मैच (18)
GSL (3)
ENG vs IND (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
WI vs AUS (1)
Vitality Blast Men (2)
Vitality Blast Women (3)
ENG-W vs IND-W (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
SL vs BAN (1)
MAX60 (4)
ख़बरें

CSK के कोच फ़्लेमिंग : दीपक चाहर की चोट अच्छी नहीं दिख रही

इससे CSK की दिक्‍कत बढ़ी है जिनके पास पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ी के सीमित विकल्‍प हैं

Deepak Chahar dismissed Quinton de Kock for a duck, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, IPL 2024, Chennai, April 23, 2024

दो गेंद डालने के बाद ही चोटिल हो गए थे दीपक चाहर  •  BCCI

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के प्रमुख कोच स्‍टीवन फ़्लेमिंग ने कहा है कि तेज़ गेंदबाज़ों की कमी ने टीम का संतुलन ब‍िगाड़ दिया है।
इस सीज़न की शुरुआत में निगल की वजह से दो मैच नहीं खेलने वाले दीपक चाहर पंजाब किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ बुधवार को केवल दो गेंद करने के बाद चोटिल हो गए और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। शार्दुल ठाकुर ने उनका ओवर पूरा किया। CSK पहले ही निगल की वजह से मथीशा पथिराना और बुखार के कारण तुषार देशपांडे के बिना खेल रहे थे।
फ़्लेमिंग ने उनकी चोट की प्रकृति के बारे में नहीं बताया लेकिन कहा कि शुरुआती संकेत अच्‍छे नहीं थे।
पंजाब से सात विकेट से हारने के बाद फ़्लेमिंग ने कहा, "हां यह यात्रा मुश्किल रही है। कई खिलाड़ी अंदर-बाहर हुए हैं। शुरुआती अहसास अच्‍छा नहीं था। जब फ़ीजियो और डॉक्‍टर देखेंगे तो मैं और पॉज़‍िटिव रिपोर्ट की उम्‍मीद कर रहा हूं।"
अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्‍व कप में खेलने के लिए पथिराना और महीश थीक्षणा भी वीज़ा के काम निपटाने की वजह से कोलंबो लौट गए हैं। CSK को उम्‍मीद है कि 5 मई को धर्मशाला में PBKS के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच तक वे वापस आ जाएंगे। मुस्‍तफ़‍िज़ुर रहमान का IPL दौर बुधवार के मैच के साथ ख़त्‍म हो गया। वह अब बांग्‍लादेश की टीम से जुड़ेंगे जहां उन्‍हें 3 मई से ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ में खेलना है।
फ़्लिेमिंग ने कहा, "श्रीलंका के दोनों गेंदबाज़ वीज़ा लेने की वजह से श्रीलंका लौअ गए हैं। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वे समय पर काम निपटा लेंगे और अगले मैच के लिए टीम में वापसी कर लेंगे। रिचर्ड ग्‍लीसन बहुत अच्‍छे थे और यह हमारे लिए पॉज़‍िटिव है। फ़‍िज़ [मुस्‍तफ़‍िजु़र] को खोना दुभार्ग्‍यपूर्ण है।"
"तुषार को भी बुखार ने जकड़ रखा है। तो हमें कुछ बदलाव करने पड़े। फ‍िर से कहूंगा यह इसका हिस्‍सा है और हमने अपने अन्‍य संसाधन का प्रयोग करना पड़ा। बस उन्हें अपनी भूमिकाओं के साथ वास्तव में सहज होने के लिए मैच का समय नहीं मिला है और हम भी अपने गेम प्‍लान पर सहज नहीं हो पाए, तो इसी वजह से हम थोड़ा संघर्ष कर रहे थे।"
IPL डेब्‍यू पर 36 साल के ग्‍लीसन ने नई बॉल दोनों ओर स्विंग कराई और तीन गिरे विकेटों में से एक अपने नाम किया। ग्‍लीसन के पास यॉर्कर्स भी हैं और वह लगातार बाउंसर भी कर रहे थे, लेकिन CSK के पास उनके और पथिराना के अलावा कोई विदेशी तेज़ गेंदबाज़ नहीं है।

गायकवाड़ : हमने 50-60 रन कम बनाए

दूसरी ओर हार के बाद CSK कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हार की वजह ओस को बताया। मेज़बान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाज़ी की और सात विकेट पर 162 रन बनााए, जिसमें से नौ में से केवल एक ही बल्‍लेबाज़ 150 से अधिक के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाया पाया।
गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "संभवत: में कहूं कि हमने 50-60 रन कम बनाए। हम पहले बल्‍लेबाज़ी कर रहे थे और पिच अच्‍छी नहीं थी। यह बाद में अच्‍छी हुई और ओस के साथ इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम भी हमारे काम नहीं आया।"
"यहां तक कि पिछले मैच में भी हम चेपॉक में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़‍िलाफ़ 60 रन से जीते, जिसने हमें भी चौंकाया था। परिस्थितियों को देखते हुए जीत के इस अंतर की हमने उम्‍मीद नहीं की थी।
समस्‍या यही नहीं थी उन्‍होंने समीर रिज़वी को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर इस्‍तेमाल किया, चाहर दो गेंद डालने के बाद ही चोटिल हो गए, जिससे गायकवाड़ को अपने स्‍ट्राइक गेंदबाज़ों के बिना गेंदबाज़ी करानी पड़ी और इसने पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाज़ों को मौक़ा दे दिया।
उन्‍होंने कहा, "यही असल दिक्‍कत है। कई फ़ेज़ होते हैं जहां आप विकेट चाहते हो और अचानक से आपके पास केवल दो गेंदबाज़ बचते हैं जो विकेट ले सकते हैं। ओस की वजह से हमारे स्पिनर गेम से बाहर हो गए थे। तो हां यह मुश्किल दिन था लेकिन इस तरह की चीज़ होती हैं और हमारे पास अभी भी चार मैच बचे हैं। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि हम पासा पलट देंगे।"
यह CSK की इस सीज़न घर में दूसरी हार है। चेन्‍नई में अब बस उनको 12 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स के ख़‍िलाफ़ खेलना है। वे घर के बाहर पिछले चार में से तीन मैच हारे हैं और रविवार को उनको धर्मशाला में पंजाब किंग्‍स का ही सामना करना है।