मैच (30)
Asia Cup Rising Stars (2)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
Abu Dhabi T10 (2)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
NPL (2)
WBBL (2)
NZ vs WI (1)
BAN vs IRE (1)
ख़बरें

ताज़ा जारी वनडे रैंकिंग में पंत और हार्दिक को फ़ायदा

अंतिम वनडे नहीं खेलने का बुमराह को हुआ नुक़सान, नंबर एक से नंबर दो गेंदबाज़ बने

Rishabh Pant gives the ball a mighty wallop, England vs India, 3rd ODI, Manchester, July 17, 2022

पंत ने अंतिम वनडे में शानदार पारी खेली थी  •  PA Images via Getty Images

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे मैच नहीं खेलने का नुक़सान हुआ है। पहले वनडे में रिकॉर्ड 6 विकेट लेकर वह पहले स्थान पर आए थे।
वहीं तीसरे वनडे में नाबाद शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 25 स्थान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 4 विकेट लेने के बाद अर्धशतक लगाने वाले हरफ़नमौला हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर चढ़कर 42वें और गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 25 स्थान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में उनका स्थान आठवां है और वह 13 स्थान ऊपर आए हैं।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के युज़वेंद्र चहल चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं। लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे में सात विकेट लिए थे।