मैच (8)
आईपीएल (3)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)

GT vs KKR, 35th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 23 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 209 रन • 1 विकेट
KKR: 148/8CRR: 7.40 
उमेश यादव15 (15b 1x4 1x6)
टिम साउदी1 (1b)
अल्ज़ारी जोसेफ़ 4-0-31-1
यश दयाल 4-0-42-2

इस मैच से बस इतना ही। हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच की लाइव कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हैं।

राशिद: यह जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास थी। हार्दिक जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वह काफ़ी सराहनीय है। लॉकी और शमी ने काफ़ी बढ़िया शुरुआत करते हुए विकेट झटके। जब आप 99 पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो जिस तरीके से नर्वस होते हैं, उसी तरह से मैं भी 100 विकेट प्राप्त करने के लिए काफ़ी नर्वस था। रसल जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे, एक बार के लिए ऐसा लगा कि वह हमसे मैच काफ़ी दूर लेकर चले जाएंगे लेकिन अंत में वह आउट हो गए।

राशिद ख़ान को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है।

हार्दिक पंड्या: ईमानदारी से कहूं तो हम गेम को खत्म करने का काफ़ी बढ़िया रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ों पर बढ़िया खेल दिखाया है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच से पहले मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा। आज के मैच में हमने 15-20 रन कम बनाए। अंतिम के ओवरों में हमने काफ़ी कम रन बनाए। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को हमारे पासे में ला दिया।

लॉकी फर्ग्‍युसन, गुजरात टाइटंस : मैं बस रसल की गेंद तक भागा और खुशकिस्मत रहा कि इस कैच को लपक सका। केकेआर इस तरह की टीम है, रसल अंत तक खड़े थे वह मैच बदल सके थे लेकिन अंत में हम जीत पाए और हम खुश हैं। ड्रेसिंग रूम को देखकर अच्छा लगता है कितना अनुभव है यहां गेंदबाजों के पास। अब अल्जारी जोसेफ भी अच्छा कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर, केकेआर के कप्तान : हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी। 160 अच्छा था यहां पर स्कोर, हमने उनको इसके अंदर रोका, तो हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस प्रारूप में सारे मैच करीबी होते हैं तो आपको बस सीढ़ी लेकर आगे निकलना होगा। दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं। हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में आएंगे। हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं।

7:30 pm बेहद ही रोमाचंक मुकाबला यहां पर, पहले हार्दिक की शानदार बल्‍लेबाजी से गुजरात की टीम 150 के पार पहुंची और बाद में शुरुआती विकेट लेकर मैच पर पकड़ बनाई, लेकिन रसल की आंधी आई तो गुजरात की मुश्किल बढ़ गई थी, दिक्‍कत तब और हुई जब यश की गेंद रसल का विकेट ले चुकी थी लेकिन यह नो बॉल हो गई। इसके बाद अंतिम ओवर में जोसेफ ने रसल का विकेट लेकर मैच को गुजरात की झोली में डाल दिया।

19.6
जोसेफ़, उमेश को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया है लेकिन कोई फायदा नहीं, आठ रन से जीत गई है गुजरात

19.5
जोसेफ़, उमेश को, कोई रन नहीं

शरीर पर बाउंंसर, पुल करने गए लेकिन गेदं और बल्‍ले में कोई संपर्क नहीं

19.4
2
जोसेफ़, उमेश को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पुल करने गए थे, धीमी गति की गेंद, लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई, वहां पर फाइन लेग ने दायीं ओर जाकर गेंद को रोका

19.3
1
जोसेफ़, साउदी को, 1 रन

ऑफ स्‍टंंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, रूम बनाकर लांग ऑन के दायीं ओर उठाकर मारा है लेकिन टाइम नहीं कर पाए

19.2
W
जोसेफ़, रसल को, आउट

ले लिया गया है बहुत ही बड़ा विकेट, रसल लौटेंगे पवेलियन, मिडिल स्‍टंप पर बाउंसर थी, वही पुल करने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए, फाइन लेग पर हवा में गई गेंद और वहां पर उन्‍होंने बायीं ओर भागकर एक बेहद ही शानदार कैच लिया

आंद्रे रसल c फ़र्ग्युसन b जोसेफ़ 48 (25b 1x4 6x6 43m) SR: 192
19.1
6
जोसेफ़, रसल को, छह रन

लंबा छक्‍का लांग ऑन पर रसल का, लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस कर बैठे, वही रूम बनाकर पूरी ताकत के साथ मारते हैं रसल, इस बार भी यही किया, बहुत ही दूर जाकर गिरी गेंद 96 मीटर का छक्‍का

जोसेफ के पास गेंद

ओवर समाप्त 1911 रन
KKR: 139/7CRR: 7.31 RRR: 18.00 • 6b में 18 रन की ज़रूरत
उमेश यादव13 (12b 1x4 1x6)
आंद्रे रसल42 (23b 1x4 5x6)
यश दयाल 4-0-42-2
लॉकी फ़र्ग्युसन 4-0-33-1
18.6
यश दयाल , उमेश को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर एक और सटीक यॉर्कर, गेंदबाज की ओर मारा है गेंद को

18.5
1
यश दयाल , रसल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा है, एक टप्‍पे में लांग ऑन के पास गेंद

18.4
2
यश दयाल , रसल को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन डीप कवर के बायीं ओर गेंद, तेजी से भागे दो रन, कमाल की बल्‍लेबाजी यहां पर रसल की

18.3
6
यश दयाल , रसल को, छह रन

बहुत ही लंबा छक्‍का साइट स्‍क्रीन की ओर, रूम बनाया था ऑफ स्‍टंंप करीब फुलर थी गेंद, उठाकर मार दिया पूरी ताकत के साथ

18.2
1
यश दयाल , उमेश को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास, गेंद को खोदकर निकाला और लांग ऑफ के दायीं ओर खेला

18.1
1
यश दयाल , रसल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर, ड्राइव किया डीप कवर की ओर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 188 रन
KKR: 128/7CRR: 7.11 RRR: 14.50 • 12b में 29 रन की ज़रूरत
उमेश यादव12 (10b 1x4 1x6)
आंद्रे रसल32 (19b 1x4 4x6)
लॉकी फ़र्ग्युसन 4-0-33-1
मोहम्मद शमी 4-0-20-2
17.6
फ़र्ग्युसन, उमेश को, कोई रन नहीं

धीमी गति की गेंद, ऑफ स्‍टंप के करीब, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्‍ले में संपर्क नहीं

17.5
फ़र्ग्युसन, उमेश को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर पंच किया, गैप नहीं मिला

17.4
6
फ़र्ग्युसन, उमेश को, छह रन

बाउंसर पर उमेश का छक्‍का, ऑफ स्‍टंप पर थी लाइन, पुल कर दिया है, बहुत ही अच्‍छा संपर्क किया गेंद के साथ, किसी के पास कोई मौका नहीं

17.3
1
फ़र्ग्युसन, रसल को, 1 रन

फ‍िर से रूम बनाकर मारने की कोशिश, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, कट किया है लेकिन डीप प्‍वाइंट पर फ‍िल्‍डर तैनात

17.2
फ़र्ग्युसन, रसल को, कोई रन नहीं

रूम बनाकर पुल करने की कोशिश में थे, लेकिन शरीर का पीछा करते हुए गुड लेंथ की और रोकने पर मजबूर किया

17.1
1
फ़र्ग्युसन, उमेश को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर धीमी गति की फुलर, फ्लिक किया है शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर

ओवर समाप्त 178 रन
KKR: 120/7CRR: 7.05 RRR: 12.33 • 18b में 37 रन की ज़रूरत
उमेश यादव5 (6b 1x4)
आंद्रे रसल31 (17b 1x4 4x6)
मोहम्मद शमी 4-0-20-2
राशिद ख़ान 4-0-22-2
16.6
1
शमी, उमेश को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, पुल करने गए लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद डीप प्‍वाइंट के आगे गिरी, एक रन ही मिलेगा

16.5
शमी, उमेश को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्‍ले में किसी तरह का संपर्क ही नहीं हुआ

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTKKR
100%50%100%GT पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 148/8

आंद्रे रसल c फ़र्ग्युसन b जोसेफ़ 48 (25b 1x4 6x6 43m) SR: 192
W
GT की 8 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506