मैच (21)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
NEP vs WI [A-Team] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: रचिन-दुबे के बाद तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से चेन्नई की लगातार दूसरी जीत

पहला मैच खेल रहे समीर रिज़वी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया

दुबे की आतिशबाज़ी देखने लायक थी  •  Associated Press

दुबे की आतिशबाज़ी देखने लायक थी  •  Associated Press

चेन्नई सुपर किंग्स 206/6 (दुबे 51, रचिन 46, राशिद 2/49) ने गुजरात टाइटंस 143/8(सुदर्शन 37, देशपांडे 2/21, चाहर 2/28) को 63 रनों से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार देर शाम खेले गए IPL 2024 के सातवें मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई की इस जीत के हीरो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में 2 चौको और पांच छक्कों की मदद से 222 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 रन बनाए। इसके साथ ही रचिन रविंद्र (46), ऋतुराज गायकवाड़ (46) और निचले क्रम में समीर रिज़वी (6 गेंद में 14 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।
गेंदबाज़ी में चेन्नई के लगभग सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। नई गेंद से दीपक चाहर ने पहले गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, वहीं बचा काम तुषार देशपांडे, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, डैरिल मिचेल और मथीशा पथिराना ने किया।
जीत के कौन रहे मुख्य नायक?
चेन्नई की जीत के मुख्य नायक दुबे ही रहे। उन्होंने गुजरात के स्पिनरों को निशाना बनाते हुए स्लॉग स्वीप के जरिए विकेट के सामने लंबे-लंबे छक्के लगाए। मौक़ा मिलने पर उन्होंने अंतिम ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों पर भी हाथ खोला। इससे पहले रचिन और गायकवाड़ की जोड़ी ने चेन्नई को तेज़ शुरुआत दी थी, जिसे रिज़वी और मिचेल ने अंजाम तक पहुंचाया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच का एक टर्निंग प्वाइंट पहले ही ओवर में स्लिप में साई किशोर द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ का आसान कैच छोड़ना हो सकता है। उस समय चेन्नई का स्कोर सिर्फ़ दो रन था और गायकवाड़ व रचिन सिर्फ़ एक-एक रन बनाकर खेल रहे थे। अगर चेन्नई को शुरुआती झटका लग जाता तो हो सकता था कि आगे आने वाले बल्लेबाज़ उतना खुलकर नहीं खेल पाते। कैच छूटने के बाद चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ों ने सिर्फ़ 5.2 ओवरों में 62 रन की तेज़ साझेदारी की।
इस मैच का क्या तात्पर्य है?
यह इस सीज़न लगातार सातवां मैच था, जब घरेलू टीम ने जीत दर्ज की है। गुजरात को अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना होगा, जिसमें इस साल वह धार और आक्रामकता नज़र नहीं आ रही है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
CSKGT
100%50%100%CSK पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 143/8

CSK की 63 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RR871140.698
KKR853100.972
SRH853100.577
LSG853100.148
CSK84480.415
DC9458-0.386
GT9458-0.974
PBKS9366-0.187
MI8356-0.227
RCB9274-0.721