मैच (16)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
PAK v WI [W] (1)
CAN T20 (1)

GT vs LSG, 57th Match at Pune, आईपीएल, May 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
LSG
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

हार्दिक:मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस आईपीएल में हम इस स्टेज तक पहुंच पाएंगे। हमें हमारे खिलाड़ियों पर भरोसा था लेकिन हमने यह कभी नहीं सोचा था कि हम सिर्फ़ 12 मैचों में ही हम प्लेऑफ़ में पहुंच जाएंगे। साई किशोर को मैं एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज़ मानता हूं। हमारी टीम में कई बढ़िया तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिसके कारण उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा था। हालांकि आज पिच के हिसाब से उन्हें टीम में शामिल किया गया। हमें पता था कि हम इस स्कोर की रक्षा कर सकते हैं। हमारे पास गेंदबाज़ी में उस तरही क्षमता है कि हम ऐसे मैच जीत सकते हैं। हमारी टीम में अगर हमें सफलता मिलती है तो हम मानते हैं कि पूरी टीम को सफलता मिली है और जब टीम हारती है तो हम समझते हैं कि पूरी टीम हारी। हम किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं देते कि उसके कारण हम मैच हार गए हैं।

शुभमन:: मेरे लिए यह एक बढ़िया पारी है। मैंने हमेशा से चाहा है कि मैं अंत तक खेलूं। शुरुआत में मैंने नहीं सोचा था कि गेंद को इतना मूवमेंट मिलेगा, साथ ही मुझे यह भी आशा नहीं था कि गेंद इतना टर्न करेगी। हालांकि जिस तरह की पिच थी, वहां हमें लगातार स्ट्राइक रोटेट करना था। इस तरह की पारी खेल कर काफ़ी अच्छा लगता है। मुझे पीठ में थोड़ी समस्या है, इसी कारण से मैं फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरा। उम्मीद है कि यह समस्या अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।

यह आईपीएल में राशिद ख़ान का सिर्फ़ पहला 4-विकेट हॉल है। उन्होंने कहा कि कुछ एक मैच मेरे लिए ऐसे रहे थे, जहां मैं बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन मैचों में मैं बढ़िया लेंथ के साथ गेंदबाज़ी नहीं कर रहा था। मैं जिस पेस के साथ गेंदबाज़ी करता हूं, मुझे लेंथ सही रखना ही पड़ेगा। आज हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में हमें वह प्लेटफ़ॉर्म दिया, जहां से हम बढ़िया गेंदबाज़ी कर सकते थे। हमारे टीम के लिए बस यही कहना है कि हम कभी जीतते हैं तो कभी हमें सफलता नहीं मिलती है। हालांकि हमें ज़्यादा आगे के बारे में ना सोचते हुए, एक टाइम पर एक ही मैच के बारे में सोचना चाहिए।

के एल राहुल:: हमें पता था कि यह एक कठिन विकेट थी लेकिन हम इस स्कोर को प्राप्त कर सकते थे। हमारे गेंदबाज़ों ने अपना काम कर दिया था। किसी भी पिच पर किसी टीम को 150 से कम का स्कोर बनाने देना एक सराहनीय प्रदर्शन है। हमारे बल्लेबाज़ों ने आज हमें निराश किया। कुछ ग़लत शॉट का चयन और रन आउट हमारे ख़िलाफ़ गए। मुझे और डिकॉक को एक बढ़िया शुरुआत दिलानी थी लेकिन हम सफल नहीं रहे। ऐसा नहीं है कि हम पहले छह ओवरों में 60-70 रन बनाना चाह रहे थे। ऐसा नहीं है कि इस खेल के बारे में हम बहुत ज़्यादा सोचेंगे। ग़लतियां तो होते रहती है लेकिन टीम में एक सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना ज़रूरी है।

आधिकारिक रूप से गुजरात की टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी है। आज के मैच में उनके गेंदबाज़ों ने जिस तरीक़े की गेंदबाज़ी की, उसकी जितनी भी सराहना की जए कम है। गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले पावरप्ले में पहले धारदार गेंदबाज़ी करते हुए विकेट हासिल किए और फिर बाक़ी का काम राशिद और अपना पहला मैच खेल रहे साई किशोर ने कर दिया।

13.5
W
राशिद, आवेश को, आउट

इस बार गुगली गेंद पर बल्ला चलाया, बीट हुए, कैच की अपील हो रही है, रिव्यू लिया गया, 82 पर ऑल आउट हो गई लखनऊ की टीम, साहा ने अपील की थी, बाद में राशिद ने की, साहा ने कप्तान से कहा कि प्लीज़ रिव्यू ले लीजिए और साहा बिल्कुल सही थे। यह लगातार पांचवां मैच है, जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम आराम से मैच अपने नाम कर रही है

आवेश ख़ान c †साहा b राशिद 12 (4b 0x4 2x6 5m) SR: 300
13.4
राशिद, आवेश को, कोई रन नहीं

फिर से बल्ला चलाया लेकिन बीट हो गए स्पिन से, लेग ब्रेक गेंद, मिडिल लेग पर, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास

13.3
6
राशिद, आवेश को, छह रन

एक और सिक्सर, इस बार गुगली गेंद, बैक ऑफ़ लेंथ, बैकफ़ुट पर जाकर पुल किया, गेंद, स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर, क्या शानदार कनेक्शन था, हैट्रिक विकेट से मामला, हैट्रिक सिक्सर पर आकर टिक गया है

13.2
6
राशिद, आवेश को, छह रन

हवा में गेंद लेकिन लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरेगी, स्वीप के अंदाज में लगाया, लेंथ गेंद को, कमाल का कनेक्शन को

हैट्रिक कर राशिद, लेग स्लिप, स्लिप, कैचिंग मिड विकेट

13.1
W
राशिद, हुड्डा को, आउट

लखनऊ के उम्मीदों का आख़िरी दीपक भी बुझ गया, लेग ब्रेक मिडिल और लेग स्टंप पर, फुलर लेंथ, ज़ोरदार स्वीपर करने का प्रयास लेकिन टॉप एज़ लगा और गेंद गई कीपर के पीछे, शमी ने दाहिने तरफ़ भाग कर बढ़िया कैच पकड़ा

दीपक हुड्डा c शमी b राशिद 27 (26b 3x4 0x6 53m) SR: 103.84

राशिद अपना आख़िरी ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 133 रन • 1 विकेट
LSG: 70/8CRR: 5.38 RRR: 10.71 • 42b में 75 रन की ज़रूरत
दीपक हुड्डा27 (25b 3x4)
साई किशोर 2-0-7-2
राशिद ख़ान 3-0-12-2

टाइम आउट

12.6
W
साई किशोर, मोहिसिन को, आउट

हवा में गेंद और साई किशोर को मिला दूसरा विकेट, अंदर आती हुई लेंथ गेंद को थोड़ा शफ़ल करते हुए ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास, बाहरी मोटा किनारा लगा और गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और वहां राशिद ख़ान ने कैच लेने में कोई ग़लती नहीं की।

मोहसिन ख़ान c राशिद b साई किशोर 1 (3b 0x4 0x6 5m) SR: 33.33
12.5
1
साई किशोर, हुड्डा को, 1 रन

लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, गिरने के बाद बाहर निकली, बैकफुट पर जाकर गेंद को स्वीपर कवर की दिशा में खेला

12.4
1
साई किशोर, मोहिसिन को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर बल्ले का फेस खोला, गुडलेंथ गेंद, शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में गई, पहला रन मिला मोहसिन को

12.3
साई किशोर, मोहिसिन को, कोई रन नहीं

इस बार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए अंदर आई लेंथ गेंद, मिड विकेट के फील्डर के पुश किया

12.2
1
साई किशोर, हुड्डा को, 1 रन

फिर से हवा में गेंद लेकिन एक्सट्रा कवर के फील्डर से कुछ फ़ीट दूर, बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद ऑफ़ और मिडिल स्टंप पर, सीधे बल्ले से बैकफुट पर जाकर लांग ऑफ़ की दिशा में पुश करने का प्रयास

12.1
साई किशोर, हुड्डा को, कोई रन नहीं

कवर के फील्डर के पास लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर ड्राइव किया

ओवर समाप्त 125 रन • 2 विकेट
LSG: 67/7CRR: 5.58 RRR: 9.75 • 48b में 78 रन की ज़रूरत
दीपक हुड्डा25 (22b 3x4)
राशिद ख़ान 3-0-12-2
साई किशोर 1-0-4-1
11.6
W
राशिद, होल्डर को, आउट

एक और विकेट, गुगली समझ कर खेल रहे थे होल्डर लेकिन लेग ब्रेक गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, गिर कर बाहर निकली, लेग साइड में गेंद को बैकफुट पर जाकर मोड़ने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद पैड पर लगी, बिल्कुल विकेट के सामने

जेसन होल्डर lbw b राशिद 1 (2b 0x4 0x6 4m) SR: 50
11.5
1
राशिद, हुड्डा को, 1 रन

फुलटॉस गेंद को स्वीप किया डीप मिड विकेट की दिशा में, बाईंतरफ़ भाग कर गेंद को गेंद को पकड़ा फील्डर ने

11.4
राशिद, हुड्डा को, कोई रन नहीं

लेग ब्रेक गेंद, गुडलेंथ लेग स्टंप पर, बोलर की दिशा में वापस पुश किया बैकफुट पर जाकर

11.3
1
राशिद, होल्डर को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद 89.3 की गति से ऑफ़ स्टंप के बाहर, सामने की तरफ़ झुकते हुए लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया

11.2
1W
राशिद, हुड्डा को, 1 रन, आउट

ये क्या हो गया भाया, रन आउट हो गए स्टोयनिश, गुगली गेंद, गुडलेंथ, स्वीप किया स्क्वायर लेग की दिशा में, पहला रन आराम से लिया लेकिन दूसरे रन के लिए भी भागे बल्लेबाज़, दीपक ने मना किया लेकिन तब तक आधी पिच पर पहुंच गए थे, आसान सा रन आउट

मार्कस स्टॉयनिस रन आउट (मिलर/†साहा) 2 (2b 0x4 0x6 5m) SR: 100
11.2
1w
राशिद, हुड्डा को, 1 वाइड

लेग स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड का इशारा

11.1
1
राशिद, स्टॉयनिस को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर गुगली गेंद, स्वीप किया स्क्वायर लेग की दिशा में, बढ़िया कनेक्शन

राशिद गेंजबाज़ी जारी रखेंगे

ओवर समाप्त 114 रन • 1 विकेट
LSG: 62/5CRR: 5.63 RRR: 9.22 • 54b में 83 रन की ज़रूरत
मार्कस स्टॉयनिस1 (1b)
दीपक हुड्डा23 (19b 3x4)
साई किशोर 1-0-4-1
राशिद ख़ान 2-0-7-1
10.6
1
साई किशोर, स्टॉयनिस को, 1 रन

सीधी लेंथ गेंद लेग और मिडिल स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर गेंद को ड्राइव किया डीप कवर की दिशा में

10.5
W
साई किशोर, बदोनी को, आउट

कमाल की बाहर स्पिन होती हुई गेंद, स्टंप हो गए आयुष, साई किशोर को आईपीएल में मिला पहला विकेट, आगे निकल कर आए थे, गेंद को सीधे बल्ले से पुश करने का प्रयास लेकिन स्पिन ने मात दे दी और कीपर साहा ने कोई ग़लती नहीं की

आयुष बदोनी st †साहा b साई किशोर 8 (11b 1x4 0x6 15m) SR: 72.72
Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 97.27%
GTLSG
100%50%100%GT पारीLSG पारी

ओवर 14 • LSG 82/10

दीपक हुड्डा c शमी b राशिद 27 (26b 3x4 0x6 53m) SR: 103.84
W
आवेश ख़ान c †साहा b राशिद 12 (4b 0x4 2x6 5m) SR: 300
W
GT की 62 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506