मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : फ़ॉर्म में लौटे जॉनी बेयरस्टो कप्तानी की पहली पसंद

हैदराबाद बनाम पंजाब मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों को दी जा सकती है आपकी एकादश में जगह

Jonny Bairstow completed his half-century in just 21 balls, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, May 13, 2022

जॉनी बेयरस्‍टो जब से ओपनिंग पर लौटे हैं अच्‍छी लय में हैं  •  BCCI

22 मई : हैदराबाद बनाम पंजाब, वानखेड़े स्टेडियम

सुरक्षित एकादश : जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), जितेश शर्मा, शिखर धवन, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, लियम लिविंगस्टन, एडन मारक्रम, उमरान मलिक, कगिसो रबाडा (उपकप्तान), टी नटराजन, राहुल चाहर
जॉनी बेयरस्टो आईपीएल ओपनर के तौर पर कमाल के हैं। उन्होंने 30 मैचों में 41.55 की औसत और 146.28 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाए हैं। इस सीज़न उनके 230 में से 158 रन पावरप्ले में 173.62 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान वह केवल तीन बार आउट हुए हैं। जब वह पिछली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे तो उन्होंने 40 गेंदों में 56 रन बनाए थे।
उपकप्तान : कगिसो रबाडा
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा का इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। 12 मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं, जबकि एक ही मैच में वह विकेट नहीं ले पाए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर हर मैच में विकेट लेने के साथ-साथ सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, जिनके विरुद्ध उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा : 21 वर्षीय ओपनर के लिए यह सीज़न यादगार बन गया है। उन्होंने 13 मैचों में 383 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न पावरप्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। पहले छह ओवरों में उन्होंने 125 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 164.77 और पेस के ख़िलाफ़ 119 का रहा है।
उमरान मलिक : उमरान मलिक इस सीज़न एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न के दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उनके पास मध्य ओवरों में विकेट लेने का कौशल हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए हैं।
ज़रा हट के
जितेश शर्मा : इस सीज़न जितेश शर्मा बड़े हिटर बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस सीज़न नौ पारियों में 158.08 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। इस मैदा नपर उन्होंने 148.39 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं।
राहुल चाहर : पिच धीमी होती जा रही हैं। ऐसे में स्पिनरों को दूसरे हाफ़ में मदद मिलनी शुरू हो गई है। राहुल चाहर ने इस सीज़न 7.71 की इकॉनमी से 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। हैदराबाद के ख़िलाफ़ पिछले दो मैचों में उनके आंकड़े 2/28 और 3/19 रहे हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा (कप्तान), भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन, एडन मारक्रम, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह