इसी गेंद पर मैच समाप्त कर दिया है, जो हुआ है वह आशचर्यजनक है, अचंभित करने योग्य है, रोमांच अपनी जगह पर है लेकिन जो हश्र किया है डेविड ने वह होल्डर और राजस्थान के गेंदबाज़ों को लंबे समय तक याद रहेगा, एक बार फिर फुल टॉस गेंद कर बैठे जिसे डेविड ने मिडविकेट के ऊपर से दे मारा
RR vs MI, 42वां मैच at मुंबई, IPL 2023, Apr 30 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, स्कोरर चंदन, मेरे सहयोगी विवेक और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
यशस्वी : जब मैंने सेंचुरी पूरी की तब मुझे नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री के बाहर गई या नहीं। इसलिए मैं भगवान का हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मेरा ध्यान अभी और मेहनत करने पर है।
यशस्वी जायसवाल को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
रोहित शर्मा : जिस तरह से हमने चेज़ वह वाकई सुखद है। हमने पिछले मैच में भी प्रयास किया लेकिन हमें सफलता प्राप्त नहीं हुआ। पोलार्ड की जगह भरना आसान नहीं है लेकिन टिम के भीतर काफ़ी क्षमता है और शॉट्स में ताक़त भी है।
टिम डेविड : मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं काफ़ी समय से ऐसी पारी खेलने का इंतज़ार कर रहा था। यह एक टीम के तौर पर हमारे आत्मविश्वास के लिए काफ़ी अच्छा है।
संजू सैमसन डेविड ने एक स्पेशल पारी खेली। ओस पड़ रही थी लेकिन मैदान उतना भी गीला नहीं था। मैं अब तक के टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और यशस्वी के लिए काफ़ी ख़ुश हूं।
11.55 pm ऐसा कम ही होता है जब टी20 में कोई बल्लेबाज़ शतक बनाए और उसकी टीम मुक़ाबला हार जाए लेकिन मुंबई की यह जीत बताती है कि यह जीत बिना सामूहिक प्रयास के संभव नहीं हो सकती थी। इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और अंत में टिम डेविड... यह जीत मुंबई को आत्मविश्वास तो देगी ही साथ ही उन्हें यह भरोसा भी दिलाएगी कि उनके पास निचले क्रम में वह काबिलियित है जो मैच का पासा पलट सकती है।
एक और बार गेंद दर्शकों से बात कर के आएगी, फुल टॉस गेंद और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से दे मारा, गेंद हवा में जाता देख सचिन के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी, क्रॉस सीम गेंद डालने के प्रयास में ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद कर बैठे
पहली ही गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया है डेविड ने और मुंबई के प्रशंसकों को झुमा दिया है, राउंड द विकेट आकर लो फुल टॉस गेंद की वाइड यॉर्कर के प्रयास में और डेविड ने अक्रॉस द लाइन की पॉज़िशन में गेंद को लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ के बीच में फ्लैट छक्का दे मारा
आखिरी ओवर डालेंगे होल्डर
तिलक पैड्स बांध रहे हैं और डेविड दस्तानों को एडजस्ट कर रहे हैं
तैयार हो जाइए एक बार फिर आख़िरी ओवर का रोमांच शुरु हो गया है
लो फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए
हालांकि डेविड से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है संदीप शर्मा को, इस बार फिर डेविड को वाइ़़ड यॉर्कर डाली और डेविड ने उसे डीप कवर की तरफ प्रहार कर दिया गेंद की पिच पर जाते हुए
थर्ड मैन और प्वाइंट अंदर
क्या एक बार फिर वाइ़ड यॉर्कर डालेंगे, जी डाल दी है, ऑफ स्टंप के बाहर, कवर पर खेलने का प्रयास लेकिन बल्ला मुड़ा और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड में लुढ़की
अब स्ट्राइक पर तिलक
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया डेविड ने लेकिन वाइ़ड यॉर्कर करने में सफल रहे और डेविड गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑफ की दिशा में ही खेल पाए
इस बार छोटी गेंद और डेविड ने खेलने का प्रयास भी नहीं किया और अंपायर ने हाथ खोल लिए, हालांकि डेविड की लंबाई को देखते हुए इस समय छोटी गेंद डालना सही नहीं है
लेकिन इस बार सामने डेविड थे, गेंद को सूखाने का भरपूर प्रयास किया था गेंद डालने से पहले लेकिन राउंड द विकेट आकर लेंथ गेंद डाली मिडिल स्टंप की लाइन में और डेविड ने स्टेडियम के छप्पर से भी ऊंचा दे मारा गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ और गेंद 84 मीटर दूर गई
लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर, शरीर से दूर खेला कवर के बगल से वाइ़ड लॉन्ग ऑफ पर
संदीप शर्मा को दी गई है गेंद
इस बार चौका बटोर लिया डेविड ने डीप कवर की तरफ लो फुल टॉस गेंद मिली थी ऑफ स्टंप के बाहर और उसे बेंड होते हुए पूरी ताकत के साथ खेला
शफल किया ऑफ स्टंप के बाहर, वाइड यॉर्कर किया, कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद निकल गई और संजू ने कॉट बिहाइंड की अपील की, डेविड ने वाइड गेंद का रीव्यू लिया है, जबकि संजू ने कॉट बिहाइंड लेकने का मन बना ही लिया था, टीवी अंपायर ने कहा कि बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप के बाहर आए थे और गेंद उनकी पहुंच से दूर नहीं थी इसलिए इसे वैध गेंद ही कहा जाएगा
लो फुल टॉस गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे खेला डीप मिडविकेट में
बोल्ट लगातार तिलक को लेग साइड में खेलने का आमंत्रण दे रहे हैं
छोटी और स्लोअर गेंद पांचवे स्टंप पर पुल किया तिलक ने लेकिन बीट हुए धीमी गति पर
यॉर्कर का प्रयास और इस बार डीप स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया तिलक ने
ओवर द विकेट आए और एक फुलर गेंद डाली लेग स्टंप पर और तिलक ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर स्कूप कर दिया शॉर्ट कीपर के ऊपर से, फाइन लेग था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने विकेटों के पीछे खेला
बोल्ट को वापस लाया गया है यह ओवर काफी अहम रहने वाला है दोनों टीमों के लिहाज़ से
इस बार फिर फुल टॉस गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा हिट का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हुई, यशस्वी लॉन्ग ऑफ से दौड़ते हुए आगे आए लेकिन गेंद एक टप्पे में पहुंची उनकी पास
ऑफ स्टंप की तरफ शफल करते हुए आए वाइड यॉर्कर के अनुमान के साथ लेकिन फुलर गेंद मिली स्टंप्स की लाइन में जिसे लॉन्ग ऑन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
फुल टॉस गेंद कर बैठे इस बार यॉर्कर के प्रयास में और डेविड ने उसे उठा दिया लॉन्ग ऑन के ऊपर से, खड़े खड़े 86 मीटर दूर पहुंचाया डेविड ने और मुंबई के प्रशंसक झूम उठे
यॉर्कर और स्लोअर गेंद जिसे शॉर्ट मिडविकेट पर धकेला डेविड ने, रन लेना चाहते थे लेकिन होल्डर को दौड़ता देख वापस लौटे
ओवर 20 • MI 214/4
MI की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी