आख़िरी वनडे को जीत कर सीरीज़ का सकारात्मक अंत देना चाहेगा वेस्टइंडीज़
भारतीय टीम में रवींद्र जाडेजा की हो सकती है वापसी
एस सुदर्शन
26-Jul-2022
आख़िरी वनडे में वेस्टइंडीज़ की टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं • AFP/Getty Images
बड़ी तस्वीर
साल 2022 के वनडे मैचों में 11 से 40 ओवरों के बीच वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने कुल 64 विकेट लिए हैं। यह किसी भी पूर्ण सदस्यीय टीम के द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है। भारतीय टीम ने इस दौरान 2022 में 46 विकेट गंवाए हैं। यह किसी भी पूर्ण सदस्यीय टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक है। इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज़ का ही है। उन्होंने 11 से 40 ओवरों के बीच में सबसे ज़्यादा 90 विकेट खोए हैं।
दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने अपनी 64 रनों की धाकड़ पारी की बदौलत मैच को भारतीय टीम के झोली में डाल दिया था। अंतिम 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 100 रनों की आवश्यकता थी। इन 10 ओवरों में रोमारियों शेफ़र्ड ने दो ओवर किए और कुल 27 रन ख़र्च किए। इस साल वनडे में 41 से 50 ओवर के बीच कम से कम 75 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ों में शेफ़र्ड का इकॉनमी रेट 10.28 है, जो सबसे ख़राब है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ तीन विकेट ही झटके हैं।
ऐसा लग रहा है कि तीसरे वनडे में कीमो पॉल और जेसन होल्डर टीम में वापसी करेंगे और शेफ़र्ड को बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं भारतीय टीम की निगाहें सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा पर होगी। टीम प्रबंधन चाहेगी कि ये दोनों बल्लेबाज़ बेहतर प्रदर्शन करें।
हालिया प्रदर्शन
वेस्टइंडीज़ हार, हार, हार, हार, हार
भारत जीत, जीत,जीत, हार, जीत
चर्चा में
भारत ने भले ही दोनों वनडे में 300 का स्कोर बनाया हो लेकिन अल्ज़ारी जोसेफ़ ने दोनों मैचों में 5.35 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की है। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके हैं। होल्डर की अनुपस्थिति में उन्होंने गेंदबाज़ी क्रम का बढ़िया नेतृत्व किया है।
रविवार को खेला गया वनडे सूर्यकुमार का 12वां वनडे मैच था। इस मैच में वह दहाई के आकड़ें को छूने में असफल रहे और ऐसा उनके वनडे करियर में दूसरी बार हुआ। वह अब तक नौ पारियों में आउट हुए हैं, जिसमें तीन पारियों में वह बोल्ड हुए हैं। तीनों बार भीतरी किनारा लग कर गेंद विकेट पर लगी है।
टीम न्यूज़
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जेसन होल्डर अंतिम वनडे के लिए फ़िट हो सकते हैं या नहीं। हालांकि अगर वह फ़िट नहीं हुए तो टीम में कीमो पॉल को जगह मिल सकती है।
वेस्टइंडीज़ (संभावित): 1 शे होप (विकेट कीपर), 2 काइल मेयर्स, 3 शमार ब्रूक्स, 4 ब्रैंडन किंग, 5 निकोलस पूरन (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 अकील हुसैन, 8 रोमारियो शेफ़र्ड/कीमो पॉल, 9 अल्ज़ारी जोसेफ़, 10 जेडन सील्स, 11 हेडन वॉल्श।
भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा वापस आ सकते हैं। शायद मोहम्मद सिराज या आवेश ख़ान में से किसी एक को टीम से बाहर रखा जा सकता है। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रवींद्र जाडेजा को घुटने की चोट के कारण पहले दो वनडे मैचों से बाहर रहना पड़ा था। इसलिए यदि वह टीम में वापस आते हैं तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत (संभावित): 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल/रवींद्र जाडेजा 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 आवेश ख़ान/प्रसिद्ध कृष्णा।
पिच और परिस्थितियां
अब तक दोनों मैचों की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी अच्छी थी। गति में बदलाव करना तेज़ गेंदबाज़ों के लिए प्रभावी था। दूसरे और तीसरे वनडे के बीच दो दिन के अंतराल के बाद ऐसा हो सकता है कि एक नई पिच का इस्तेमाल हो। पूर्वानुमान के अनुसार थोड़ी बारिश भी हो सकती है।
एस सुदर्शन ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।