तेवतिया ने लगाया है विजयी चौका, पहला मैच जीतने में कामयाब रही है गुजरात टाइटंस, चौथे स्टंप पर फुलर, गेंद, डीप कवर मौजूद नहीं था, कमाल की बल्लेबाजी यहां पर तेवतिया की
LSG vs GT, चौथा मैच at मुंबई, आईपीएल, Mar 28 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिये आज के लिये बस इतना ही। आईपीएल के इस कारवां में अगला मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच कल खेला जायेगा। दोनों ही टीमेें इस आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। तब तक के लिए मुझे यानी नवनीत को दी जाए इजाज़त। शब्बा खैर।
शमी बने मैन ऑफ द मैच पावरप्ले में तीन विकट झटकाने वाले शमी ने कहा कि उनके ज़हन में सिर्फ यह बात दर्ज थी कि उन्हें अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी है। शमी ने बताया कि तीन ओवर करने के बाद हार्दिक उनके पास आए थे और लगातार चौथा ओवर करने के बारे में भी पूछा था लेकिन शमी ने खुद मना कर दिया ।
हार्दकि पंड्या: मैं इस जीत से काफी खुश हूं। शमी ने हमें काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। मैं बतौर बल्लेबाज़ थोड़ी अधिक ज़िम्मेदारी लेना चाहता हूं। हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्च ने अपनी भूमिका निभाई।
11:45PM राहुल तेवतिया ने बल्लेबाज़ी के दौरान उनके और मिलर के बीच हुई चर्चा के बारे में बताया कि उन्होंने मिलर से कहा था कि हमें बस एक अच्छा ओवर चाहिए। तेवतिया ने कहा कि रिवर्स स्वीप पर छक्का जड़ते ही विश्नोई सोच में पड़ गये। तेवतिया ने अभिनव की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनव क्लियर स्ट्राइकर हैं और उन्हें पूरा भरोसा था।
राहुल तेवतिया को मिला सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड। गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दीपक हुड्डा को।
11:30 PM लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इस मुकाबले में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। राहुल ने कहा कि जिस तरह से उनकी टीम ने मैच में वापली की वह काफी संतोषजनक है। राहुल ने कहा कि इनकी टीम ने इस टूर्नामेंट की अच्छी सुरुआत की है। बल्लेबाज़ी कैे दौरान लखनऊ के लिए संकटमोचक बने दीपक और बदोनी की भी तारीफ की।
तेवतिया और किलर-मिलर की जोड़ी ने लखनऊ के कब्ज़ें से खींच लिया। हालांकि मैच अंतिम ओवर तर ज़रूर गया लेकिन अभिनव मनोहर ने मैच फिनिशर की भूमिक निभाते हुए टाइटंस को जीत दिला दी। राहुल तेवतिया ने 40 रनों की धुआंधार पारी खेली। तेवतिया ने 24 गेंदों में 2 छक्के और पांच चौके लगाये।
गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। अब तक के इस सीज़न में खेले गये चारों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम की जीत का सिलसिला बरकरार है। शुरुआत अच्छी की थी लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज़ों ने। एक वक्त यह पूरा मुकाबला लखनऊ की पकड़ में नज़र आ रहा धा। लेकिन 16 वें ओवर में दीपक हुड्डा के महंगे ओवर ने मैच का पासा पलट दिया।
शरीर पर बाउंसर, पुल कर दिया है, गेंद पहुंची फाइन लेग की दिशा में, एक ही रन मिल पाएगा
चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, करारा शॉट लगाया है डीप कवर के बायीं ओर, से गोली की रफ्तार से बाउंड्री की ओर पहुंची गेंद, क्या दिन रहा है आज युवा बल्लेबाजों के लिए
मनोहर ने लगा दिया है पुल पहली ही गेंद पर, ऑफ स्टंप एंगल के साथ अंदर आई बैक ऑफ लेंथ, डीप मिडविकेट के पास कोई मौका नहीं और बस एक बिलांद से गेंद छक्का होने से रह गई
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पंच किया है, लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर की ओर गेंद, नॉन स्ट्राइकर रन लेना चाहता था, फिल्डर ने उस ओर थ्रो किया लेकिन कोई समस्या नहीं
इस बार चौका निकालने में कामयाब रहे तेवतिया, छठे स्टंप पर फुलर, स्लाइस करने गए तेवतिया, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन के दायीं ओर से निकल गई गेंद, सही समय पर आया है यह चौका
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, यह भी धीमी गति की गेंद, कट करने गए लेकिन पूरी तरह से चूके, जितनी तेजी से बल्ला चलाया, उतनी ही धीमी गति से यह गेंद आई
एक और स्लोअर वन मिडिल स्टंप पर, बल्ले से लगकर पैड पर लगी गेंद और कीपर के पास पहुंच गई
थर्ड मैन अब अंदर, मिडऑन बाहर
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, इस बार भी धीमी गति की गेंद, कट करने गए लेकिन गेंद और बल्ले में किसी तरह का संपर्क नहीं हुआ
चौथे स्टंप पर धीमी गति की फुलर, अच्छे से पहचाने और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठा दिया है एक हाथ से, गेंद सीधा पहुंची साइट स्क्रीन की ओर
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल करने गए लेकिन बल्ले के नीचे लगी, मिडविकेट पर फिल्डर था लेकिन उन तक एक टप्पे में पहुंची गेंद
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, बैकफुट से ही ड्राइव लगाई है लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर के पास
यह क्या बच गए हैं मनोहर, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट करने गए लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ स्टंप के करीब से होती हुई कीपर के दायीं ओर से निकली
केएल राहुल ने ले लिया है कैच और मिलर लौट गए हैं पवेलियन, कटर गेंद थी, हाथ फेरे थे, पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, पंच करने गए लेकिन बल्ले के बिल्कुल नीचे लगी, एक्स्ट्रा कवर पर राहुल ने कई फंबल करते हुए आखिरकार कैच को लपक ही लिया
लांच कर दिया है रॉकेट किलर द मिलर ने, चौथे स्टंप पर फुलर डाल बैठे, लांग ऑन पर लंबा छक्का और इसी के साथ मिलर के 2000 आईपीएल रन पूरे
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पंच किया है वाइड लांग ऑफ की जगह और दो रन चुराने में कामयाब
आवेश आए हैं गेंदबाजी करने
ऑफ स्टंप के करीब गुगली, स्वीप करने गए लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर प्वाइंट की ओर गई
एक और बार लेग स्टंप के बाहर गेंद, इस बार भी स्वीप किया है तेवतिया ने और इस बार भी गेंद उसी दिशा में गई है लेकिन इस बार फाइन गई है गेंद
लेग स्टंप पर एक और फुलर, इस बार तेवतिया ने स्वीप मारा है शॉर्ट फाइन लेग के सिर के ऊपर से, किसी के पास कोई मौका नहीं और गेंद पहुंची सीमा रेखा तक
लेग स्टंप के काफी बाहर फुल टॉस, तेवतिया पूरी तरह से चूके, कीपर ने भी मुश्किल से बचाई गेंद
ओवर 20 • GT 161/5
GT की 5 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी