रिपोर्ट

दमदार जीत के साथ पंजाब किंग्स के आईपीएल 2022 अभियान का हुआ अंत

अंतिम सात मैचों में यह हैदराबाद की छठी हार थी

Harpreet Brar picked up two wickets in quick time to dent Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 22, 2022

तीन विकेट लेकर हरप्रीत बराड़ प्लेयर ऑफ़ द मैच बने  •  BCCI

पंजाब किंग्स 160 पर 5 (लिविंगस्टन 49*, धवन 39, फ़ारुक़ी 2-32) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 157 पर 8 (अभिषेक 43, शेफ़र्ड 26*, हरप्रीत 3-26, एलिस 3-40) को पांच विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के विरुद्ध पांच विकेट से एक दमदार जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2022 में अपने अभियान का अंत किया।
केन विलियमसन की ग़ैरमौजूदगी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। 16 ओवरों में 99 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि रोमारियो शेफ़र्ड और वॉशिंगटन सुंदर ने अंतिम चार ओवरों में 58 रन जोड़े और उन्हें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पंजाब ने पूरी पारी के दौरान आक्रमण किया। जॉनी बेयरस्टो द्वारा दी गई तेज़ शुरुआत ने पावरप्ले के बाद उनके स्कोर को 62 पर पहुंचा दिया। अंतिम 10 ओवरों में उन्हें जीत के लिए केवल 61 रनों की दरकार थी। लियम लिविंगस्टन ने 22 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली और 29 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई।
हैदराबाद की निराशाजनक शुरुआत
इस पिच पर पहले भी इस सीज़न में एक मैच खेला गया था। इस्तेमाल की गई पिच पर हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को तेज़ गति से रन बनाने में परेशानी हो रही थी। प्रियम ने कगिसो रबाडा की गेंद को मिडविकेट पर फ़्लिक करने का प्रयास किया लेकिन उनके बल्ले का मुंह जल्दी बंद हो गया। चार ओवरों के बाद हैदराबाद ने एक विकेट के नुक़सान पर केवल 24 रन बनाए थे। पावरप्ले के अंतिम ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बने।
हरप्रीत की हाहाकार
अभिषेक ने दूसरी ही गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से पुल करते हुए हरप्रीत बराड़ का स्वागत किया। हालांकि अपने अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को चलता कर उन्होंने वापसी की। इसके बाद हरप्रीत ने अभिषेक को भी अपना शिकार बनाया। लॉन्ग ऑन पर लियम लिविंगस्टन का लाजवाब कैच अभिषेक की पवेलियन वापसी का कारण बना।
जहां पहली दो विकेट में बल्लेबाज़ शॉट मारने के प्रयास में आउट हुए थे, तीसरी विकेट एक बेहतरीन गेंद थी। एडन मारक्रम के लिए गुड लेंथ पर पड़कर वह गेंद घूमी और उछाल के साथ बाहर निकली। जितेश शर्मा ने तेज़ी के साथ गिल्लियां बिखेरी और मारक्रम को क्रीज़ के बाहर पाया।
शेफ़र्ड और सुंदर की अतिसुंदर फ़िनिशिंग
शेफ़र्ड और सुंदर ने धीमी शुरुआत की थी। हालांकि 17वें ओवर में कहानी पलट गई। दोनों ने नेथन एलिस के ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। अगले ओवर में सुंदर ने रबाडा के ख़िलाफ़ एक छक्का और चौका लगाया जिसके बाद वाइड के पांच रन भी मिले। कुल मिलाकर उस ओवर में 19 रन बने।
एलिस द्वारा डाला गया अंतिम ओवर बहुत विचित्र था। शेफ़र्ड ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर दे मारा जिसके बाद उन्होंने दो गेंदों पर पहले सुंदर और फिर जगदीश सुचित को आउट किया। अंतिम गेंद पर बाई का रन चुराने के प्रयास में भुवनेश्वर रन आउट हो गए। हालांकि एलिस की यह गेंद नो बॉल थी जिसके चलते फ़्री हिट मिली। उमरान मलिक फ़्री हिट पर क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन उन्होंने बाई का रन पूरा किया।
पंजाब की बल्ले-बल्ले
बेयरस्टो तो मन बनाकर आए थे कि वह हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजेंगे। पहले दो ओवरों में उन्होंने पांच चौके लगाए जिसके बाद भाग्य ने उनका साथ देना बंद कर दिया। उन्होंने फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी की गेंद को लेग साइड पर मारने का प्रयास किया और बोल्ड हो गए।
शाहरुख़ ख़ान को तीसरे स्थान पर भेजा गया। अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ डीप मिडविकेट के ऊपर पुल लगाया। शिखर धवन ने पहली 11 गेंदों पर केवल 12 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अपना रंग बदला और सुचित को लगातार दो छक्के जड़े।
लिविंगस्टन का जलवा
शाहरुख़ ने उमरान के विरुद्ध भी आक्रमण करने का प्रयास किया। पहली गेंद पर तो उन्होंने चौका लगाया लेकिन दो गेंदों बाद वह पीछे भाग रहे मिडऑन को कैच देकर चलते बने। मयंक चौथे नंबर पर आए और पहली ही गेंद उनकी पसलियों में जाकर लगी। अगले ओवर में उनकी दर्द से भरी पारी का हुआ अंत जब उन्होंने सुंदर की गेंद को डीप मिडविकेट के हाथों में दे मारा।
इसके बाद लिविंगस्टन क्रीज़ पर आए और उन्होंने पहले सुंदर के विरुद्ध एक और उमरान के ख़िलाफ़ दो छक्के जड़ दिए। दूसरे छोर पर धवन टाइमिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे और 32 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने लिविंगस्टन की तरह तेज़ शुरुआत की। हालांकि वह अंत तक टिक नहीं पाए।
14वें ओवर की समाप्ति पर पंजाब को 25 रन चाहिए थे लेकिन लिविंगस्टन को बहुत जल्दी थी। हैदराबाद की ख़राब फ़ील्डिंग ने उनका काम आसान कर दिया। उन्होंने शेफ़र्ड के 23 रन वाले 15वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाकर मैच समाप्त कर दिया।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
SRHPBKS
100%50%100%SRH पारीPBKS पारी

ओवर 16 • PBKS 160/5

PBKS की 5 विकेट से जीत, 29 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506