CSK vs RR, Match Report : सिमरजीत और गायकवाड़ ने की CSK की प्लेऑफ़ की राह आसान
RR को अभी भी प्लेऑफ़ के लिए एक जीत की दरकार
नवनीत झा
12-May-2024
रविवार को IPL 2024 के डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को पांच विकेटों से हरा दिया। सिमरजीत सिंह की धारदार गेंदबाज़ी और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी की बदौलत CSK को मिली इस जीत ने उनके लिए प्लेऑफ़ की राह आसान कर दी है जबकि RR को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अभी भी एक जीत की दरकार है।
सिमरजीत रहे मुख्य नायक
RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। हालांकि एक धीमी शुरुआत के बीच सिमरजीत ने दोनों ओपनरों को पवेलियन लौटा दिया। संजू सैमसन और रियान पराग के बीच साझेदारी ज़रूर पनपी लेकिन वह दोनों ही RR की पारी की गति को बढ़ा नहीं सके। सिमरजीत ने ही सैमसन के विकेट के रूप में RR को तिहरा झटका दिया। पराग ने एक छोर संभालते हुए RR को एक सम्मानजनक स्कोर तक तो ज़रूर पहुंचाया लेकिन यह नाकाफ़ी सिद्ध हुआ। शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन ने रचिन रविंद्र को तेज़ शुरुआत के बीच पवेलियन ज़रूर लौटाया लेकिन इसके बाद कप्तान गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने CSK का काम आसान कर दिया। बीच में विकेट गिरते रहे और पारी की गति भी धीमी हुई लेकिन गायकवाड़ एक छोर पर टिके रहे।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
यह एक धीमी पिच थी लेकिन इसके बावजूद RR लड़ने लायक स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी। सिमरजीत द्वारा सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने के बाद RR मैच में वापसी ही नहीं कर पाई और यहीं से मैच की दशा और दिशा तय हुई। मिचेल के आउट होने के बाद CSK की गति धीमी पड़ी लेकिन शिवम दुबे ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी और यहां से RR की अंतिम उम्मीद भी धराशाई हो गई। बीच में रविंद्र जाडेजा का विकेट ज़रूर गिरा और वह IPL में ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड के चलते आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बने। हालांकि कप्तान गायकवाड़ के साथ इंपैक्ट प्लेयर समीर रिज़वी ने CSK को जीत दिलाकर ही दम लिया। मैच के बाद ख़ुद RR के कप्तान सैमसन ने कहा कि उनकी टीम ने 20 से 25 रन कम बनाए, उन्हें उम्मीद थी कि पिच आगे चलकर धीमी खेलेगी लेकिन यह उतनी भी धीमी नहीं हुई।
इस मैच के मायने क्या हैं?
CSK के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर CSK रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विरुद्ध अपना अंतिम लीग मैच जीत जाती है तो वह सीधा अंतिम चार में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि अगर CSK को अपने अंतिम मैच में हार मिलती है तो उसे दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। CSK के साथ एक सकारात्मक पहलू यह है कि उनका नेट रन रेट काफ़ी बेहतर है।
दूसरी तरफ़ RR के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचने की राह मुश्किल तो नहीं हुई है लेकिन उन्हें अभी भी एक जीत की दरकार है। यह RR की लगातार तीसरी हार भी है। इस सीज़न में अभी तक सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ही वो टीम है जिसने अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।