पिटारे से निकाला रिवर्स स्वीप और स्वैग के साथ ऋषभ पंत ने भारत को यह मैच और वनडे सीरीज़ में जीत दिलाई, ऑफ स्टंप के बाहर थी फुल गेंद, बैकवर्ड प्वाइंट के बगल से दे मारा और भारतीय खेमे में खुशी की लहर, इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पंत को इस शानदार पारी के लिए बधाई दे रहे हैं
इंग्लैंड vs भारत, तीसरा वनडे at Manchester, इंग्लैंड में भारत, Jul 17 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए इतना ही, दीजिए हमें इज़ाज़त, शुभ रात्रि।
6:50 pm विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा:
"बहुत ख़ुश हूं। यहां आकर हम सफ़ेद गेंद की टीम के रूप में कुछ हासिल करना चाहते थे, और हमने किया। आगे बढ़ने पर ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें हमें सुधारने की ज़रूरत है लेकिन इस तरह की प्रयत्न से प्रसन्नता हो रही है जहां तक मुझे याद है कि हमें पिछली बार इस मैदान पर हार थमाई गई थी। यहां आना और मैच जीतना आसान नहीं है लेकिन जिस तरह से हमने पूरी सीमित ओवरों की सीरीज़ खेली वह शानदार थी।"
6:42 pm हारने वाली टीम के कप्तान जॉस बटलर:
"मैंने सोचा था कि रन पर कम थे। हमें गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी और वैसी शुरुआत मिलना शानदार रहा। हमने मौक़े बनाए लेकिन दो खिलाड़ी मैच को हमसे दूर ले गए, वहीं हम मैच हार गए।जब आप खिलाड़ियों को मौक़ा देते हैं (पंत का स्टंपिंग छोड़ने को लेकर ) तो वे आपको परेशान करेंगे। हार्दिक ने भी हाफ़ चांस दिया था। हमने जो स्कोर बनाया था, हमें, आए सभी मौक़ों को भुनाने की ज़रूरत थी"
6:40 pm हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया
"मैं सफ़ेद गेंद क्रिकेट मे अपने खेल का आनंद लेता हूं। हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड कितनी अच्छी टीम है (इंग्लैंड, अपने घरेलू परिस्थितियों में मज़बूत है)। हमारे लिए अपने प्लान्स और आगामी विश्व कप के लिए ख़ुद को जांचना महत्वपूर्ण था। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं अंदर आकर रनों पर अंकुश लगाऊं और ज़्यादा खाली गेंदें करूं। हम उसकी (पंत की) प्रतिभा जानते हैं। आज उसने परिस्थितियों के अनुसार खेला। हमारी साझेदारी ने खेल को बदल दिया और जिस तरह से उसने मैच को ख़त्म किया वह विशेष था।"
6:33 pm ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
"उम्मीद है मैं अपने पूरे जीवन में अपना पहला वनडे शतक याद रखूंगा। लेकिन जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो एक समय में सिर्फ़ एक ही गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। मुझे इंग्लैंड में खेलने में मज़ा आता है और मैं अपने क्रिकेट का आनंद लेने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह करूंगा। आप जितना अधिक क्रिकेट खेलेंगे, आपको उतना ही अधिक अनुभव मिलेगा।"
Sadil khan : "Me Aaj bahut kuch ho ki india 34saal baad jita he is grown d par"
Deepak Arora: "बहुमूल्य खिलाड़ी चुनने में मेरा भी माथा घूम रहा है - पंत/पांड्या ??"
अभिलाष: "पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीता फिर दूसरा मैच इंग्लैंड ने 100 रन से, आज का मैच किसी को या तो 5 विकेट से जीतना था या 50 रन से जीतना था और कमाल का फिनिश हुआ "
यह 2015 के बाद से घर पर इंग्लैंड की तीसरी वनडे सीरीज़ हार है। मज़ेदार बात यह है कि तीनों सीरीज़ में निर्णायक मैच मैनचेस्टर में खेला गया था।
6.15 pm स्पाइडरमैन के स्पेशल शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज़ में मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजे जाने के बाद बढ़िया स्कोर खड़ा करने के बाद रीस टॉप्ली ने भारत के शीर्ष क्रम को चलता कर मेहमान टीम को मुश्किल में डाला था। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला लेकिन इस मैच की कहानी पलटी पंत और हार्दिक पंड्या की शतकीय साझेदारी ने। गेंद के साथ चार विकेट लेने के बाद हार्दिक ने 55 गेंदों पर 71 रन बनाए लेकिन उनके जाने के बाद भी पंत ने अपना प्रहार जारी रखा और वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया। इसके बाद डेविड विली पर जमकर बसरते हुए उन्होंने लगातार पांच चौके लगाए और मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
3 रन और 48 गेंदें, बहुत नाइंसाफ़ी है जी। गेंदबाज़ी करेंगे जो रूट, राउंड द विकेट से। इंग्लैंड को भी पता है कि मैच समाप्त हो चुका है
जी नहीं, पंत ने क्रीज़ में पीछे जाकर आने दिया धीमी गति की फुल गेंद को अपने पास, लगभग यॉर्कर लेंथ से मोड़ दिया लेग साइड की गैप में और सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखी
क्या पंत एक और चौका लगाकर मैच समाप्त करेंगे? इंग्लैंड खेमे में लंबी बातचीत
विली करें तो क्या करें? 130 किलोमीटर की गति से डाली गई फुल गेंद, यह तो तोहफ़ा है जनाब, स्लॉग करते हुए जाडेजा के सिर के ऊपर से जड़ दिया लॉन्ग ऑन पर इस ओवर का पांचवां चौका
पंत सिर्फ़ चौकों में बातचीत कर रहे हैं, विली ने लेग स्टंप की तरफ गेंद को शरीर के अंदर रखने का प्रयास किया तो पंत ने गेंद की लाइन के अंदर आती हुए उसे उठाकर दे मारा फाइन लेग बाउंड्री की ओर
चौकों की हैट्रिक, पंत ने विली को छोटा बच्चा बनाकर रख दिया है, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद मिली तो एक्स्ट्रा कवर और मिडऑफ के बीच से ड्राइव कर दिया और गेंद सीमा रेखा पार जाकर ही रुकी
क्रीज़ में पीछे जाकर तैयार थे और ताक़तवर पुल के साथ लगातार दूसरा चौका लगा दिया, जानते थे कि छोटी गेंद आएगी और उसे डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर भेज दिया, विली के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं पंत
पंत से पहले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे नंबर या उससे नीचे आते हुए शतक केदार जाधव ने 2017 में लगाया था
अभिलाष: "अब अगर ऋषभ पंत तीन फिगर का स्कोर लगाते हैं तो बहुमूल्य खिलाड़ी चुनना थोड़ा मुश्किल होगा, हालांकि हार्दिक अभी भी एक मजबूत दावेदार हैं क्योंकि वह कई मौकों पर गेम चेंजर हैं।" - शतक तो बन गया अभिलाष जी
आड़े बल्ले से सामने की तरफ तमाचा दे मारा पंत ने, ऑफ स्टंप के बाहर से छोटी गेंद को मिडऑफ के बायीं तरफ से भेज दिया
बाउंसर गेंद को जाडेजा ने अंतिम समय तक देखा और ऑफ स्टंप की लाइन से जाने दिया बटलर के पास
यह इस दौरे पर पंत का दूसरा शतक है
इस बार सही अंदाज़ से पुल किया और डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के साथ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया, ऑफ स्टंप के बाहर से खेला छोटी गेंद को और मैनचेस्टर में सभी को प्रभावित किया, आकाश की तरफ़ देखकर ईश्वर का धन्यवाद किया पंत ने
हवा में खेला और भाग्यशाली रहे कि गेंद मिडऑन के फील्डर को टपाकर गैप में गिरी, किसी और दिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में जाती लेकिन आज भाग्य पंत के साथ है, दो रनों के साथ स्ट्राइक पर वापस आए, छोटी गेंद को पुल किया था चौथे स्टंप से
ऑफ स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद को क्रीज़ के भीतर रहकर लेग साइड पर खेला, एक हाथ से, जाडेजा रन लेना चाहते थे और मना किया पंत ने
सिर के पास अंदर आती छोटी गेंद को कलाइयां मोड़ते हुए भेजा डीप फाइन लेग क्षेत्र में, छोर बदला
पुल कर दिया ऑफ स्टंप के बाहर से बैक ऑफ लेंथ गेंद को, डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के साथ 97 पर जा पहुंचे
गंदबाज़ी करेंगे ओवर्टन, पंत 96 पर
यह ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। क्या आज वह अपना पहला वनडे शतक जड़ेंगे? अंतिम 10 ओवरों के लिए इंग्लैंड के पास एक अतिरिक्त खिलाड़ी सीमा रेखा पर होगा। हालांकि रोकने के लिए केवल 29 रन बाक़ी है।
लेग स्टंप पर गेंद, उसे लेग साइड में मोड़ा
घुटना टेका और तेज़ गेंदबाज़ को स्पिनर बना दिया पंत ने ऑफ स्टंप के ऊपर फुलर गेंद और उसे मिडविकेट के ऊपर से स्वीप कर दिया
जाडेजा को भी लेग स्टंप पर गेंद, लेकिन बल्ले पर नहीं आई, पैड पर लगकर फाइनलेग के पास गई
लेग स्टंप पर फुलर गेंद, उसे डीप फाइनलेग के पास खेला, एक रन से ही संतोष करना होगा।
ऑफ स्टंप से काफी बाहर लेंथ गेंद, उसे डीप प्वाइंट फील्डर के पास खेला
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद पूरा सम्मान दिया बल्लेबाज़ ने
पंत ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है।
विली आए हैं
स्वीप किया इस बार, फुलर गेंद, लेग स्टंप पर, फाइन लेग अंदर था, उसके ऊपर से खेल दिया