लीजिए आख़िरी गेंद पर विकेट झटक लिया जॉर्डन ने, ऑफ स्टंप को टारगेट किया और उसके जड़ में दे मारा गेंद
इंग्लैंड vs भारत, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at नॉटिंघम, इंग्लैंड में भारत, Jul 10 2022 - मैच का परिणाम
सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर के बीच 119 रन की साझेदारी टी20आई में 4th विकेट के लिए भारत के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने एमएस धोनी और के एल राहुल के 107 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
चलिए आज के लिए इतना ही, मिलते हैं मंगलवार को वनडे मैच के लिए। तब तक के लिए मुझे यानि कुणाल किशोर और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इज़ाज़त। शुभ रात्रि।
इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथ ट्रॉफ़ी कलेक्ट की। क्या शानदार मैच रहा यह।
6.30 pm रीस टॉप्ली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है, लेकिन यह अवार्ड लेने के लिए भुवी यहां मौजूद नहीं हैं।
जॉस बटलर, इंग्लैंड के कप्तान: मज़ा आया, जैसा कि हम बल्ले से ऐसे प्रदर्शन देखने को आदी हैं। कभी कभी गेंद फंस कर आ रही थी, लेकिन सूर्यकुमार ने यादव ने अविश्वसनीय पारी खेली, जो मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन शतकों में से एक थी। गेंदबाज़ों ने अच्छा यॉर्कर डाला। मैं इन खिलाड़ियों के लिए ख़ुश हूं। मोईन अली 19वां ओवर डालना चाहता था, वह नि:स्वार्थ इंसान है और हमने उसपर भरोसा जताया।
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान: यह बेहतरीन रन चेज़ था। इस दौरान जो कुछ भी देखने को मिला उससे हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सूर्या इस फ़ॉर्मैट को पसंद करता है, उसके पास काफ़ी शॉट्स हैं। उसने पूरी पारी के दौरान भारत को मैच में बनाए रखा।
6:15 pm भारत पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर चुका था। इंग्लैंड ने मैच जीतकर क्लीन स्वीप से ख़ुद को बचाया। सीरीज़ की स्कोरलाइन 2-1 की रही।
Mustafa Moudi : "पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल सेंचुरी की बराबरी करने के लिए कोहली को 1 सेंचुरी चाहिए, रोहित को पोंटिंग के 30 वनडे सेंचुरी की बराबरी करने के लिए सेंचुरी चाहिए और रोहित को पोंटिंग के 20 मैच इंटरनेशनल विनिंग स्ट्रीक की बराबरी करने के लिए इस मैच को जीतने की जरूरत थी। लगता है पोंटिंग बहुत भाग्यशाली हैं !!"
भारतीय शीर्ष क्रम इस मैच में बिखर गई थी, लेकिन इस पूरी पारी में अकेले ही सूर्या इंग्लैंड के गेंदबाज़ों से भिड़ गए थे। अकेल दम पर उन्होंने लगभग मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया था। 19वें ओवर में बटलर ने जुआ खेलते हुए मोईन को गेंद दी, पहली तीन गेंदों पर लगा कि ये फैसला कहीं ग़लत न साबित हो जाए क्योंकि उन तीन गेंदों में सूर्या ने 16 रव बटोर लिए थे, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्या के आउट होते मैच भारत के लिए लगभग ख़त्म हो गया था। अंतत: डाविड मलान के 39 गेंद में 78 रन सूर्या के 55 गेंद में 117 रन पर भारी पड़ गई।
ऑफ स्टंप के काफी बाहर लेंथ गेंद को कट किया बिश्नोई ने, कवर और प्वाइंट के बीच से
स्कूप करने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमा बैठे, एक और यॉर्कर इस बार थोड़ी ऊपर थी
pk: "मैच का परिणाम जो भी हो पर क्या खेल रहा है अपना सूर्या भाई,मजा आ गया।"
कमाल की गेंदबाज़ी, एक यॉर्कर सटीक यॉर्कर, इस बार पीछे हटे थे हर्षल
एक और बेहतरीन यॉर्कर, लेग स्टंप पर, उसे लेग साइड में खेला, रन नहीं लिया हर्षल ने
एकदम जड़ में गेंद, किसी तरह बोलर के पीछे खेलने में कामयाब हुआ आवेश
आख़िरी ओवर भारत को 21 रन की ज़रूरत, जॉर्डन आए हैं गेंदबाज़ी करने
छोटी गेंद, लेग स्टंप पर, पुल किया हर्षल ने, स्क्वेयरलेग के ऊपर था, इसलिए चौका मिलेगा
आउट हो गए हैं सूर्या, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलना चाहते थे, बल्ले पर सही से आई नहीं और बाक़ी का काम पूरा किया फील्डर ने, पूरा स्टेडियम खड़ा होकर अभिनंदन कर रहा है सूर्या का
इस बार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को स्क्वेयरलेग की तरफ लपेटना चाहते थे, वहां फील्डर मौजूद, रन नहीं लिया सूर्या ने
ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को कवर के बगल से निकाल दिया चौके के लिए
ऑफ स्टंप के काफी बाहर, वाइड
ये लीजिए एक और छक्का सूर्या के बल्ले से राडार में गेंद, ऑफ स्टंप पर फुलर, लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला और छक्का बटोर लिया
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फ्लाइटेड गेंद, सूर्या ने बैकवर्ड प्वाईंट और शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से शॉट खेलकर चौका बटोर लिया
ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद, वाइड
यहां से ज़्यादा से ज़्यादा अपने पास स्ट्राइक रखना चाहेंगे सूर्या, मोईन अली आए हैं गेंदबाज़ी करने
लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद, शॉट खेलते ही भाग पड़े और स्ट्राइक अपने पास रखेंगे सूर्या
फुलटॉस गेंद, फायदा नहीं उठा पाए, बोलर की दिशा में जोरदार प्रहार किया था, लेकिन संपर्क उतना बढ़िया नहीं
ऑफ स्टंप पर फुल गेंद, पीछे हटते हुए कवर पर खेला लेकिन सिंगल नहीं भाग पाए
हर्षल पटेल आए हैं
आउट दिया गया है जाडेजा को, पगबाधा आउट, रिव्यू की मांग की है उन्होंने, बल्ले का साथ कोई संपर्क नहीं, लाइन में पिच हो रही थी गेंद, इसका मतलब जाडेजा को पवेलियन जाना होगा, बड़ा झटका भारत के लिए
लो जी आ गया छक्का! पिछली गेंद की तरह एक और यॉर्कर करना चाहते थे, फुलटॉस कर बैठे और जाडेजा ने बोलर के सर के ऊपर से खेल दिया, खुबसूरत शॉट
अच्छी गेंद, जड़ में गेंद, ओवर द विकेट से जाडेजा को, स्टंप लाइन में थी, किसी तरह बल्ला अड़ाया
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
Trent Bridge, Nottingham | |
टॉस | इंग्लैंड, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत जीते 3-मैच की सीरीज़ 2-1 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1631 |
मैच के दिन | 10 जुलाई 2022 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • भारत 198/9