चौके ने झुमा दिया है चेपॉक को, लॉन्ग ऑन पर खेल कर चेन्नई को चौथी जीत दिला दी है मोईन ने
SRH vs CSK, 29वां मैच at चेन्नई, IPL 2023, Apr 21 2023 - मैच का परिणाम
CSK की 7 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
राजस्थान, लखनऊ और चेन्नई तीनों ही टीम के पास अब आठ अंक हैं। आगे यह टूर्नामेंट और मज़ेदार होने वाला है क्योंकि गुजरात, बेंगलुरु और मुंबई भी छह अंकों के साथ तालिका में मौजूद है। आज के लिए फिलहाल इतना ही, स्कोरर तिलक, निखिल शर्मा और मुझे दीजिए इजाज़त।
रवींद्र जाडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा, "चेन्नई पर आकर गेंदबाज़ी करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है, गेंद टर्न होती है , मैंने यह सोच रखा था कि फूल गेंदे नहीं डालूंगा।
एमएस धोनी : यह मेरे करियर का लास्ट फ़ेज़ है इसका लुत्फ़ उठाते हुए मैं काफ़ी ख़ुश हूं। दो वर्ष के बाद फ़ैन्स को मैदान पर आने का मौक़ा मिला। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार और आत्मीयता से नवाज़ा है। बल्लेबाज़ी के अधिक अवसर नहीं मिले लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं ओस पड़ने को लेकर उतना आश्वस्त नहीं था और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लेने से पहले दुविधा में।
डेवन कॉन्वे : बेंगलुरु के मुक़ाबले इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना उतना आसान नहीं था। हमारी रणनीति एकदम सिंपल थी कि मैदान में जाकर गेंदों को उनकी मेरिट में खेलना है। यहां जीतना हमेशा ख़ास रहता है।
हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर धोनी से चर्चा कर रहे हैं। उमरान मलिक सहित अन्य भारतीय युवा खिलाड़ी धोनी से बातचीत कर रहे हैं। धोनी उमरान कको सलाह दे रहे हैं।
एडन मारक्रम : हारना कभी अच्छा नहीं होता। हम साझेदारी नहीं बना पाए। 130 को स्कोर डिफेंड करने लायक नहीं था हालांकि 160 का स्कोर अगर बनता तो हम चेन्नई को चुनौती ज़रूर दे पाते।
10.50 pm चेपॉक पर चेन्नई की जीत का सिलसिला एक बार फिर चल पड़ा है। राजस्थान से ज़रूर चेपॉक पर हार मिली और हैदराबाद को एकतरफ़ा ढंग से धोनी की टीम ने पटखनी दे दी। आईपीएल में अमूमन ऐसे एकतरफ़ा मुक़ाबले देखने को मिलते नहीं हैं लेकिन चेन्नई की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों की दाद देनी पड़ेगी।
लेग स्टंप के बाहर आ गए थे और लेंथ गेंद को खेला कवर्स पर
राउंड द विकेट फुलर गेंद लेग स्टंप पर और रिवर्स स्वीप किया शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डर ने दायीं तरफ गोता लगाकर गेंद को फील्ड कर लिया
राउंड द विकेट फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे ऑफ साइड में खेला
चौका जोड़े में आया है, लेकिन कैसे आया है यह समझ नहीं आया, छोटी गेंद थी तेज़ गेंद थी, कॉन्वे झुके लेकिन गेंद उनके बल्ले से ऊपरी हिस्से लगकर थर्ड मैन की दिशा में चली गई, फील्डर था वहां पर लेकिन कोई मौक़ा नहीं फील्डर के पास
लेकिन कॉन्वे को नहीं बांध पाएंगे, गुड लेंथ की गेंद पांचवें स्टंप पर और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जड़ दिया कॉन्वे ने
बैकऑफ द लेंथ गेंद कोण बनाकर और लेग स्टंप की लाइन से मिडऑन की तरफ धकेला और छोर बदला, उमरान ने बांध दिया है इस ओवर में
कोण बनाकर बैकऑफ द लेंथ गेंद और उसे खेला ऑफ साइड में
बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद अंदरुनी किनारा लेकर लेग साइड में लुढ़की
धोनी पैड्स पहन रहे हैं
उमरान मलिक राउंड द विकेट, गुड लेंथ की गेंद और प्वाइंट की तरफ खेला और तेज़ी से छोर बदला
दूसरी सफलता मयंक के नाम, क्लीन बोल्ड कर दिया मयंक ने रायुडू को, गुगली गेंद थी, ऑफ साइड में ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले और पैड्स के बीच के गैप को भेदती हुई स्टंप्स से जा टकराई और अब मोईन अली मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ की गेंद और बैकफुट से कट किया डीप कवर पर
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर कोण बनाकर स्लॉग का प्रयास लेकिन बीट हुए
लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बैकफुट से खेला गेंद को डीप प्वाइंट पर
स्टेप आउट किया और गुड लेंथ की गेंद डाली छठे स्टंप पर जिसे कॉन्वे ने वाइड लॉन्ग ऑफ पर खेला, खेलते ही दो का कॉल किया लेकिन एक रन से संतुष्ट होना पड़ेगा
ओवर द विकेट फुलर गेंद और स्टेप आउट करते हुए वापस मयंक की तरफ खेला
रायुडू को आत्मविश्वास से भर देगा यह चौका, गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप पर और बैकफुट से गेंद को दिखाई शॉर्ट थर्ड मैन के बायीं बगल की दिशा, फील्डर ने गोता लगाया लेकिन गेंद निकल गई सीमारेखा के लिए
ओवर द विकेट लेंथ गेंद को बैकफुट से पुल किया लॉन्ग ऑन पर
गुड लेंथ की गेंद अंदर आती हुई और उसे बैकफुट से खेला लेग साइड में
स्टेप आउट किया ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को लेकिन गेंद पैड्स पर लगकर लेग साइड में लुढ़की और लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा और मारक्रम ने रीव्यू का विकल्प चुना, हालांकि रीव्यू की अपील होते ही चेपॉक पर धोनी-धोनी का शोर उठ गया है जैसे प्रशंसक चाहते हों कि विकेट गिरे और धोनी मैदान में आएं, रीप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच की थी, ऑफ स्टंप पर लगती गेंद और अंपायर्स कॉल के चलते पक्ष गया चेन्नई के पक्ष में
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 21 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 14.4 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | चेन्नई सुपर किंग्स 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 19 • CSK 138/3
CSK की 7 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी