मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

MI vs GT, 51वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 06 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 203 रन • 1 विकेट
GT: 172/5CRR: 8.60 
डेविड मिलर19 (14b 1x4 1x6)
राशिद ख़ान1 (1b)
डेनियल सैम्स 3-0-18-0
जसप्रीत बुमराह 4-0-48-0

11.47 pm : इस रोमांचक मुक़ाबले से बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। हम कल फिर आपसे मिलेंगे शानदार शनिवार के दो और रोचक मुक़ाबलों के साथ। तब तक के लिए मुझे और नवनीत को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

11.36 pm इस हार के बावजूद गुजरात टाइटंस पहले और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में अंतिम पायदान पर बरक़रार हैं। चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।

रोहित शर्मा (कप्तान, मुंबई इंडियंस) : अंत में यह एक क़रीबी मुक़ाबला हो गया। हम लंबे समय से जीत की तलाश कर रहे थे और क़िस्मत को कभी ना कभी तो पलटना था। हमने 15-20 रन कम बनाए। मध्य ओवरों में गुजरात ने अच्छी गेंदबाज़ी की जिसके बाद टिम डेविड में पारी को समाप्त किया। ओस के आने और इस पिच को देखते हुए हमें पता था कि मैच आसान नहीं होगा। आपको मैच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गेंदबाज़ों को बदलने का निर्णय लेना होता है। गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी इसलिए हमने धीमी गति से गेंदबाज़ी करने की योजना बनाई। हम केवल एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और ज़्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं। हमने आज भी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और हम और बेहतर कर सकते थे। डेनियल सैम्स शुरुआती मैचों के बाद दबाव में थे लेकिन मैं जानता था कि वह एक कारगर गेंदबाज़ हैं। बीबीएल और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैंने उनका खेल देखा है और मैंने उनका समर्थन किया। मुश्किल सीज़न में भी हम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करना चाहते हैं। अंतिम ओवर में 9 रन बचाना आसान नहीं होता और सैम्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की।

टिम डेविड (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : मैच जीतने के बाद मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। बल्लेबाज़ी के लिए वह पिच अनुकूल थी और मुझे लगा कि मैंने अंतिम ओवर में कुछ गेंदें छोड़ दी। हमारे गेंदबाज़ों ने अंतिम 10 ओवरों में बढ़िया वापसी की। विकेट पर अच्छी शुरुआत करनी थी जिससे सब कुछ आसान हो जाता। मैदान से बाहर रखकर अपने साथियों को हारते देखना कभी अच्छा नहीं होता। आप हमेशा योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहते हैं।

11.20 pm इसे ही तो आईपीएल का जादू कहते हैं। चौके, छक्के, विकेट, वाइड, इन सबके बावजूद बात बस अंतिम गेंद पर आ जाती है जहां मिलर को छक्का लगाना था लेकिन वह ऑफ स्टंप के बाहर की फुल टॉस गेंद पर पूरी तरह से चूक गए, शायद वह उसे पढ़ नहीं पाए और इसने मुंबई के ख़ेमे में ख़ुशियां भर दी। कप्तान रोहित से लेकर सैम्स तक, तिलक वर्मा से लेकर टिम डेविड तक, इशान किशन से लेकर महेला जयवर्दना तक, मुंबई इंडियंस का हर एक सदस्य खुशी से झूम रहा है। जब दो मज़बूत टीमें मदान पर उतरती है तो मैच क़रीबी ही होता है।

हार्दिक पंड्या (कप्तान, गुजरात टाइटंस) : किसी भी दिन हम अंतिम ओवर में 9 रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ों ने हमें निराश किया। टी20 क्रिकेट में आप लगातार विकेट नहीं गंवा सकते। उस एक ओवर में दो विकेट गंवाना हमपर भारी पड़ा। ऐसे कई मैच हुए हैं जहां हमने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। हम निराश होंगे लेकिन इस मैच के बारे में अधिक सोच विचार नहीं करेंगे। हमने 39.4 ओवरों में अच्छा क्रिकेट खेला। केवल एक या दो बड़े शॉट मैच के नतीजे को बदल सकते थे। हमें 20वें ओवर से पहले ही मैच को समाप्त कर देना चाहिए थे। एक समय पर वह 200 की तरफ़ आगे बढ़ रहे थे। बल्लेबाज़ों ने दबाव झेलकर हमारी वापसी करवाई। इस पिच पर मैं 170 का स्कोर खुशी खुशी ले लेता।

आईपीएल के इतिहास में यह केवल पांचवां मौक़ा है जब सलामी जोड़ी के लिए शतकीय साझेदारी निभाने के बावजूद लक्ष्य का पीछा कर रही टीम को हार का सामना करना पड़ा।

19.6
सैम्स, मिलर को, कोई रन नहीं

फुल टॉस गेंद पर चूक गए मिलर और मुंबई को मिली अपनी दूसरी जीत, मुंबई ने हार के मुंह से जीत को छीन निकाला है और मैदान पर मुंबई के खिलाड़ी इस प्रकार जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने चैंपियनशीप जीत ली है, मैदान पर मौजूद हर दर्शक अपने प्रभु को याद कर रहा है क्योंकि यह उनकी दुआओं का नतीजा है कि मुंबई ने अविश्वसनीय जीत दर्ज की

आख़िरी गेंद और जीत के लिए चाहिए छक्का, रोहित और सैम्स के बीच लंबी चर्चा, वाइड गेंद ना डाले तो सुपर ओवर तो नहीं ही होगा

19.5
सैम्स, मिलर को, कोई रन नहीं

बेहतरीन गेंद सैम्स की, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद, धीमी गति से, मिलर लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, बल्ला चलाया और पूरी तरह से चूक गए, महत्वपूर्ण डॉट गेंद

2 गेंद, 6 रन

19.4
1
सैम्स, राशिद को, 1 रन

हवाई फायर किया लेकिन पीछे भाग रहे सैम्स गेंद को लपक नहीं पाए, धीमी गति की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप पर, लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे, बल्ला हाथ में घूम गया और गेंद हवा में टंग गई, गुजरात का खेमा खुश क्योंकि मिलर स्ट्राइक पर वापस आ गए

नए बल्लेबाज़ राशिद ख़ान स्ट्राइक परस ब्रेबोर्न स्टेडियम में मौजूद प्रत्येक दर्शक "मुंबई, मुंबई" के नारे लगा रहा है

19.3
1W
सैम्स, तेवतिया को, 1 रन, आउट

आधी पिच पर उंगलियां फेरकर डाली गई छोटी गेंद को कदमताल करते हुए पुल किया, ज़मीन के सहारे जा रही थी गेंद डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच, खेलते संग ही दो रन लेना चाहते थे, तिलक ने दायीं तरफ भागकर गेंद को लपका और किशन के पास थ्रो दिया, उन्होंने गेंद को अपने दस्तानों में समाया और राहुल तेवतिया को रन आउट कर दिया, क्रीज़ के ऊपर था राहुल का बल्ला और अब उन्हें बाहर जाना होगा, मैच में आ गया ट्विस्ट

राहुल तेवतिया रन आउट (तिलक/†किशन) 3 (4b 0x4 0x6 15m) SR: 75
19.2
सैम्स, तेवतिया को, कोई रन नहीं

धीमी गति की वाइड फुल गेंद, तेवतिया उसे खेल नहीं पाए, वाइड की मांग कर रहे थे लेकिन अंपायर ने मान्य गेंद करार दिया

5 बॉल, 8 रन, क्या तेवतिया का स्पेशल छक्का देखने को मिलेगा?

19.1
1
सैम्स, मिलर को, 1 रन

धीमी गति की कटर गेंद को पांचवें स्टंप से कट किया मुरुगन अश्विन के पास, हल्की सी मिसफील्ड के बावजूद एक ही रन मिला

अंतिम ओवर और केवल 9 रन। कौन करेगा गेंदबाज़ी - पोलार्ड या सैम्स? डेनियल सैम्स को मिली है ज़िम्मेदारी

ओवर समाप्त 1911 रन
GT: 169/4CRR: 8.89 RRR: 9.00 • 6b में 9 रन की ज़रूरत
डेविड मिलर18 (11b 1x4 1x6)
राहुल तेवतिया2 (2b)
जसप्रीत बुमराह 4-0-48-0
रायली मेरेडिथ 4-0-32-0
18.6
1
बुमराह, मिलर को, 1 रन

यॉर्कर गेंद को ड्राइव किया ऑफ स्टंप से डीप कवर क्षेत्र में, डीप एक्स्ट्रा कवर के फील्डर ने गेंद को रोका और केवल एक ही रन लेने दिया, अच्छा ओवर गुजरात के लिए

अच्छे ओवर को बिगाड़ दिया इस छक्के ने

18.5
6
बुमराह, मिलर को, छह रन

आड़े हाथों लिया और मैदान के बाहर भेज दिया, किलर बन गए मिलर, धीमी गति की गेंद का इंतज़ार किया, उसे पढ़ा और छक्का जड़ा, डीप मिडविकेट की दिशा में 93 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

18.4
1
बुमराह, तेवतिया को, 1 रन

चतुराई भरी क्रिकेट खेलना चाहते थे, शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच भेजना चाहते थे धीमी गति की ऑफ कटर गेंद को, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को चौथे स्टंप से सीधे फील्डर के पास खेला और केवल एक रन मिला

तीन गेंदों पर केवल तीन रन बने है इस ओवर में, क्या बुमराह इन तीन गेंदों पर कुछ कमाल कर पाएंगे?

18.3
1
बुमराह, मिलर को, 1 रन

एक और धीमी गति की गेंद, मिडिल स्टंप पर, गुड लेंथ की गेंद को मोड़ दिया डीप मिडविकेट क्षेत्र में तिलक के पास

18.2
बुमराह, मिलर को, कोई रन नहीं

धीमी गति की कटर गेंद पर पूरी तरह से खोल दिया मिलर को, अतापता नहीं था उन्हें, गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप पर, पड़कर बाहर निकली और ऑफ स्टंप पर लगते लगते बची

डीप एक्स्ट्रा कवर पीछे और प्वाइंट का खिलाड़ी घेरे में

18.1
2
बुमराह, मिलर को, 2 रन

यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस गेंद को मिडिल और लेग स्टंप से ऑन ड्राइव किया, लॉन्ग ऑन के फील्डर के दायीं तरफ गैप में खेला, तेवतिया शुरुआत से ही दो रन लेना चाहते थे और ख़राब थ्रो के चलते दूसरा रन मिल गया

रोहित, बुमराह और इशान के बीच चर्चा हो रही है कि 19वां ओवर कौन डालेगा? रोहित ने बुमराह को कहा कि तू बिंदास डाल। राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करेंगे बुमराह

ओवर समाप्त 189 रन • 1 विकेट
GT: 158/4CRR: 8.77 RRR: 10.00 • 12b में 20 रन की ज़रूरत
डेविड मिलर8 (6b 1x4)
राहुल तेवतिया1 (1b)
रायली मेरेडिथ 4-0-32-0
जसप्रीत बुमराह 3-0-37-0
17.6
1
मेरेडिथ, मिलर को, 1 रन

उसी डीप एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास पंच किया बैकफुट से ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को, सिंगल के साथ ओवर किया समाप्त

स्क्वेयर लेग ऊपर और डीप एक्स्ट्रा कवर सीमा रेखा पर, वाइड यॉर्कर आएगा

17.5
1
मेरेडिथ, तेवतिया को, 1 रन

ड्राइव किया ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को डीप कवर क्षेत्र में सिंगल के लिए, पहली गेंद पर शानदार टाइमिंग

नए बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया, एक बार फिर मैच को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी राहुल-मिलर पर

17.4
W
मेरेडिथ, मिलर को, आउट

रन आउट का बना मौक़ा और किशन ने डायरेक्ट हिट मार दी स्ट्राइकर छोर पर, ऑफ कटर गेंद थी चौथे स्टंप पर, कवर पर धकेलना चाहते थे, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद एक टप्पा खाकर गई विकेटों के पीछे इशान के पास, हार्दिक ने जोखिमभरा रन चुराने का प्रयास किया लेकिन इशान ने अपनी सटीक फील्डिंग के सहारे हार्दिक को वापस भेजा, हार्दिक का बल्ला क्रीज़ के ऊपर था और क्रीज़ पर हक़ गेंदबाज़ी कर रही टीम का होता है, क्या मैच में ट्विस्ट आएगा?

हार्दिक पंड्या रन आउट (†किशन) 24 (14b 4x4 0x6 31m) SR: 171.42
17.3
2
मेरेडिथ, मिलर को, 2 रन

यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस, फ्लिक कर दिया लेग स्टंप से डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, आसानी से दो रन पूरे किए

17.2
1lb
मेरेडिथ, हार्दिक को, 1 लेग बाई

यॉर्कर गेंद लेग स्टंप से बाहर, फाइन लेग पर मोड़ने के प्रयास में चूके, पैड पर लगकर गेंद गई शॉर्ट मिडविकेट की ओर, लेग बाई का रन चुराया

17.1
4
मेरेडिथ, हार्दिक को, चार रन

धीमी गति की छोटी गेंद, ना गुड लेंथ और ना ही इतनी शॉर्ट, कमर के पास से पुल किया और डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के साथ ओवर शुरू किया, लेग अंपायर को बायीं तरफ हटकर खुद को बचाना पड़ा

अपना अंतिम ओवर लेकर मेरेडिथ

ओवर समाप्त 1711 रन
GT: 149/3CRR: 8.76 RRR: 9.66 • 18b में 29 रन की ज़रूरत
हार्दिक पंड्या20 (12b 3x4)
डेविड मिलर5 (3b 1x4)
जसप्रीत बुमराह 3-0-37-0
कायरन पोलार्ड 2-0-13-1
16.6
1
बुमराह, हार्दिक को, 1 रन

उंगलियां फेरकर डाली गई धीमी गति की गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर आगे, मोड़ दिया उसे लॉन्ग ऑन पर और स्ट्राइक अपने पास रखेंगे

16.5
1
बुमराह, मिलर को, 1 रन

फुल गेंद को ऑफ स्टंप से ड्राइव किया लॉन्ग ऑन क्षेत्र में आसान रन के लिए

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
MIGT
100%50%100%MI पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 172/5

राहुल तेवतिया रन आउट (तिलक/†किशन) 3 (4b 0x4 0x6 15m) SR: 75
W
MI की 5 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506