फ़ैंटसी XI : पड़िक्कल और सुदर्शन पर दांव लगाना सुरक्षित
देवदत्त पड़िक्कल तीन में से अपनी हर दूसरी पारी में 20 या उससे अधिक रन बनाते हैं
राहुल मणिराजा
13-Apr-2022
गेंद को सीमारेखा की ओर भेजते हुए पड़िक्कल • BCCI
अप्रैल 14, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, 24वां मैच, डीवाई पाटिल
सुरक्षित एकादाश : संजू सैमसन, रासी वन दर दुसें, शिमरॉन हेटमायर, शुभमन गिल, देवदत्त पड़िक्कल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), युज़वेंद्र चहल (उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, राशिद ख़ान, लॉकी फ़र्ग्युसन
कप्तान : हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या इस सीज़न में गेंद और बल्ले दोनों से ही काफ़ी अच्छे लय में नज़र आए हैं। इस सीज़न में पंड्या के बल्ले से 50 नाबाद, 27, 31 और 33 रन निकले हैं। वहीं पिछले तीन मुक़ाबलों की हर पारी में उन्होंने एक विकेट लिया है। राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने सात मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें पंड्या चार मर्तबा नाबाद रहे हैं। उन्होंने रॉयल्स के ख़िलाफ़ 195.79 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : युज़वेंद्र चहल
इस सीज़न में अब तक 11 विकेट अपने नाम करने वाले और पर्पल कैप होल्डर युज़वेंद्र चहल इस मुक़ाबले के लिए उपकप्तान हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में चहल को ही सबसे अधिक 638 वंडरिविंस फ़ैंटसी अंक मिले हैं। उन्होंने अपने पिछले 19 टी20 मुक़ाबले में हर बार विकेट लिए हैं। चहल ने इन मुक़ाबलों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
संजू सैमसन : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने तूफ़ानी अंदाज़ में इस सीज़न की शुरुआत की थी। उन्होंने पहले दो मुक़ाबलों में अपनी टीम के लिए 55(27) और 30(21) रनों की पारी खेली। लेकिन अगले कुछ मुक़ाबलों में वह बल्ले से शांत नज़र आए। आईपीएल 2021 से लेकर अब तक उन्होंने मिडिल ओवर्स में 149.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान खेली हुई कुल 16 पारियों में उन्होंने 406 रन बनाए हैं।
शिमरॉन हेटमायर : फ़िटनेस संबंधी समस्याओं के कारण भले ही वेस्टइंडीज़ के इस बल्लेबाज़ को राष्ट्र्रीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन हेटमायर ने इस सीज़न में अब तक अपनी फ़िनिशिंग क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। अब तक खेले चार मुक़ाबलों में उन्होंने 59(नाबाद), 42(नाबाद), 35 और 32 रन बनाए हैं। इस सीज़न में अब तक डेथ ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाए हैं। हेटमायर ने डेथ ओवर्स में 262 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के भी जड़े हैं।
ज़रा हट के
देवदत्त पड़िक्कल : 21 वर्षीय यह युवा बल्लेबाज़ अपनी दोनों ही फ़्रैंचाइज़ी के लिए लगातार प्रदर्शन किया है। पड़िक्कल ने आईपीएल में हर तीन में से दो पारी में 20 या उससे अधिक रन स्कोर किए हैं। जो कि उनकी निरंतरता की तस्दीक करता है। इस सीज़न पड़िक्कल ने 29,37,7 और 41 रन बनाए हैं।
साई सुदर्शन : तमिलनाडु के इस 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले अपने पदार्पण मुक़ाबले में 35 रनों की उम्दा पारी खेली। 2021 के तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने आठ पारियों में 71.60 के औसत से 358 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 143.77 की रही।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : जॉस बटलर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, शुभमन गिल (उपकप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फ़र्ग्युसन