PBKS vs CSK, Match Report: राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ की स्पिन में फंसा CSK
PBKS के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की गणितीय संभावना बरक़रार, CSK अभी भी शीर्ष चार में
दया सागर
01-May-2024
बुधवार शाम चेपॉक के मैदान में खेले गए IPL 2024 के 49वें मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से हरा दिया। PBKS के लिए इस जीत के नायक राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ की स्पिन जोड़ी रही, जिन्होंने अपने चार-चार ओवर के स्पेल में सिर्फ़ चार की इकॉनमी से रन देते हुए CSK के चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और CSK के बल्लेबाज़ों को रोके रखा। CSK की तरफ़ से उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ही कुछ संघर्ष कर पाए, जिन्होंने अर्धशतक बनाकर ऑरेन्ज कैप भी हासिल किया।
राहुल और बराड़ रहे इस जीत के हीरो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों अजिंक्य रहाणे और गायकवाड़ ने शानदार शुरूआत दिलाई थी और 8.2 ओवरों में 64 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद दोनों स्पिनरों ने CSK की बल्लेबाज़ी को बांधना शुरू किया। नौवें ओवर में बराड़ ने लगातार गेंदों पर रहाणे और शानदार फ़ॉर्म में चल रहे शिवम दुबे को पवेलियन भेजा। इसके बाद बारी राहुल की थी, जिन्होंने अगले ही ओवर में रवींद्र जाडेजा को विकेट के सामने पकड़ लिया। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए समीर रिज़वी और मोईन अली ने अपने कप्तान को साथ देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कोई भी खुलकर रन नहीं बना सका।
19वां ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच के दो टर्निंग प्वाइंट माने जा सकते हैं। पहला, जब बराड़ की ओवर में लगातार दो गेदों पर CSK को दो झटके लगे। हालांकि इसके बाद भी CSK एक बड़े स्कोर के लिए जा सकती थी। PBKS के कप्तान सैम करन ने बड़ा जिगरा दिखाते हुए महेंद्र सिंह धोनी के सामने राहुल को खड़ा कर दिया। राहुल ने भी अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए इस ओवर में सिर्फ़ तीन रन दिए और मोईन अली का विकेट हासिल किया। 20वें ओवर में धोनी ने भले ही दो बाउंड्री लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और CSK 180 के स्कोर को पार करने से कोसों दूर था।
इस मैच के क्या मायने है?
लगातार चार हार के बाद यह PBKS की लगातार दूसरी जीत है और वे तीन स्थान की छलांग लगाकर अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने प्ले ऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने हर मैच जीतने होंगे और दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं दूसरी ओर CSK यह मैच जीतकर शीर्ष चार में अपनी जगह को और मज़बूत कर सकती थी, लेकिन वे यह मौक़ा चूक गए।
यह CSK के ख़िलाफ़ PBKS की लगातार पांचवीं जीत है और वे ऐसा करने वाली सिर्फ़ दूसरी टीम हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने CSK को 2018 और 2019 के सीज़न के दौरान लगातार पांच बार हराया था।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.