मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

वेस्टइंडीज़ vs भारत, तीसरा वनडे at Port of Spain, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, July 27, 2022, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा
(36/36 ov) 225/3

भारत की 119 रन से जीत (DLS प्रणाली)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
98* (98)
shubman-gill
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
205 runs
shubman-gill
नई
वेस्टइंडीज़
पूरी कॉमेंट्री

शुभरात्रि, समझ नहीं आ रहा है आप सभी को शुभरात्रि बोला जाए या गुड मॉर्निंग, लेकिन इतना जरूर है कि टी20 सीरीज बेहद ही रोचक होने वाली है और हम सभी आपको इसकी कवरेज देने के लिए तैयार हैं। तब तक के लिए मुझे यानि निखिल शर्मा और राजन राज को दीजिए इजाजत।

शिखर धवन, भारतीय कप्‍तान : हमारे लड़के युवा है लेकिन अनुभवी हैं। उन्‍हे मुश्किलों से निकलना आता है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं। मैं जानता हूं कि कैसे 50 को 100 में बदला जाता है। पहले मैच में मैंने 97 रन बनाए, लेकिन आज भी मैं सही था। मैंने रिस्‍क लिया और रन रेट को बनाए रखा। गिल के लिए बुरा लगता है लेकिन यह होता है कई बार, लेकिन जिस तरह से उसने जवाब दिया है काबिलेतारीफ था। मैं अपने गेंदबाजों से भी खुश हूं, सिराज, अक्षर, चहल, शार्दुल सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया।

प्‍लेयर ऑफ द मैच और सीरीज,, शुभमन गिल मैं 100 तक नहीं पहुंचा इसको झेल पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं 100 की उम्‍मीद कर रहा था। यह मेरे हाथ में नहीं था क्‍योंकि बारिश हो गई थी, लेकिन मैं अपनी पारी से खुश था। मैं निराश इससे था कि किस तरह से पहले दो मैचों में आउट हो गया। मैं स्‍ट्राइक बदलने की कोशिश कर रहा था। बारिश के ब्रेक के बाद मैं चाहता था कि एक और ओवर मिल जाए, विकेट अच्‍छा था, मैंने सोचा था कि मैच को आगे ले जाया जा सकता है। आज 98 रन बनाने के साथ गिल ने कुल मिलाकर 208 रन इस सीरीज में बनाए हैं।

5:37 pm: हर किसी के चेहरे पर यहां मुस्‍कुराहट है, क्‍यों ना हो अपनी कप्‍तानी में शिखर धवन ने पहली बार क्‍लीन स्‍वीप किया है। 119 रनों से जीत गई है भारतीय टीम यह आखिरी मुकाबला, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से, पहले दो विकेट तो सिराज ने चटकाए और आखिरी चहल ने, लेकिन किसी के लिए अगर यह मैच यादगार होते होते रह गया तो वह थे शुभमन गिल जो केवल चार रनों से अपने पहले वनडे शतक से चूक गए। आउट नहीं हुए थे जनाब वह तो मौसम था जिसने उस पारी को पूरा नहीं होने दिया। खैर वह अभी युवा हैं और कई ऐसे मौके उनकी जिंदगी में आने वाले हैं।

ओवर समाप्त 261 रन • 2 विकेट
वेस्टइंडीज़: 137/10CRR: 5.26 RRR: 13.33 • 54b में 120 रन की ज़रूरत
जेसन होल्डर9 (12b)
युज़वेंद्र चहल 4-0-17-4
शार्दुल ठाकुर 5-0-17-2
25.6
W
चहल, सील्स को, आउट

वाह भई वाह, यह हैं चतुर चालाक नहीं बेहद ही चालाक चहल, ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती लेंथ बॉल, स्‍लॉग स्‍वीप करने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और स्‍क्‍वायर लेग पर लपके गए

जेडेन सील्स c गिल b चहल 0 (4b 0x4 0x6 4m) SR: 0
25.5
चहल, सील्स को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

25.4
चहल, सील्स को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, पैड पर तो लगी थी लेकिन पीछे पहली स्लिप मे तो गई लेकिन अंपायर हिले ही नहीं

25.3
चहल, सील्स को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया गेंदबाज की ओर

राउंड द विकेट थे चहल

25.2
W
चहल, वॉल्श को, आउट

एक और विकेट चहल के नाम, चतुर चहल के नाम, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, ड्राइव के लिए ललचाया था और वहां गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर नहीं जी पहली स्लिप में गब्‍बर यानि कप्‍तान धवन के हाथों में पहुंच गई

हेडन वॉल्श c धवन b चहल 10 (8b 2x4 0x6 10m) SR: 125
25.1
1
चहल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, कट किया है डीप प्‍वाइंट की ओर

ओवर समाप्त 257 रन
वेस्टइंडीज़: 136/8CRR: 5.44 RRR: 3.60 • 25 ओवर में 90 रन की ज़रूरत
हेडन वॉल्श10 (7b 2x4)
जेसन होल्डर8 (11b)
शार्दुल ठाकुर 5-0-17-2
युज़वेंद्र चहल 3-0-16-2
24.6
शार्दुल, वॉल्श को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट करने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्‍ले में कोई संपर्क नहीं

24.5
1
शार्दुल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, मिडविकेट के दायीं ओर धकेलकर सिंगल निकाला

24.4
1
शार्दुल, वॉल्श को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलकर रन चुरा लिया, कप्‍तान धवन का थ्रो स्‍ट्राइकर एंड पर लेकिन कोई दिक्‍कत नहीं

24.3
4
शार्दुल, वॉल्श को, चार रन

जी नहीं, इस बार तो पक्‍का चौका मिला, वहीं शॉर्ट थर्ड मैन कहा जाए या विकेटकीपर के बायीं ओर से, लेकिन जैसे मिला मिल गया

24.2
शार्दुल, वॉल्श को, कोई रन नहीं

लगभग कहना भी गलत ही होगा, चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट करना चाहते थे, एक टप्‍पे में बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पाास पहुंच गई गेंद, बेवजह की अपील कैच की

24.1
1
शार्दुल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, गिरकर अंदर की ओर आई गेंद, बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लगा वरना मुश्किल हो सकती थी

ओवर समाप्त 247 रन • 1 विकेट
वेस्टइंडीज़: 129/8CRR: 5.37 RRR: 3.73 • 26 ओवर में 97 रन की ज़रूरत
हेडन वॉल्श5 (3b 1x4)
जेसन होल्डर6 (9b)
युज़वेंद्र चहल 3-0-16-2
शार्दुल ठाकुर 4-0-10-2
23.6
4
चहल, वॉल्श को, चार रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, हाथ खोलने का मौका दिया और यह क्‍या डीप पवाइंट पर चौका निकाल लिया है आसानी से

23.5
चहल, वॉल्श को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, तेजी से अंदर की ओर आई, किसी तरह से रोक पाते उससे पहले थाई पैड पर लगी

राउंड द विकेट

23.4
1
चहल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, कट किया है डीप प्‍वाइंट के दायीं ओर सिंगल के लिए

23.3
1
चहल, वॉल्श को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

23.2
W
चहल, पॉल को, आउट

रिवर्स स्‍वीप का प्रयास लेकिन यह क्‍या, इसको चहल का विकेट कहा जाए या शार्दुल ठाकुर का, बैकवर्ड प्‍वाइंट के दायीं ओर से जा रही थी गेंद और शार्दुल चीते की गति से दायीं ओर कूदे और यह आसान नहीं बेहद ही मुश्किल कैच लपक लिया

कीमो पॉल c शार्दुल b चहल 0 (4b 0x4 0x6 6m) SR: 0
23.1
1
चहल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप प्‍वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला, डीप कवर ने बायीं ओर जाकर रोकी गेंद

ओवर समाप्त 231 रन • 1 विकेट
वेस्टइंडीज़: 122/7CRR: 5.30 RRR: 3.85 • 27 ओवर में 104 रन की ज़रूरत
कीमो पॉल0 (3b)
जेसन होल्डर4 (7b)
शार्दुल ठाकुर 4-0-10-2
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-30-1
22.6
शार्दुल, पॉल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, आसानी से डिफेंस किया एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर

22.5
शार्दुल, पॉल को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल मारने गए लेकिन पहले ही बल्‍ला घुमा दिया और गेंद पिच पर ही रह गई

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>