वाह भई वाह, यह हैं चतुर चालाक नहीं बेहद ही चालाक चहल, ऑफ स्टंप पर अंदर आती लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप करने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और स्क्वायर लेग पर लपके गए
वेस्टइंडीज़ vs भारत, तीसरा वनडे at Port of Spain, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
शुभरात्रि, समझ नहीं आ रहा है आप सभी को शुभरात्रि बोला जाए या गुड मॉर्निंग, लेकिन इतना जरूर है कि टी20 सीरीज बेहद ही रोचक होने वाली है और हम सभी आपको इसकी कवरेज देने के लिए तैयार हैं। तब तक के लिए मुझे यानि निखिल शर्मा और राजन राज को दीजिए इजाजत।
शिखर धवन, भारतीय कप्तान : हमारे लड़के युवा है लेकिन अनुभवी हैं। उन्हे मुश्किलों से निकलना आता है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं। मैं जानता हूं कि कैसे 50 को 100 में बदला जाता है। पहले मैच में मैंने 97 रन बनाए, लेकिन आज भी मैं सही था। मैंने रिस्क लिया और रन रेट को बनाए रखा। गिल के लिए बुरा लगता है लेकिन यह होता है कई बार, लेकिन जिस तरह से उसने जवाब दिया है काबिलेतारीफ था। मैं अपने गेंदबाजों से भी खुश हूं, सिराज, अक्षर, चहल, शार्दुल सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज,, शुभमन गिल मैं 100 तक नहीं पहुंचा इसको झेल पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं 100 की उम्मीद कर रहा था। यह मेरे हाथ में नहीं था क्योंकि बारिश हो गई थी, लेकिन मैं अपनी पारी से खुश था। मैं निराश इससे था कि किस तरह से पहले दो मैचों में आउट हो गया। मैं स्ट्राइक बदलने की कोशिश कर रहा था। बारिश के ब्रेक के बाद मैं चाहता था कि एक और ओवर मिल जाए, विकेट अच्छा था, मैंने सोचा था कि मैच को आगे ले जाया जा सकता है। आज 98 रन बनाने के साथ गिल ने कुल मिलाकर 208 रन इस सीरीज में बनाए हैं।
5:37 pm: हर किसी के चेहरे पर यहां मुस्कुराहट है, क्यों ना हो अपनी कप्तानी में शिखर धवन ने पहली बार क्लीन स्वीप किया है। 119 रनों से जीत गई है भारतीय टीम यह आखिरी मुकाबला, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से, पहले दो विकेट तो सिराज ने चटकाए और आखिरी चहल ने, लेकिन किसी के लिए अगर यह मैच यादगार होते होते रह गया तो वह थे शुभमन गिल जो केवल चार रनों से अपने पहले वनडे शतक से चूक गए। आउट नहीं हुए थे जनाब वह तो मौसम था जिसने उस पारी को पूरा नहीं होने दिया। खैर वह अभी युवा हैं और कई ऐसे मौके उनकी जिंदगी में आने वाले हैं।
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, ग्लांस का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, पैड पर तो लगी थी लेकिन पीछे पहली स्लिप मे तो गई लेकिन अंपायर हिले ही नहीं
चौथे स्टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया गेंदबाज की ओर
राउंड द विकेट थे चहल
एक और विकेट चहल के नाम, चतुर चहल के नाम, पांचवें स्टंप पर फुलर, ड्राइव के लिए ललचाया था और वहां गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर नहीं जी पहली स्लिप में गब्बर यानि कप्तान धवन के हाथों में पहुंच गई
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, कट किया है डीप प्वाइंट की ओर
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट करने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, मिडविकेट के दायीं ओर धकेलकर सिंगल निकाला
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलकर रन चुरा लिया, कप्तान धवन का थ्रो स्ट्राइकर एंड पर लेकिन कोई दिक्कत नहीं
जी नहीं, इस बार तो पक्का चौका मिला, वहीं शॉर्ट थर्ड मैन कहा जाए या विकेटकीपर के बायीं ओर से, लेकिन जैसे मिला मिल गया
लगभग कहना भी गलत ही होगा, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट करना चाहते थे, एक टप्पे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पाास पहुंच गई गेंद, बेवजह की अपील कैच की
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, गिरकर अंदर की ओर आई गेंद, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा वरना मुश्किल हो सकती थी
चौथे स्टंप पर फुलर, हाथ खोलने का मौका दिया और यह क्या डीप पवाइंट पर चौका निकाल लिया है आसानी से
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, तेजी से अंदर की ओर आई, किसी तरह से रोक पाते उससे पहले थाई पैड पर लगी
राउंड द विकेट
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, कट किया है डीप प्वाइंट के दायीं ओर सिंगल के लिए
चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन यह क्या, इसको चहल का विकेट कहा जाए या शार्दुल ठाकुर का, बैकवर्ड प्वाइंट के दायीं ओर से जा रही थी गेंद और शार्दुल चीते की गति से दायीं ओर कूदे और यह आसान नहीं बेहद ही मुश्किल कैच लपक लिया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप प्वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला, डीप कवर ने बायीं ओर जाकर रोकी गेंद
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, आसानी से डिफेंस किया एक्स्ट्रा कवर की ओर
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल मारने गए लेकिन पहले ही बल्ला घुमा दिया और गेंद पिच पर ही रह गई