मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
30वां मैच, ग्रुप 1, अबू धाबी, November 02, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 6 विकेट से जीत, 39 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
3/20
kagiso-rabada
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
kagiso-rabada
प्रीव्यू

प्रीव्यू : बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरक़रार रखने पर होगी साउथ अफ़्रीका की नज़र

आख़िरी बार टी20 विश्वकप में साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश की टक्कर 2007 में हुई थी

David Miller and Kagiso Rabada celebrate after the win, South Africa vs Sri Lanka, T20 World Cup, Group 1, Sharjah, October 30, 2021

श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत के बाद ख़ुशी का इज़हार करते हुए डेविड मिलर और कगिसो रबाडा  •  ICC via Getty

बड़ी तस्वीर

साउथ अफ़्रीका अपने टी20 विश्वकप अभियान में अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोई ग़लती नहीं करना चाहेगा। बांग्लादेश के लिए ये विश्वकप अब तक बेहद निराशाजनक रहा है, वह इस समय चोट और विवाद के साथ-साथ लगातार मिल रही हारों से भी जूझ रहे हैं। बांग्लादेश ने अब तक अपने तीनों मुक़ाबले गंवा दिए हैं, और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उनके पास जो अंकगणितीय समीकरण बचा है, उन उम्मीदों को भी चोटिल शाकिब अल हसन के प्रतियोगिता से बाहर होने की वजह से गहरा आघात पहुंचा है।
साउथ अफ़्रीका भी चोट की समस्या से परेशान है, तबरेज़ शम्सी और डेविड मिलर दोनों को हल्की चोट है, लेकिन पूरी संभावना है कि मैच से पहले दोनों ही पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे। मिलर ने पिछले मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में छक्कों के साथ टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। जबकि शम्सी इस प्रतियोगिता में अब तक साउथ अफ़्रीका के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रहे हैं।
इनके अलावा इस मैच में साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ एडन मारक्रम, रासी वान दर दुसें और रीज़ा हेंड्रिक्स पर नज़र रहेगी। जबकि तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी कगिसो रबाडा. अनरिख़ नॉर्खिये और ड्वेन प्रिटोरियस के कंधों पर रहेगी।
बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी समस्या इस बात को लेकर होगी कि शाकिब की जगह कौन ले सकता है, खिलाड़ी तो रिप्लेस हो जाएगा लेकिन शाकिब जैसा प्रदर्शन कर पाना बेहद कठिन है।

हालिया फ़ॉर्म

(पिछले पांच मैचों के नतीजे)
साउथ अफ़्रीका : जीत जीत हार जीत जीत
बांग्लादेश : हार हार हार जीत जीत

सुर्ख़ियों में

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की परिस्थितियों में मिलर की बल्लेबाज़ी बहुमूल्य हो जाती है, क्योंकि वह इन पिचों पर भी बड़ी हिट लगा सकते हैं जिसका नमूना उन्होंने पिछले ही मैच दिखाया था। मिडिल ओवर्स में भी मिलर स्ट्राइक रोटेट करते हुए रनगति लगातार बढ़ाने का काम कर सकते हैं।
बांग्लादेश के लिए शोरिफ़ुल इस्लाम ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 17वां और 19वां ओवर शानदार डाला था, और अपने चार ओवर में उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। बांग्लादेश की टीम में अगर कुछ उत्साहवर्धक चीज़े हैं तो उनमें शोरिफ़ुल सबसे ऊपर हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शोरिफ़ुल गति में भी बेहतरीन अंदाज़ में परिवर्तन करते हैं।

टीम न्यूज़

शाकिब की जगह प्लेइंग-XI में नासुम अहमद, रुबेल हुसैन या शमीम हुसैन आ सकते हैं। नुरुल हसन की चोट भी चिंता का विषय है, जिसने बांग्लादेश को सिर्फ़ 13 फ़िट खिलाड़ियों के साथ छोड़ दिया है।
बांग्लादेश (संभावित): 1 मोहम्मद नईम, 2 लिटन दास (विकेटकीपर), 3 सौम्य सरकार, 4 मुशफ़िकुर रहीम, 5 महमुदउल्लाह (कप्तान), 6 अफ़िफ़ हुसैन, 7 महेदी हसन, 8 शमीम हुसैन/नासुम अहमद, 9 शोरिफ़ुल इस्लाम, 10 तस्कीन अहमद, 11 मुस्तफ़िज़ुर रहमान
साउथ अफ़्रीका के लिए शम्सी और मिलर दोनों के ही मैच से पहले फ़िट होने की पूरी संभावना है, लिहाज़ा ये टीम बिना परिवर्तन के उतर सकती है।
साउथ अफ़्रीका (संभावित): 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 रीज़ा हेंड्रिक्स, 3 रासी वान दर दुसें, 4 तेम्बा बवूमा (कप्तान), 5 एडन मारक्रम, 6 डेविड मिलर, 7 ड्वेन प्रिटोरियस, 8 कगिसो रबाडा, 9 केशव महाराज, 10 अनरिख़ नॉर्खिये, 11 तबरेज़ शम्सी

आंकड़ों के झरोखे से

  • साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ छह टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं और इनमें से किसी में भी उन्हें हार नहीं मिली है, जबकि टी20 विश्वकप में उनकी भिड़ंत सिर्फ़ एक बार ही बांग्लादेश से 2007 में हुई थी।
  • 2017 में मिलर ने घरेलू सीरीज़ में मोहम्मद सैफ़ुद्दीन के ख़िलाफ़ एक ओवर में पांच लगातार छक्के लगाए थे और उस ओवर में गेंदबाज़ ने 31 रन ख़र्च किए थे।
  • मोहम्मद इसाम (@isam84) ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

    Language
    Hindi
    जीत की संभावना
    सा. अफ़्रीका 100%
    बांग्लादेशसा. अफ़्रीका
    100%50%100%बांग्लादेश पारीसा. अफ़्रीका पारी

    ओवर 14 • सा. अफ़्रीका 86/4

    साउथ अफ़्रीका की 6 विकेट से जीत, 39 गेंद बाकी
    स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
    AskESPNcricinfo Logo
    Instant answers to T20 questions
    साउथ अफ़्रीका पारी
    <1 / 3>

    आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप