पहला विकेट मिल गया है अर्जुन तेंदुलकर को अपने आईपीएल करियर का, पवेलियन में बैठे हुए सचिन तेंदुलकर भी खुशी से झूम उठे, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाए, एक्स्ट्रा कवर पर लपके गए
MI vs SRH, 25वां मैच at Hyderabad, IPL 2023, Apr 18 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। कल एक बार फिर होगी आप सभी से मुलाकात। शुभरात्रि।
कैमरन ग्रीन, प्लेयर ऑफ़ द मैच : हां शुरुआत में मेरे कुछ मैच साधारण गए लेकिन अब खुश हूं कि मैं टीम के लिए योगदान दे पाया हूं। हम बहुत मुश्किल स्थिति में थे वहां से जाकर मैच जीतना अच्छा है। हां इस टीम का गेंदबाजी आक्रमण संभालकर अच्छा लग रहा है और मैं इसको जारी रखना चाहूंगा।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान : इस मैदान से मेरी यादें बहुत जुड़ी हैं। तीन साल यहां पर खेला और एक ट्रॉफी भी जीते। हम बस अपनी गेंदबाजी लाइन अप को आत्मविश्वास देना चाहते थे। जब आईपीएल शुरू हुआ तो कई तो आईपीएल में खेले भी नहीं थे। यह अच्छा है कि वह अपना काम करके जा रहे हैं, जब भी उनको मौका मिल रहा है। हम बस टेंपों सेट करने के बारे में बात करते हैं। हम जानते हैं कि पावरप्ले में रन बनाने के अलावा हम में से एक को एंकर करना होगा। हम खुश हैं कि ऐसे बल्लेबाज निकलकर आ रहे हैं। हमने पिछले सीजन तिलक वर्मा को देखा है और इस बार भी देख रहे हैं कि वह गेंदबाज नहीं गेंद को देख रहा है। (अर्जुन तेंदुलकर पर) वह हमारे साथ तीन साल से है। वह जानता है कि टीम को उससे क्या चाहिए। उसके प्लान भी सटीक हैं। वह चीजों को आसान भी रखता है। शुरुआत में स्विंग करता है और अंत में सटीक यॉर्कर भी कर रहा है।
अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज : मेरे लिए अच्छा रहा है कि मैंने पहला विकेट लिया है। मैंने बस प्लान पर काम किया। आखिरी ओवर में प्लान सीधा था कि बाउंड्री नहीं खाई जाएं। मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, मैं बस अपना सर्वश्रेठ देना चाहता हूं। मैं पापा (सचिन तेंदुलकर) से बस क्रिकेट के बारे में बात करता हूं। जहां तक स्विंग की बात है तो मैं बस सीम पर ध्यान देता हूं।
ऐडन मारक्रम, कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद : कुल मिलाकर लगता है कि हमने बेहतर खेला। यह बेहतर विकेट था। हमारे पास अच्छे स्पिनर थे, लेकिन हम उनको कम रनों पर नहीं रोक पाए। हां हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा है और हम चाहते हैं कि ऐसा ही प्रदर्शन हम आगे कर पाएं। हमें कुछ क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और हम उस मौके को आने वाले मैचों में भुनाना चाहेंगे।
11:24 pmकमाल का मैच रहा है यह। मुंबई इंडियंस का पूरा दबदबा इस मैच में देखने को मिला है। पहले क्रिस ग्रीन ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाया और मुंबई इंडियंस को एक बडे़ स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी कहीं से भी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखी। बीच-बीच में क्लासेन और यानसन ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यह काफी नहीं थे। सबसे बड़ी बात तो अर्जुन तेंदुलकर का पहला आईपीएल विकेट रहा।
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, शफल करके स्वीप का प्रयास लेकिन सीधा पैड पर लगी गेंद
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर धकेलकर सिंगल चुराया है
सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, कीपर ने बेहद ही बाहर जाकर गेंद को रोका, अच्छी कीपिंग इशान की
रन आउट हो गए हैं, पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर स्लाइज किया है, एक रन तो मिल गया लेकिन जबरदस्ती का दूसरा रन लेने के लिए निकल पड़े और कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर टकरा दिया
पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, ड्राइव का प्रयास लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा और पीछे कीपर ने दायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोका
कोई रन नहीं मिल पाया है इस बार, लेग स्टंप पर यॉर्कर, गेंदबाज की ओर ड्राइव किया है लेकिन पैर लगाया रोकने के लिए कामयाब नहीं हो पाए, सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी गेंद
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, इन स्विंग हल्की सी, फ्लिक का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके, प्वाइंट पर गेंद
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, थर्ड मैन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
रूम बनाने की कोशिश, सीधा पैड पर गेंद, फ्लिक का प्रयास और पूरी तरह से चूके
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, फ्लिक किया है लेकिन संपर्क नहीं, पैड पर लगी गेंद और शॉर्ट फाइन लेग पर गई
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट पर धकेलकर सिंगल चुराया है
पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, स्लाइज कर दिया है शॉर्ट थर्ड मैन के दायीं ओर से, क्या मैच हो रहा है, एक के बाद ऐसे ही मैच देखने को मिल रहे हैं
अरे अरे अरे, यह क्या कर बैठे सुंदर, ऑफ स्टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया है और तेजी से एक रन चुरा लिया है, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो और लगते ही ओवर थ्रो के रन के लिए भी निकल पड़े हैं, लेकिन पहुंच नहीं पाए हैं
लेग स्टंप के काफी बाहर और बल्लेबाज के साथ कीपर भी नहीं लपक सके दायीं ओर डाइव लगाकर, यह क्या कर दिया है जेसन ने
एक और चौका सुंदर के बल्ले से, कमाल का शॉट, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट के बायीं ओर से कट कर दिया है बेहद ही आसानी से
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
राउंड द विकेट
इस बार मिल जाएगा सिंगल, चौथे स्टंप पर फुलर, डीप प्वाइंट पर स्लाइज कर दिया है
चौथे स्टंप पर फुल टॉस, चार के साथ किया है स्वागत, जाइए दोबारा से रन अप पर, बेहद ही खराब गेंद, डीप कवर के बायीं ओर मिल गया है चौका
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, चिप किया है लांग ऑफ के आगे
ओवर 20 • SRH 178/10