर लेग की दिशा में, तेज़ी से भागकर सिंगल पूरा किया

मिडऑन और मिडऑफ ऊपर बेयरस्टो के लिए

13.2
1
मुस्तफ़िज़ुर, मलान को, 1 रन

उंगलियां फेरी इस लेंथ गेंद पर, लेग स्टंप से ग्लांस कर दिया उसे फाइन लेग की दिशा में, एक रन के लिए

13.1
मुस्तफ़िज़ुर, मलान को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को पीछे जाकर रोका, हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर, मिडिल स्टंप की लाइन मुस्तफ़िज़ुर की

जीत और दो अंकों से महज़ 11 रन दूर इंग्लैंड, गेंदबाज़ी पर मुस्तफ़िज़ुर

ओवर समाप्त 1310 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 114/2CRR: 8.76 RRR: 1.57 • 42b में 11 रन की ज़रूरत
जॉनी बेयरस्टो2 (1b)
डाविड मलान22 (21b 2x4)
शोरिफ़ुल इस्लाम 3-0-22-1
नासुम अहमद 3-0-26-1
12.6
2
शोरिफ़ुल, बेयरस्टो को, 2 रन

लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से ड्राइव किया, बल्ले का पूरा चेहरा दिखाते हुए एक्स्ट्रा कवर फील्डर के दायीं ओर खेला, एक मिसफील्ड के चलते दो रन मिल गए बेयरस्टो को

चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बेयरस्टो, एक वाइड स्लिप

12.5
W
शोरिफ़ुल, रॉय को, आउट

कैच इट की मांग और आख़िरकार बांग्लादेश को मिल गई दूसरी सफलता, पटकी हुई गेंद की गति का फायदा उठाकर अपर कट लगाना चाहते थे, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को कट तो किया लेकिन बल्ले के बीचों-बीच से नहीं बल्कि बाहरी भाग से, गेंद तेज़ी से गई थर्ड मैन पर तैनात नासुम के हाथों में, आगे की तरफ़ डाइव लगाकर एक अच्छा कैच लपका

जेसन रॉय c नासुम अहमद b शोरिफ़ुल इस्लाम 61 (38b 5x4 3x6 60m) SR: 160.52
12.4
1
शोरिफ़ुल, मलान को, 1 रन

बल्ले का चेहरा खोलते हुए धीमी गति की गेंद को दिशा दिखा दी थर्ड मैन क्षेत्र में, ऑफ स्टंप के करीब से गेंद को काफी लेट खेला सिंगल के लिए

12.3
1
शोरिफ़ुल, रॉय को, 1 रन

पंच किया फ्रंटफुट से स्वीपर कवर पर, ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद को

12.2
6
शोरिफ़ुल, रॉय को, छह रन

रचनात्मक रॉय के दर्शन हुए यहां पर, फाइन लेग का खिलाड़ी पीछे रखने के बाद धीमी गति से डाली छोटी गेंद, मिडिल स्टंप पर शफल करते हुए गेंद को भेज दिया फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर, आधा दर्जन रनों के लिए

12.1
शोरिफ़ुल, रॉय को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप की गेंद जा लगी पैड पर, शॉर्ट ऑफ लेंथ से, पगबाधा की हल्की अपील को नकारा क्योंकि उछाल ज़्यादा था

ओवर समाप्त 1211 रन
इंग्लैंड: 104/1CRR: 8.66 RRR: 2.62 • 48b में 21 रन की ज़रूरत
डाविड मलान21 (20b 2x4)
जेसन रॉय54 (34b 5x4 2x6)
नासुम अहमद 3-0-26-1
शोरिफ़ुल इस्लाम 2-0-12-0
11.6
2
नासुम, मलान को, 2 रन

फ्लाइटेड गेंद को स्पिन के साथ मारना चाहते थे वाइड लांग ऑन पर, बल्ले और गेंद का ठीक संपर्क नहीं हुआ, गेंद गई शॉर्ट मिडविकेट खिलाड़ी के सिर के ऊपर से गैप में

11.5
1
नासुम, रॉय को, 1 रन

ड्राइव किया मिडिल और लेग स्टंप से डीप मिडविकेट पर

11.4
6
नासुम, रॉय को, छह रन

बल्ला घुमाया और गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से छक्का लगाया, साथ ही साथ अपना अर्धशतक पूरा किया रॉय ने, मिडिल स्टंप से लेंथ गेंद को देखकर आंखें चमक उठी, तेज़ गेंद को आड़े बल्ले से भेजा सीमा रेखा के बाहर

11.3
नासुम, रॉय को, कोई रन नहीं

आर्म बॉल मिडिल स्टंप से अंदर आकर पैड पर लगी, बल्ले का अंदरूनी किनारा भी लगा था

11.2
1
नासुम, मलान को, 1 रन

आर्म बॉल को ड्राइव किया, फ्रंटफुट से लांग ऑफ पर, मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन

11.1
1
नासुम, रॉय को, 1 रन

राउंड द विकेट से लेंथ गेंद को ड्राइव किया, फ्रंटफुट से, लांग ऑफ का खिलाड़ी वाइड था इसलिए सिंगल मिला, चौथे स्टंप की लाइन

ओवर समाप्त 113 रन
इंग्लैंड: 93/1CRR: 8.45 RRR: 3.55 • 54b में 32 रन की ज़रूरत
डाविड मलान18 (18b 2x4)
जेसन रॉय46 (30b 5x4 1x6)
शोरिफ़ुल इस्लाम 2-0-12-0
शाकिब अल हसन 3-0-24-0

तीन सिंगल के बाद तीन लगातार डॉट

10.6
शोरिफ़ुल, मलान को, कोई रन नहीं

जड़ में गेंद, ऑफ स्टंप पर सटीक यॉर्कर के साथ ओवर किया समाप्त, बल्ले के निचले भाग से धकेला एक्स्ट्रा कवर की ओर

Language
Hindi
जीत की संभावना
इंग्लैंड 100%
बांग्लादेशइंग्लैंड
100%50%100%बांग्लादेश पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 15 • इंग्लैंड 126/2

इंग्लैंड की 8 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप