मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

बांग्लादेश vs भारत, दूसरा वनडे at ढाका, बांग्लादेश बनाम भारत, Dec 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), मीरपुर, December 07, 2022, भारत का बांग्लादेश दौरा

बांग्लादेश की 5 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
100* (83) & 2/46
mehidy-hasan-miraz
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 5014 रन
भारत: 266/9CRR: 5.32 
रोहित शर्मा51 (28b 3x4 5x6)
उमरान मलिक0 (0b)
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 10-1-43-1
महमुदउल्लाह 3.5-0-33-1

चलिए आज के लिए इतना ही, मिलते हैं चटगांव में होने वाले तीसरे वनडे में, हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।

रोहित: "ईमानदारी से कहूं तो अंगूठा ठीक नहीं है। चोट है, लेकिन फ़्रैक्चर नहीं है, इसी वजह से मैं आकर बल्लेबाज़ी कर सका। जब आप मैच हारते हैं तो सकारात्मक और नकारात्म दोनों पहलू होते हैं। मिडिल ओवर्स और अंत में हमें दिक़्क़तें आ रही हैं। इसने पहले मैच में भी हमें नुक़सान पहुंचाया।"

मेहदी हसन, प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए: "पिछले कुछ सालों में मैंने कड़ी मेहनत की है और मुझे ख़ास क्षेत्रों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। कोच मुझे बहुत सारी जानकारीयां देते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे खेलना है। वह (महमुदउल्लाह) एक सीनियर खिलाड़ी हैं और हम सिर्फ़ एक साझेदारी बुनना चाहते थे। यह मेरे लिए शानदार लम्हा था और गेंदबाज़ी करते समय मैंने सिर्फ अच्छे क्षेत्र में गेंद डालने की कोशिश की।"

लिटन दास: "बहुत ख़ुशी हो रही है। कप्तान के तौर पर सीरीज़ जीतना सपना सच होने जैसा है। मैंने तय किया कि मीरपुर में 240 काफ़ी होंगे। हमने छह विकेट गंवाए लेकिन मिराज और रियाद भाई ने जिस तरह से खेला वह ज़बरदस्त था। दूसरे हाफ़ में विकेट अच्छा खेली और मैंने बस गेंदबाज़ी में बदलाव किया।"

Ranjeet : "Agar Siraj maiden over na khelte to sayd aaj ye match team India Jeet Gyi hoti????"

मेहदी हसन मिराज के करिश्माई शतक और महमुदउल्लाह के साथ उनकी 148 रन की साझेदीर के मदद से बांग्लादेश ने मज़बूत स्कोर खड़ा किया था और रोहित की अनुपस्थिति में उतरी नई भारतीय सलामी जोड़ी को तीन ओवर के अंदर पवेलियन में पहुंचा दिया था। श्रेयस और अक्षर के बीच हुई शतकीय साझेदारी और बाद में रोहित के जाबांज प्रयास ने बांग्लादेश को दबाव में ला दिया था, लेकिन मेज़बान टीम विचलित नहीं हुई और भारत के ख़िलाफ़ घर में लगातार दूसरी सीरीज़ जीत दर्ज करने में सफल रही।

Ravi Goyal: "48th over jo maidan gaya usse match bangladesh ki taraf jhuk gaya"

8:20 pm क्या ज़बरदस्त मैच रहा यह! आख़िरी गेंद तक पता नहीं था कि ऊंट किस करवट बैठेगा। अंगूठे में लगी चोट के कारण रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और एक समय बांग्लादेश के मुंह से लगभग जीत छिन ही लिया था।

49.6
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, कोई रन नहीं

बांग्लादेश ने इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया है, यार्रक गेंद थी, गेंद के नीचे नहीं आने दिया रोहित को फ़िज़्ज़ ने और शॉट खेलते ही भारतीय कप्तान समझ गए थे कि मैच हाथ से निकल गया है, इबादत दोड़ कर आए और एक स्टंप को उखाड़ लिया उन्होंने

आख़िरी गेंद पर छह रनों की ज़रूरत

49.5
6
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, छह रन

साइड स्क्रीन के ऊपर छक्का जड़ दिया है रोहित ने, इसके साथ उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, फ़िज़्ज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गेंद, रोहित ने आड़े बल्ले से गेंद को साइड स्क्रीन पर दे मारा

49.4
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, कोई रन नहीं

फ़ाइनलेग के ऊपर से स्कूप करवा चाहते थे लेकिन चूके, कीपर ने जैसे ही गेंद को पकड़ा दर्शकों ने पूरा जोश दिखाया

49.3
4
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, चार रन

कमाल का शॉट! इस बार इंतचार किया और प्वाइंट और थर्डमैन के बीच से प्लेस कर दिया रोहित ने, अब भारत को तीन गेंदों में 12 रनों की ज़रूरत

49.2
4
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, चार रन

आगे निकले रोहित और धीमी गेंद पर जोर से बल्ला चलाया, संपर्क बढ़िया नहीं है लेकिन क्या फर्क पड़ता है, बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड अंदर हैं तो, गेंद उनके ऊपर से चली गई है चौके के लिए

49.1
मुस्तफ़िज़ुर, रोहित को, कोई रन नहीं

उंगलिया फेरी थी फ़िज़्ज़ ने, इसलिए रोहित के बल्ले से संपर्क नहीं हुआ, ऑफ स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे रोहित, बीट हुए

आख़िरी ओवर लेकर मुस्तफ़िज़ुर

ओवर समाप्त 4920 रन • 1 विकेट
भारत: 252/9CRR: 5.14 RRR: 20.00 • 6b में 20 रन की ज़रूरत
रोहित शर्मा37 (22b 1x4 4x6)
महमुदउल्लाह 3.5-0-33-1
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 9-1-29-1
48.6
W
महमुदउल्लाह, सिराज को, आउट

क्लीन बोल्ड!, फुल गेंद थी, नीचे रही, बड़े शॉट के लिए गए सिराज और चूक गए, भारत को नौवां झटका लगा

मोहम्मद सिराज b महमुदउल्लाह 2 (12b 0x4 0x6 24m) SR: 16.66
48.5
1
महमुदउल्लाह, रोहित को, 1 रन

कैच छोड़ा है मैच! दर्शक हक्का-बक्का रह गए हैं, बल्ले पर सही से आई नहीं थी गेंद और अनामुल ने स्क्वेयरलेग की दिशा में कैच टपका दिया

48.4
2
महमुदउल्लाह, रोहित को, 2 रन

मिडविकेट की दिशा में धकेलकर दो रन चुरा लिए दोनों ने

48.3
6
महमुदउल्लाह, रोहित को, छह रन

इस बार स्टैंड में जाएगी गेंद! खड़े खड़े इस गेंद को मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया रोहित ने, मैच अब कहीं भी जा सकता है

48.2
2
महमुदउल्लाह, रोहित को, 2 रन

इबादत ने फाइनलेग पर रोहित का कैच छोड़ दिया है! लेग स्टंप की लाइन में छोटी गेंद थी, फिर से स्लॉग करने गए रोहित और इस बार संपर्क बढ़िया नहीं हुई थी

48.2
3w
महमुदउल्लाह, रोहित को, 3 वाइड

लेग स्टंप पर गेंद डाली महमुदउल्लाह ने, अंदर आ गए रोहित, मुशफ़िक़ुर के लिए रोकना काफ़ी मुश्किल था, फ़ाइनलेग फील्डर ने पीछे भागकर बाउंड्री से पहले रोका

48.1
6
महमुदउल्लाह, रोहित को, छह रन

ये लीजिए रोहित ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 500वां छक्का लगा दिया है, लेंथ गेंद पर घुटनों पर आए और मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया आधा दर्जन रनों के लिए

ओवर समाप्त 48मेडन
भारत: 232/8CRR: 4.83 RRR: 20.00 • 12b में 40 रन की ज़रूरत
मोहम्मद सिराज2 (11b)
रोहित शर्मा20 (17b 1x4 2x6)
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 9-1-29-1
महमुदउल्लाह 2.5-0-13-0
47.6
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

इस बार बल्ले से संपर्क हुई लेकिन डीप प्वाइंट की दिशा में सिंगल ही मिलता इसलिए रोहित ने मना किया

47.5
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

एक और बड़े शॉट का प्रयास और फिर से बल्ले से संपर्क नहीं, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी

47.4
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

इस बार बड़े शॉट के लिए गए सिराज और एक बार फिर बल्ले से कोई संपर्क नहीं

47.3
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी गेंद, इस बार छठे स्टंप पर थी, पड़कर बाहर निकली, सिराज ने बल्ले ऑफ साइड में धकेलकर सिंगल देना चाहा लेकिन कोई सपर्क नहीं, ख़ुद से नाराज लग रहे हैं सिराज

47.2
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

धीमी गेंद, नीची रही, पड़कर बाहर निकली, सिराज ने बल्ला लगाना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए

47.1
मुस्तफ़िज़ुर, सिराज को, कोई रन नहीं

फुल गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, कोण के साथ बाहर गई, सिराज ने ऑफ साइड में खेलकर रोहित को स्ट्राइ देना चाहा लेकिन चूक गए

फ़िज्ज़ अपना नौवां ओवर लेकर

ओवर समाप्त 471 रन
भारत: 232/8CRR: 4.93 RRR: 13.33 • 18b में 40 रन की ज़रूरत
रोहित शर्मा20 (17b 1x4 2x6)
मोहम्मद सिराज2 (5b)
महमुदउल्लाह 2.5-0-13-0
इबादत हुसैन 10-0-45-3
46.6
महमुदउल्लाह, रोहित को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप पर फुल गेंद को फ्लिक करना चाह रहे थे रोहित लेकिन गेंद ने ऊपरी किनारा लिया और वापस गेंदबाज़ के पास गई

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>