कवर के ऊपर से मारा प्रेरक ने और मैच को पंजाब के नाम कर दिया, फुल गेंद थी, एक कदम आगे निकले और खेल दिया गैप में, स्वीपर का फील्डर गेंद की तरफ दौड़ा लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच सके
SRH vs PBKS, 70वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 22 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.30pm: चलिए, मुझे और मेरे साथी अफ़्ज़ल और स्कोरर तिलक राम को दिजिए विदा। मिलते हैं कल महिला चैलेंज टी20 के मैच में।
हरप्रीत बराड़, प्लेयर ऑफ़ द मैच: विकेट स्पिनरों के लिए मददगार दिख रही थी, जिससे मुझे ख़ुशी मिली और एक मौक़ा दिखा कि मैं यहां अच्छा कर सकता हूं। मैं हमेशा सोचता हूं कि अपने एरिया पर गेेंद डालूं और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करुं। मैंने एडन मारक्रम को आगे खिलाने की कोशिश की क्योंकि वह लगातार बैकफुट से खेल रहे हैं। मैं अर्शदीप के लिए आज बहुत ख़ुश हूं क्योंकि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिला। इस आईपीएल के बाद मैं परिवार के साथ समय बिताऊंगा क्योंकि काफ़ी समय हो गया है घर से बाहर रहते हुए। इसके बाद अगले क्रिकेट सीज़न की तैयारियों में लग जाऊंगा।
मयंक अग्रवाल, कप्तान, पंजाब किंग्स: इस सीज़न में हमारे लिए कई चीज़ें सकारात्मक रहीं। शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, लियम लिविंग्स्टन और जब ओपनिंग में मौक़ा मिला तो जॉनी बेयरस्टो ने भी निरंतर अच्छा खेल दिखाया। हम आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जाने गए। हालांकि हमारी सबसे बड़ी कमज़ोरी रही कि हमने कई बार ग़लत समय पर गुच्छों में विकेट गंवाया।
भुवनेश्वर कुमार, सनराइज़र्स हैदराबाद: हमने अच्छी फ़ील्डिंग नहीं की, कुछ रन भी कम बनाए थे। अगर हमने कैच नहीं टपकाए होते तो निश्चित रुप से यह एक क़रीबी मुक़ाबला हो सकता था। मैं नहीं कह रहा कि हम तब मैच जीत जाते लेकिन फिर मैच रोमांचक हो जाता। हमने इस सीज़न पहले हाफ़ में अच्छा खेला था, लेकिन दूसरे हाफ़ में हमारी राह गड़बड़ा गई। उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी इस सीज़न के हमारे सबसे सकारात्मक पक्ष रहें। मुझमें भी अभी काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है।
11.00pm: इसी के साथ पंजाब किंग्स ने जीत के साथ अपने आईपीएल 2022 अभियान की समाप्ति की है। पहले उनके गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को एक पार स्कोर पर रोका और फिर बेयरस्टो, धवन और लिविंगस्टन ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिला दी।
सिर्फ़ दो रन चाहिए और पहला मैच खेल रहे प्रेरक मांकड़ स्ट्राइक पर, उमरान ओवर द विकेट से
एक और छक्का लिविंगस्टन का, इस बार वाइड यॉर्कर का प्रयास था, छठे स्टंप पर फुल गेंद, जोर का बल्ला चलाया और वाइड लांग ऑफ पर आधा दर्जन रन पाया, क्या पारी खेली है लिविंगस्टन ने यहां
इस बार पैरों पर खराब फुल गेंद, यॉर्कर का प्रयास था, लियम ने गेंद की दिशा में ही बल्ला चलाया, गेंद गई फाइन लेग पर, जहां खड़े उमरान का मिसफील्ड और चौका मिलेगा, गेंद उमरान के पास टप्पा खाकर स्पिन हुई
पहली बार आईपीएल इतिहास में हजार छक्के लगे हैं, काफी बाहर की लेंथ गेंद थी 137 की स्पीड से, लियम ने जोर से बल्ला चलाया और डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया 97 मीटर लंबे छक्के के लिए
