एक और चौका और जीत, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को प्वाइंट के ऊपर से खेल दिया बल्ले का मुंह खोलकर
RR vs CSK, 61वां मैच at चेन्नई, आईपीएल, May 12 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए, अब हमें दिजिए विदा!
सिमरजीत सिंह, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं CSK टीम प्रबंधन, फ़िज़ियो और ट्रेनर का आभारी हूं, जिन्होंने चोटिल होने पर मेरा अच्छे से उपचार किया और मुझे मैच फ़िट होने में मदद की। मैच में मेरे लिए जो योजना दी गई थी, मैं उस पर टिका रहा। पिच के व्यवहार के अनुसार मैंने गेंदबाज़ी की।
ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान, CSK: जीत हासिल करना अच्छा रहा। जब हम 55-1 के स्कोर पर थे, तब मुझे लगा कि हम आसानी से जीत रहे हैं। लेकिन एक-दो विकेट जल्दी गिरने से विपक्षी टीम मैच में वापस आ गई। हमारे टीम में स्ट्रोक प्लेयर हैं, तो मेरा काम अंत तक टिके रहना था।
किसी एक मैदान में 50 जीत हासिल करने वाली CSK, IPL की तीसरी टीम बनी है।
CSK की जीत उन्हें प्लेऑफ़ के करीब ज़रूर ले जाती है, लेकिन किसी भी तरह से अभी भी उनका क्वालिफ़िकेशन निश्चित नहीं है। यदि वे RCB से अपने आख़िरी मैच में हार जाते हैं और 14 अंकों पर लीग चरण को समाप्त करते हैं, तो चार टीमें अभी भी अंकों के आधार पर उनसे आगे रह सकती हैं- KKR, RR, SRH और DC या LSG में से कोई एक।
अगर DC आज रात RCB को हरा देता है, तो वे मंगलवार को LSG को हराकर 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं। अगर LSG ने DC को हरा दिया, तो वे शुक्रवार को MI को हराकर 16 तक पहुंच सकते हैं।
14 अंक पर ही क्वालिफ़ाई करने के लिए CSK को उम्मीद करनी होगी कि चार टीमें 16 अंक तक ना पहुंचें, जिसका मतलब है कि LSG और DC को अपने दो मैचों में से कम से कम एक मैच हारना होगा। यदि SRH अपने दोनों मैच हार जाता है, तो छह टीमें 14 अंकों पर होंगी और टॉप-4 के अंतिम दो स्थानों के लिए संघर्ष करेंगी।
संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान रॉयल्स: पावरप्ले में हमें लगा कि विकेट धीम है और यहां रन बनाना आसान नहीं है। हमारा लक्ष्य 170-175 था, लेकिन हम 20-25 रन पीछे रह गए। उन्हें परिस्थितियों का पता अच्छी तरह से था, सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाज़ी की। जब आप अवे मैच खेलते हैं तो आपको परिस्थितियों का उतना अंदाजा नहीं लग पाता है। दिन के खेल में चेन्नई में गर्मी अधिक होती है और पिच धीमी होती जाती है। उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी हमसे बेहतर किया। पिछले तीन मैचों में हमें मनचाहा परिणाम नहीं मिला है, लेकिन कुछ चीज़ें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है और हमको इन मैचों से निश्चित रूप से कुछ सबक भी मिलेंगे।
7.10pm: इसी के साथ CSK 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उनके पास एक मैच और है और वह उसे भी जीतकर 16 अंक और बेहतर रन रेट के साथ टॉप-2 में फ़िनिश करना चाहेंगे। राजस्थान के 16 अंक हैं और उनके दो मैच शेष हैं, इसलिए उनके लिए ज़्यादा दिक्कत वाली बात यह हार नहीं है। हालांकि उन्हें लगातार तीन मैचों में हार मिल चुकी है, जो कि उनके लिए चिंता का विषय है। अगर वे अपने बाक़ी बचे दोनों मैच हार जाते हैं, तब उनके लिए चिंता का विषय है। तब तक चलते हैं आज के दूसरे मैच की ओर।
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ड्राइव मारा और मिड ऑफ के बायीं ओर से चौका पाकर स्कोर को बराबर किया
धीमी बाउंसर ऑफ स्टंप के करीब, छोड़ा कीपर के लिए गेंद की लाइन से हटकर
इस बार बाहरी किनारे पर बीट कराया छठे स्टंप की लेंथ गेंद से
पुल मारा और छक्का पाया, बाउंसर गेंद थी सिर पर, उसका इंतजार किया बैकफुट पर, पोजिशन में आए और पूरा घूमकर पुल मार दिया डीप स्क्वेयर लेग पर
धीमी बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला थर्डमैन पर सिंगल के लिए
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पड़कर और बाहर निकली और बाहरी किनारे पर बीट कराया
लांग ऑन पर टहलाया लेंथ गेंद को
सीधी फुल गेंद को सीधा मिडऑफ पर खेला
शॉर्ट गेंद को जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर पर
लो फुलटॉस गेंद थी मिडिल स्टंप की, उसको कलाईयों का प्रयोग कर क्या शानदार शॉट मारा है फ्लिक करते हुए डीप मिडविकेट और लांग ऑन के बीच बने गैप में, चौका मिलेगा
धीमी बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के करीब, उसको लेट कट करने गए लेकिन धीमी गति से चकमा खाए
फिर से ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद, लांग ऑन पर खेला
लांग ऑन पर खेला लेंथ गेंद को
बाहर की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर में डिफेंड किया
समीर रिज़वी आए हैं इंपैक्ट सब के रूप में
ऑफ स्टंप के करीब की बैक ऑफ लेंथ गेंद को थर्डमैन पर खेल दो रन के लिए जाना चाहते थे जाडेजा, गायकवाड़ ने मना किया संजू को थ्रो मिला तो उन्होंने थ्रो मारा नॉन स्ट्राइक एंड पर, लेकिन थ्रो लगी जाडेजा को, ऑब्स्ट्रक्ट द फील्डिंग की जांच हो रही है थर्ड अंपायर के द्वारा, थर्ड अंपायर ने आउट दिया है और जाना होगा जाडेजा को, वह निराश हैं, थर्ड अंपायर का मानना है कि वह थ्रो को देख रहे थे और जानबूझकर थ्रो की राह में आए थे
लांग ऑन पर खेला बैक ऑफ लेंथ गेंद को
बाहर की शॉर्ट गेंद को बल्ले का मुंह खोल धकेला थर्डमैन पर
धीमी बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेला मिडविकेट पर जमीनी पुल, टाइमिंग बिल्कुल नहीं
ऑफ स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को कवर में खेलकर सिंगल के लिए गए थे, वहां से अगर थ्रो लग जाता तो जाना होता बल्लेबाज़ को, यशस्वी थे वहां, सीधा थ्रो मिस किया
ओवर 19 • CSK 145/5
CSK की 5 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी