कैच की बड़ी अपील लेकिन अंपायर ने उसे नकारा, मैदान पर कप्तान की भूमिका निभा रहे राशिद ने रिव्यू ले लिया, पटकी हुई गेंद थी मिडिल स्टंप पर, आंख गेंद से हटाकर बल्ला लाइन से हटाना चाहते थे, गेंद बल्ले के ऊपर से गई थी कीपर के पास और इसी के साथ गुजरात ने 37 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की
GT vs RR, 24th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 14 2022 - मैच का परिणाम
11.48 pm इसी के साथ एक और रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरे मैच का हुआ अंत। हम कल फिर मिलेंगे आईपीएल 2022 के 25वें मैच के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और राजन को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।
अपने हरफ़नमौला खेल से सभी को प्रभावित करने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
हार्दिक पंड्या (कप्तान, गुजरात टाइटंस) : यह जीत बहुत ख़ास है। मुझे केवल क्रैंप हो रहे थे और कोई चोट नहीं लगी है। पिछले मैच में मैंने 15 ओवर और इस बार 17 ओवर बल्लेबाज़ी की और शायद यह इसका नतीजा था। बतौर कप्तान, मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना चाहता था ताकि अन्य बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का अवसर मिले। कप्तानी में मज़ा आता है क्योंकि आप आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं। सब साथ मिलकर एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं। हमने ऐसा माहौल बनाया है और यह हमारे लिए काम कर रहा है।
11.28 pm अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने के लिए गुजरात को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी। हार्दिक की कप्तानी पारी और मिलर के फ़िनिशिंग टच के बाद जॉस बटलर बॉस बनकर गुजरात पर भारी पड़ रहे थे। हालांकि उनके जाने के बाद बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। गुजरात के खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में पूरी जान झोंक दी और इसका फल उन्हें दो अंकों के रूप में मिला। इस बड़ी हार के बाद राजस्थान तीसरे स्थान पर खिसक गई है।संजू सैमसन : आप कह सकते हैं कि हमने 15-20 रन अधिक दे दिए लेकिन आपको उनके बल्लेबाज़ों को श्रेय देना होगा। मुझे लगता है कि अगर हमारे पास विकेट शेष होते तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेते। हम रन रेट के मामले में आगे थे लेकिन बात विकेटों की थी। हमें ट्रेंट बोल्ट की कमी खली। उनका अनुभव और पावरप्ले में उनके कौशल को हमने मिस किया। वह जल्द से जल्द वापस आ जाएंगे। हार्दिक का अच्छा दिन था आज। उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की, गेंदबाज़ी की और फ़ील्डिंग की। मेरे अनुभव से मैं कह सकता हूं कि हमें अगले मैच में दमदार वापसी करनी होगी। जल्द से जल्द वापसी करना बहुत ज़रूरी है। मैं पिछले कुछ वर्षों से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहा था लेकिन हमने नीलामी के समय से ही तीसरे नंबर पर अश्विन या देवदत्त को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने की योजना बनाई थी।लॉकी फ़र्ग्युसन : बटलर जिस अंदाज़ से बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब मुझे कुछ अलग करना पड़ा। विकेट वाली गेंद सही ठिकाने पर गिरी और उनके स्टंप्स उड़ाकर ले गई। आईपीएल में ऐसे कई बल्लेबाज़ हैं जो बटलर की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। यश अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन जब कोई बल्लेबाज़ इस तरह से खेल रहा हो तो आप कुछ नहीं कर सकते। हार्दिक अधिक ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरते हैं। आज भी मैदान पर आते संग ही उन्होंने रन आउट कर गिया। राशिद काफ़ी समय से विश्व भर की लीगों में शानदार गेंदबाज़ी करते आ रहे हैं। मैं इस पिच से ख़ुश था। अब तक हमें मिली सभी पिचों पर स्विंग के साथ मदद मिली है। आगे चलते हुए तेवतिया भी हमारे लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
Mustafa Moudi : "ऐसा नहीं है कि हार्दिक पहले खतरनाक नहीं थे, लेकिन कप्तानी ने उन्हें निश्चित रूप से बेहतर बनाया है। कप्तानी मिलने के बाद, हमने पहले ही कोहली, रोहित, वार्नर और राहुल को बल्ले से बेहतर होते देखा है और हार्दिक इसका ताजा उदाहरण है।
धीमी गति की लेंथ गेंद, चौथे स्टंप पर बाहर जाती हुई, लेग साइड पर स्लॉग करने की एक और नाकाम कोशिश
चहल की तरह उन्होंने भी लेंथ गेंद पर ज़ोर से बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क हुआ केवल हवा के साथ, गेंद तो गई वेड के दस्तानों में
कुल-चा की जोड़ी से चहल गए तो क्रीज़ पर आए कुलदीप सेन
उंगलियां फेरी थी और धीमी गति से फंसाया चहल को, ऑफ स्टंप पर हाथ के पीछे से डाली गई थी लेंथ गेंद, चहल उसे कवर के ऊपर मारना चाहते थे और गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ जहां आगे भागते हुए शंकर ने एक मुश्किल कैच लपका
पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया मिडविकेट के सिर के ऊपर से खाली पड़े डीप मिडविकेट क्षेत्र में, दो रनों के साथ चहल स्ट्राइक पर वापस आए, मिडिल स्टंप पर थी गेंद
ओवर द विकेट से क्रॉस सीम गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई, लेंथ गेंद को लेग साइड पर स्लॉग करना चाहते थे और चूक गए
अपना और टीम का अंतिम ओवर लेकर यश दयाल
यॉर्कर की कोशिश में मिडिल स्टंप पर फुल टॉस गेंद, चहल सामने मारना चाहते थे और गेंद बल्ले के बाहरी भाग पर लगकर गई डीप प्वाइंट की ओर
इससे पहले प्रसिद्ध और लॉकी केकेआर के लिए एक साथ खेलते थे इसलिए प्रसिद्ध उनके साथ मज़ाक कर रहे थे
मिडिल स्टंप से अंदर आती छोटी गेंद को लेग स्टंप से बाहर हटकर प्वाइंट की दिशा में खेलकर छोर बदला
तीखी बाउंसर गेंद कान के पास, प्रसिद्ध को अपनी रसोई का स्वाद चखाते हुए लॉकी, पीछे झुककर अपर कट करने की नाकाम कोशिश की
मिडिल और लेग स्टंप पर अंदर आती लेंथ गेंद को ग्लांस करते हुए फाइन लेग पर भेजा, सिंगल के लिए
पूरी तरह से बीट हुए इस बार, 144.5 किलोमीटर की लेंथ गेंद अच्छे बल्लेबाज़ों को परेशान करती है तो यह तो चहल हैं
धीमी गति की लेग कटर गेंद, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ पर, बल्ले का चेहरा खोलकर ऑफ साइड पर खेला फील्डर के पास
हार्दिक की चोट गुजरात के लिए चिंता का विषय बन सकती है, फ़िलहाल अपना अंतिम ओवर लेकर लॉकी
रचनात्मक रैम्प शॉट लगाना चाहते थे चहल लेकिन शंकर ने चतुराई से गेंद को ऑफ स्टंप से और बाहर फेंका, चहल की पहुंच से दूर, वाइड तो नहीं मिलेगा इस बार
इस बार गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संपर्क हुआ और छोटी गेंद गई शंकर के दायीं तरफ से लॉन्ग ऑन क्षेत्र में, सिंगल के साथ अपना नेट रन नेट सुधारा
बल्ला घुमाया और चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को पूरी तरह से चूक गए, 124 किलोमीटर की गति की गेंद गई कीपर के पास
रन अप में भाग रहे हार्दिक बीच में रुक गए, ऐसा लगा कि उन्हें दाएं पैर में कुछ समस्या हो रही हैं। हार्दिक गेंदबाज़ी छोड़कर मैदान से बाहर जा रहे हैं, उनकी जगह विजय शंकर यह ओवर पूरा करेंगे
हवा में किया पुल और शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े गिल को टपाने में क़ामयाब हुए, कमर के पास थी छोटी गेंद, चहल ने पूरी ताकत लगाई लेकिन गेंद 30 गज़ के घेरे को भी पार नहीं कर पाई
नए बल्लेबाज़ पर्पल कैप धारी युज़वेंद्र चहल
121.5 किलोमीटर की फुल गेंद को मिडऑफ के ऊपर से हवाई यात्रा पर भेजना चाहते थे लेकिन धीमी गति की ऑफ कटर पर चमका खा गए, कौवा खड़ा कर दिया और हार्दिक ने दायीं तरफ जाकर गेंद पर नज़र बनाए रखी और एक मुश्किल कैच को आसान बनाया, राजस्थान की जीत की उम्मीदें कम होती जा रही है
ओवर द विकेट से लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, क्रीज़ में रहकर डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में हल्के हाथों से मोड़ा था, पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरा रन आसानी से पूरा किया
18वें ओवर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे कप्तान हार्दिक
ऑफ स्टंप से लेग ब्रेक गेंद को स्पिन के विरुद्ध बैकफुट पर जाकर खेला बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ और स्ट्राइक पर वापस आएंगे नीशम
बढ़िया शॉट लगाया और गेंद तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर, ओवरपिच गेंद थी, गुगली डालना चाहते थे लेकिन आगे दे बैठे गेंद बल्ले के बिल्कुल सामने, स्लॉग करते हुए वाइड लॉन्ग ऑन पर भेजा
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 14 April 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 20 • RR 155/9