काफी बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप एक्स्ट्रा कवर में, लांग ऑफ के फील्डर ने आकर फील्ड किया
बाहर की गुड लेंथ लेकिन स्लोअर गेंद को लेट कट का प्रयास, गेंद की गति से चकमा खाए
इस बार गेंद थर्डमैन की ओर खड़ी हुई थी, शॉर्ट थर्डमैन पीछे की ओर गए लेकिन गेंद का रास्ता भटक गए, गेंद बायीं ओर थी और वह पीछे की ओर दायीं ओर दौड़े और कैच छोड़ दिया, बाहर की फुल गेंद को स्लॉग का प्रयास
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, काफी बाहर और वाइड
रोमारियो शेफ़र्ड आए हैं पहला ओवर लेकर, डीप मिडविकेट, डीप फाइन लेग, लांग ऑन, लांग ऑफ, डीप प्वाइंट
लेकिन इस बार नहीं बचेंगे बल्लेबाज़, ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को क्रीज के अंदर ही रहकर बैकफुट से लांग ऑन के ऊपर मारने का प्रयास किया, लगभग सफल भी हो गए थे, लेकिन लांग ऑन पर खड़े प्रियम गर्ग तैनात थे, उन्होंने कैच का इंतजार किया और अंत समय में सही छलांग लगाकर कैच प्राप्त किया
बैकवर्ड प्वाइंट पर सुंदर ने लिविंगस्टन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया है, ऑफ स्टंप की फुल गेंद को हवा में उड़ाने के लिए काफी बाहर निकल आए थे, बाहरी किनारा और खड़ी हुई गेंद, लेकिन छोड़ दिया
इस बार भी आगे निकले थे, लेकिन इस बार फुल फ्लाइटेड गेंद पर जगह नहीं बनी, अंत में लांग ऑन पर खेला
इस बार बाहर निकले और स्टंप की लाइन की फुल गेंद को ओवरपिच बनाकर दूसरे माले पर पहुंचा दिया, वाइड लांग ऑफ पर 91 मीटर का लंबा छक्का, जितेश ने हाथ खोलने शुरु कर दिए हैं, यह टूर्नामेंट का 999वां छक्का है
इस बार फुल फ्लाइटेड गेंद, एक पैर आगे निकालकर उसको गैप में खूबसूरत ड्राइव कर दिया, गेंद गई लांग ऑफ के बायीं ओर चार रन के लिए
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया क्रीज के भीतर से डीप कवर में
राउंड द विकेट से सुचित
एक खूबसूरत ड्राइव और एक खूबसूरत चौका, नए बल्लेबाज़ के लिए ऑफ साइड में फील्डर ऊपर थे, ऊपर गेंद भी की फ़ारूकी ने और उसको कवर ड्राइव कर दिया कवर और मिड ऑफ के बीच गैप में चार रन के लिए
इस बार बाहर की गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से स्क्वेयर कट करने गए, लेकिन बाहरी किनारे से बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
बाहरी किनारा लेकिन बच जाएंगे, क्योंकि स्लिप नहीं था, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, पड़ने के बाद एंगल से और बाहर निकली, पहले ही गेंद पर बिना पैर चलाए दूर से ही ड्राइव के लिए गए, बाहरी किनारा औऱ कीपर के दायीं ओर से गई गेंद चार रन पर
नए बल्लेबाज़ जितेश शर्मा, जिन्होंने इस साल अपने आईपीएल प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है
इस बार कमाल की गेंद और वापस जाना होगा गब्बर को, क्रॉस सीम स्लोअर गेंद, गुड लेंथ और ऑफ स्टंप की लाइन में पड़ी, गेंद को एंगल से अंदर आना चाहिए था लेकिन बाहर निकली और बल्ले का निचले हिस्से से लगकर ऑफ स्टंप में समा गई, एक खूबसूरत गेंद, जिसका कोई जवाब नहीं था धवन के पास
स्लोअर यॉर्कर पैरों पर लेग स्टंप से बाहर निकलती हुई, फ्लिक का प्रयास धवन का लेकिन बीट हुए, वाइड
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से कवर के बायीं ओर खेल सिंगल निकाला
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर आती हुई एंगल से, कवर के बायीं ओर खेल सिंगल निकाला
ओवर 16 • PBKS 160/5
PBKS की 5 विकेट से जीत, 29 गेंद बाकी