मैच (17)
IND v SA [W] (1)
T20 वर्ल्ड कप (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CE Cup (3)

RCB vs MI, 54वां मैच at मुंबई, IPL 2023, May 09 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

चलिए तो आज के लिए बस इतना ही, कल फ‍िर हम सभी होेंगे आपके साथ। शुभ रात्रि।

सूर्यकुमार यादव, प्‍लेयर ऑफ द मैचटीम के नज‍रिए से यह बहुत जरूरी था और मैं योगदान दे पाया तो बहुत अच्‍छा लग रहा है। वे मुझे धीमी गेंदबाजी कर रहे थे और तब मैंने नेहाल से बात की कि अगर ऐसा होता है तो हम डबल चुराएंगे। गैप में बाउंड्री की बात है तो मैं अभ्‍यास इस तरह से करता हूं। मैं कंफर्ट जोन से बाहर आकर बल्‍लेबाजी करता हूं और वहीं रन बनाता हूं जहां मेरी ताकत है।

रोहित शर्मा, मुंबई इंडिंयस के कप्‍तान : मैंने टॉस के समय ही कहा था कि यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी है। हमारे और उनके मिलाकर चारों बल्‍लेबाजों ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मधवाल उत्‍तराखंड टीम का भी लीडर है। वह जानता है कि किस जगह पर गेंदबाजी करनी है। आखिरी ओवर जब वह करने आया तो यह हमारे लिए अच्‍छा रहा। मैं नहीं जानता कि यहां पर कितना स्‍कोर सही है, अगर पता भी होता तो मैं यह बताने वाला नहीं था। समय बदल चुका है, बल्‍लेबाज अलग तरह के शॉट खेल रहे हैं, हमने पिछले मैच में भी 200 रन चेज किए थे तो यह हमारी टीम के लिए बहुत अच्‍छा है।

फाफ डुप्‍लेसी, आरसीबी के कप्‍तान : हमें लगता है कि हम 20-22 रन पीछे रह गए थे। मुंबई की टीम अच्‍छा चेज करती है उनके पास डीप बैटिंग हैं। आखिरी पांच ओवरों में हम काफी रन नहीं बना पाए। 200 रन बहुत अच्‍छा स्‍कोर था लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आगे अच्‍छा करें लेकिन यह वानखेड़े के अन्‍य विकेट से धीमा था। सूर्यकुमार जैसा बल्‍लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा। सिराज हमारे लिए पहले हाफ में बहुत अच्‍छा रहा है। टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं।

11:19 pm क्‍या कमाल की बल्‍लेबाजी की है सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा ने। पहले इशान किशन ने आक्रमण किया और जब दो विकेट गिरे तो सूर्यकुमार ने नेहाल को समझाते हुए बल्‍लेबाजी की। नेहाल आक्रमण करते रहे और सटीक समय पर सूर्यकुमार आगे आए और एक यादगार जीत दिलाकर ले गए।

16.3
6
हर्षल, वढेरा को, छह रन

इस बार निकाल लिया है वढेरा ने छक्‍का और पूरा किया है एक और अर्धशतक, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर उठाकर ड्राइव किया है और इसी के साथ जीत गई है मुंबई इंडियंस

16.2
हर्षल, वढेरा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन चूके

16.1
1
हर्षल, ग्रीन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर डीपिंग फुल टॉस, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया है

ओवर समाप्त 1619 रन • 2 विकेट
MI: 193/4CRR: 12.06 RRR: 1.75 • 24b में 7 रन की ज़रूरत
कैमरन ग्रीन1 (1b)
नेहाल वढेरा46 (32b 4x4 2x6)
विजयकुमार वैशाख 3-0-37-2
वानिंदु हसरंगा 4-0-53-2
15.6
1
विजयकुमार, ग्रीन को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप कवर पर धकेलकर सिंगल चुराया है

15.5
W
विजयकुमार, डेविड को, आउट

पहली गेंद पर आउट हुए हैं टिम डेविड, चौथे स्‍टंप पर नकल बॉल, फुलर, चिप कर दिया है लांग ऑफ पर मैक्‍सवेल के हाथों में

टिम डेविड c मैक्सवेल b वैशाख 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0

समय हुआ है स्‍ट्रैटेजिक टाइम आउट का

15.4
W
विजयकुमार, सूर्यकुमार को, आउट

अरे भाई आउट तो हुए हैं सूर्यकुमार लेकिन क्‍या कमाल की पारी खेलकर गए हैं, ऑफ स्‍टंप के करीब शफल कर गए थे, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, स्‍लॉग करने चले गए डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर, जहां फ‍िल्‍डर तैनात था

सूर्यकुमार यादव c जाधव b वैशाख 83 (35b 7x4 6x6 60m) SR: 237.14
15.3
6
विजयकुमार, सूर्यकुमार को, छह रन

लीजिए इस बार तो छक्‍का लगा दिया है, शफल किया है और ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस थी और पुल कर दिया है डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की ओर या इसको फाइन लेग ही कहिए

15.2
4
विजयकुमार, सूर्यकुमार को, चार रन

एक और चौका, चौथे स्‍टंप के बाहर लेंथ बॉल, कट कर दिया है डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट पर आसानी से

15.2
7nb
विजयकुमार, सूर्यकुमार को, (नो बॉल) छह रन

नो बॉल कमर के ऊपर शरीर पर, पुल कर दिया है फाइन लेग की ओर, एक और छक्‍का निकल आया है यह तो

15.1
1
विजयकुमार, वढेरा को, 1 रन

आसानी से लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया है, चौथे स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास

ओवर समाप्त 1520 रन
MI: 174/2CRR: 11.60 RRR: 5.20 • 30b में 26 रन की ज़रूरत
नेहाल वढेरा45 (31b 4x4 2x6)
सूर्यकुमार यादव67 (31b 6x4 4x6)
वानिंदु हसरंगा 4-0-53-2
मोहम्मद सिराज 3-0-31-0
14.6
1
हसरंगा, वढेरा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया है

14.5
4
हसरंगा, वढेरा को, चार रन

वढेरा ने भी लगाया है चौका, शफल किया है, लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, शॉर्ट आर्म जैब लगाया है एक तरह से यह तो, डीप स्‍क्‍वायर लेग के बायीं ओर गेंद

14.4
1
हसरंगा, सूर्यकुमार को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर कट किया है आसानी से

14.3
6
हसरंगा, सूर्यकुमार को, छह रन

इस बार छक्‍का निकाल दिया है, मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गुगली, डीप मिडविकेट की ओर स्‍लॉग स्‍वीप कर दिया है

14.2
2
हसरंगा, सूर्यकुमार को, 2 रन

लेग स्‍टंप के बाहर फुलर, स्‍वीप का प्रयास, बल्‍ले का ऊपरी किनारा और शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर से निकली है

14.1
6
हसरंगा, सूर्यकुमार को, छह रन

पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर, लांग ऑफ की ओर धकेला है सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 1413 रन
MI: 154/2CRR: 11.00 RRR: 7.66 • 36b में 46 रन की ज़रूरत
नेहाल वढेरा40 (29b 3x4 2x6)
सूर्यकुमार यादव52 (27b 6x4 2x6)
मोहम्मद सिराज 3-0-31-0
हर्षल पटेल 3-0-34-0
13.6
सिराज, वढेरा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास था, लेकिन एक्‍स्‍ट्रा कवर के बायीं ओर गिरी हवा में होती हुई गेंद

13.5
1
सिराज, सूर्यकुमार को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, शफल करके पुल का प्रयास, संपर्क सही नहीं, लांग ऑन की ओर गई गेंद

13.4
2
सिराज, सूर्यकुमार को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, डीप कवर के दायीं ओर धकेलकर आसानी से अपने दो रन पूरे कर लिए हैं, इसी के साथ अर्धशतक भी पूरा किया है

13.3
6
सिराज, सूर्यकुमार को, छह रन

इस बार छक्‍का, ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, लांग ऑन के ऊपर से उठाकर मार दिया है बेहद ही बेहतरीन छक्‍का, कोई नहीं रोक सकता था इस शॉट को, स्‍लॉट में गेंद कर बैठे हैं सिराज

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
RCBMI
100%50%100%RCB पारीMI पारी

ओवर 17 • MI 200/4

MI की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590