17 गेंद पहले ही प्राप्त कर ली है विजय हैदराबाद ने, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद और कट कर दिया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और गेंद सीमारेखा के बाहर जाकर ही मानी, हैदराबाद को मिली है इस सीज़न की पहली जीत
PBKS vs SRH, 14वां मैच at Hyderabad, IPL 2023, Apr 09 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब स्कोरर रंजीत, निखिल और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
शिखर धवन को उनकी 99 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है, ऐसा बहुत कम होता है जब हारने वाली टीम की तरफ़ से किसी खिलाड़ी को प्लेयर आफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया जाए लेकिन शिखर ने पारी ही कुछ ऐसी खेली थी।
एडन मारक्रम : हमारा फ़ैन बेस बहुत बड़ा है और आज मैदान का नज़ारा देखकर काफ़ी अच्छा महसूस हुआ। हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन जीत हासिल करना वाकई ख़ुशी पहुंचाने योग्य है। हम पैनिक नहीं हुए क्योंकि यह अभी टूर्नामेंट का शुरुआती दौर ही था। हम खिलाड़ियों को आज़ादी के साथ अपना खेल खेलने की छूट देने में विश्वास रखते हैं।
मयंक मार्कंडेय : खेल के मज़ा आया। टीम मैनेजमेंट ने मुझे सहयोग किया। मेरा रोल मध्य ओवरों में विकेट लेने का है और स्लो गेंद डालना मेरे काम आया। इंपैक्ट प्लेयर के नियम आने से आप हमेशा गेम में रहते हैं। गेंदबाज़ी को लकर आदिल भाई से भी मेरी बात होती रहती है। मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम किया है जिस वजह से लेग स्पिन पर गुगली मेरे लिए काम आ रही थी। यह प्रदर्शन मेरे दिल के काफ़ी क़रीब है। मैं आगे भी अपनी टीम के लिए योगदान देते रहना चाहता हूं।
शिखर धवन : एक बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर हमने लगातार विकेट गंवाए। इस पिच पर 175 रन काफ़ी होते। पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद लग रही थी लेकिन इस पर बल्लेबाज़ी करना इतना भी आसान नहीं था। गेंद में मूवमेंट प्राप्त हो रही थी। हम अपने प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करेंगे। कप्तानी का लुत्फ़ उठा रहा हू।
11.00 pm हैदराबाद के सामने लक्ष्य उतना बड़ा नहीं था लेकिन राहुल की नाबाद 74 रनों की पारी नहीं होती तो मैच फंस भी सकता था। मध्य ओवरों में एक बार के लिए लगा कि हैदराबाद की पारी धीमी पड़ रही है लेकिन राहुल ने ज़रूरत पड़ने पर गियर भी बदल लिए और टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा कर ही दम लिया
हैट्रिक चौका लगा है, फुलर लेंथ की गेंद को गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से खेला, बल्ले के जड़ से संपर्क हुआ था गेंद का, पहली नज़र में लगा कि गेंद बल्ले पर उतने अच्छे से आई नहीं है लेकिन फिर भी लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ के भेदने के लिए ताकत पर्याप्त प्रदान की थी शॉट में
कट कॉपी पेस्ट करने का मन किया था लेकिन यह शॉट मारक्रम ने बैकफुट से खेला था, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और बिल्कुल उसी दिशा में खेला
गुड लेंथ की गेंद छठे स्टंप पर और मारक्रम ने अपने हाथ खोल लिए, फ्रंटफुट से कट कर दिया गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दायीं ओर से
गुड लेंथ की गेंद और खेला उसे ऑफ साइड में
फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में मारक्रम कवर की तरफ ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और लेग स्टंप को मिस करती हुई गेंद चली गई फाइन लेग सीमारेखा की तरफ
एलिस ओवर द विकेट, लेंथ और स्लोअर गेंद चौथे स्टंप पर और उसे पुल किया डीप मिडविकेट पर
हैदराबाद इस सीज़न की अपनी पहली जीत की दहलीज़ पर खड़ी है देखना है कि यह मैच कितनी देर में अपने अंजाम पर पहुंच पाता है
इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
ओवर द विकेट लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर और बैकफुट से खेला स्वीपर कवर पर
यॉर्कर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और उसे ऑन साइड में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर और अगला पैर बाहर निकालकर खेला डीप कवर पर
छोटी गेंद और पुल किया मिडविकेट पर लेकिन फील्डर तैनात
ओवर द विकेट बैकऑफ द लेंथ गेंद कोण बनाकर और बल्ले का फेस खोलकर सिंगल चुराया
बैकऑफ द लेंथ गेंद कोण बनाकर और पंच किया ऑफ साइड में
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और कवर प्वाइंट की तरफ एक और चौका बटोर लिया
इस बार रिवर्स स्वीप किया बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से और एक और बाउंड्री मिलेगी
एक बार फिर बड़े शॉट के लिए गए हैं राहुल और गेंद मिडविकेट के ऊपर से गई है, ऊंचाई तो गेंद ने स्टेडियम के ऊपर भी पाई थी, दर्शकदीर्घा में ही गेंद के पहुंचने पर दर्शक झूम उठे, 94 मीटर दूर गिरा यह छक्का, फुलर गेंद पर स्लॉग स्वीप किया था
बैकऑफ द लेंथ गेंद और बैकफुट से धकेला उसे लॉन्ग ऑन की तरफ
पांचवे स्टंप पर फुलर गेंद कर बैठे और मारक्रम ने फायदा उठाते हुए गेंद को कवर के ऊपर से खेल दिया चौके के लिए
ओवर द विकेट, गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और बैकफुट पर जाकर कट बैकवर्ड प्वाइंट पर ओवरथ्रो हुआ कीपर एंड पर और जितेश गेंद को पकड़ नहीं पाए
मोहित अपने दूसरे ओवर के साथ
काफी किफ़ायती ओवर रहा यह अर्शदीप का, बैकऑफ द लेंथ गेंद की ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे पंच किया प्वाइंट पर लेकिन फील्डर ने दायीं तरफ गोता लगाकर रन बचाए अपनी टीम के लिए
ओवर 18 • SRH 145/2
SRH की 8 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी