अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस ने हार के मुंह से छीना मैच
गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा
सिद्धार्थ मोंगा
06-May-2022
आख़िरी ओवर में सैम्स ने पलटा मैच का पासा • BCCI
मुंबई इंडियंस 177/6 (किशन 45, डेविड 44 नाबाद, रोहित 43, राशिद 2-24) ने
गुजरात टाइटंस 172/5 (साहा 55, गिल 52, अश्विन 2-29) को पांच रन से दी मात।
टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू समर्थकों को जश्न मनाने का मौक़ा दिया। मुंबई ने आख़िरी ओवर में आठ रनों का बचाव कर लिया, वह भी तब जब गुजरात टाइटंस के छह विकेट बचे हुए थे।
गुजरात, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ मौक़ों पर छक्के लगाने की क्षमता के कारण हारी हुई बाज़ी अपने नाम कर ली, उन्हें मुंबई के हाथों पांच रनों से हार झेलनी पड़ी। सिंगल को डबल में बदलने की चाहत की क़ीमत गुजरात को दो रन आउट के रूप में चुकानी पड़ी।
मुंबई के पावरप्ले और आख़िरी ओवर को छोड़कर मैच के 38 ओवरों में गुजरात की टीम ही मज़बूत स्थिति में थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह इस मुक़ाबले को जीतकर प्लेऑफ़ में प्रवेश कर जाएंगे। ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद उन्होंने मुंबई को 177 रन पर रोक दिया। इसके बाद गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के अर्धशतकों और हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर की धुआंधार पारियों ने गुजरात को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। रन आउट का शुक्रिया अदा कीजिए, मुंबई ने उनकी मदद से इस मुक़ाबले को जीत लिया।
फ़ॉर्म में लौटे रोहित
रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत जब की थी तब उन्होंने इस सीज़न में 17 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने सबसे पहले अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंदों पर प्रहार करना शुरू किया लेकिन इसके बाद वह हर अगले गेंदबाज़ पर टूट पड़े। पावरप्ले की समाप्ति पर रोहित का निजी स्कोर 42 था। यह स्कोर पावरप्ले के दौरान उनके द्वारा पूरे करियर में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। दूसरी तरफ़ इशान किशन शुरुआत में उतनी लय में नहीं लग रहे थे लेकिन पावरप्ले के अंत तक सलामी जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 63 रन टांग दिए थे।
राशिद ने दिए झटके
इस सीज़न विपक्षी टीम इसी रणनीति के साथ खेल रही हैं कि उन्हें राशिद ख़ान और सुनील नारायण की गेंदों पर विकेट नहीं देने हैं, भले ही वह उनके ख़िलाफ़ धीमी गति से खेलते रहें। इस मैच से पहले राशिद ने इस सीज़न में प्रति ओवर सात से कम की इकॉनमी से रन ख़र्च किए थे, जबकि उनके खाते में नौ विकेट थे। पावरप्ले के दौरान कराए पहले ओवर में राशिद ने 13 रन ख़र्च किए। हालांकि पावरप्ले के बाद अपने दूसरे ओवर में सिर्फ़ दो डॉट गेंदों के बाद उन्होंने रोहित को रिवर्स स्वीप करने पर मजबूर कर दिया और वह पगबाधा हो गए।
मध्य ओवरों में मंद पड़ी मुंबई की बल्लेबाज़ी
एक ताबड़तोड़ शुरुआत मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी मध्य ओवरों में मंद पड़ गई। एक तरफ़ जहां रोहित, इशान और टिम डेविड ने मिलकर 78 गेंदों में 132 रन बनाए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कायरन पोलार्ड ने मिलकर 41 गेंदों का सामना किया और वह कुल 38 रन ही जोड़ पाए।
पोलार्ड को राशिद और लॉकी फ़र्ग्युसन जैसे गेंदबाज़ों को खेलने के लिए 13वें ओवर में भेजना एक अजीब फ़ैसला प्रतीत हुआ। राशिद ने अपनी लेगब्रेक के ज़रिए उनकी गिल्लियां बिखरे दीं। पोलार्ड उस गेंद को फ़्रंटफुट पर डिफ़ेंड करने गए थे।
पावरप्ले में मुंबई की धाकड़ शुरुआत के बाद गुजरात ने उन्हें 177 रनों पर रोकने में क़ामयाबी हासिल की। डेविड द्वारा आख़िरी ओवर में दो छक्के लगाने के बाद मुंबई एक बचाव करने लायक स्कोर तक पहुंच गई।
साहा गिल शो
गुजरात की पारी की शुरुआत ऋद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में की जिससे शुभमन गिल के ऊपर से दबाव कम हो गया। साहा ने जसप्रीत बुमराह के पहले दो ओवर की नौ गेंदों पर 25 रन बटोरे। टी20 में पावरप्ले के दौरान किसी भी अन्य बल्लेबाज़ ने बुमराह की गेंदों पर इतने रन नहीं बनाए हैं। पावरप्ले के अंत में गिल ने भी अपने हाथ खोल लिए और मुरुगन अश्विन के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने डेनियल सैम्स के ओवर में चौके की हैट्रिक और कुमार कार्तिकेय के ओवर में एक चौका और छक्का भी जड़ दिया।
मुरुगन के 13वें ओवर में आक्रमण पर आने पर अब साहा को आक्रामक अंदाज़ अपनाना था। हालांकि गिल, मुरुगन की गेंद पर प्रहार करने गए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद उसी ओवर में साहा को भी पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी।
गुजरात को रन आउट पड़े भारी
साई सुदर्शन के हिट विकेट होने के बावजूद मैच पर गुजरात की पकड़ मज़बूत थी। उन्हें जीत के लिए 15 गेंदों में 22 रन बनाने थे। वह हार्दिक ही थे जिन्होंने डेविड मिलर को सिंगल के लिए बुलाया था, अगर उन्होंने डाइव लगाई होती तो शायद वह बच जाते। हालांकि रिप्ले से ज़ाहिर हुआ कि जब गेंद विकेटों को जा लगी तब उनका बल्ला क्रीज़ पर मौजूद था।
19वें ओवर में चार गेंदों पर मात्र चार रन देकर बुमराह ने थोड़ा तनाव ज़रूर पैदा कर दिया था, लेकिन पांचवीं गेंद पर मिलर के छक्के के बाद अब गुजरात को सात गेंदों में जीत के लिए महज़ 10 रन ही बनाने थे।
पांच गेंदों पर आठ रनों की दरक़ार थी और राहुल तेवतिया, सैम्स की धीमी गेंद पर चकमा खा गए। अगली गेंद पर डीप मिडविकेट के फ़ील्डर की नज़रों से उन्होंने दूसरा रन चुराने का जोखिम लिया और आउट हो गए। राशिद ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर मिलर को स्ट्राइक पर पहुंचा दिया। अब गुजरात को जीत के लिए दो गेंदों में छह रनों की दरक़ार थी। सैम्स ने फ़ुलर और वाइड स्लोअर गेंद डालकर मुंबई को जीत दिला दी।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिसटेंट एडिटर हैं।