सैमसन : मुझे नहीं लगता कि हम ख़राब क्रिकेट खेल रहे हैं
सैमसन ने कहा कि उनकी टीम ने 20-25 रन कम बनाए
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-May-2024
राजस्थान रॉयल्स (RR) को रविवार को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। हालांकि उनके कप्तान संजू सैमसन अभी भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद उन्होंने यह तो माना कि परिणाम टीम की योजना को प्रभावित तो करते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी टीम ख़राब क्रिकेट खेल रही है।
सैमसन ने कहा, "टूर्नामेंट के इस स्टेज पर प्लेऑफ़ के बारे में सोचना लाज़मी है लेकिन टीम मीटिंग में हमेशा यही चर्चा होती है कि हमें सिर्फ़ उन्हीं पहलुओं पर ध्यान देना है जो हमारे नियंत्रण में हैं। चूंकि पिछले तीन मैचों से नतीजा हमारा पक्ष में नहीं आया है इसलिए जो चीज़ें हमारे नियंत्रण में हैं उनके ऊपर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई तो आई है।"
"लेकिन मैं अपने साथियों से यही कहना चाहता हूं कि वे सभी उसी पर ध्यान केंद्रित करें तो उनके हाथ में है। मुझे लगता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम यह नहीं कह सकते कि हम ख़राब क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे कई सकारात्मक पहलू हैं जिसे हम अपने साथ रखना चाहेंगे और अगले मैच में हमारी पूरी कोशिश होगी कि नतीजा हमारे पक्ष में आए।"
हालांकि CSK के ख़िलाफ़ मिली हार के बावजूद RR अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। RR के खाते में इस समय कुल 16 अंक हैं। रविवार को RR ने टॉस तो जीता लेकिन सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे के साथ साथ CSK के स्पिनर्स की कंजूसी के चलते मेहमान टीम स्कोरबोर्ड पर 141 रन ही बना पाई।
टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने प्रेस वार्ता में कहा, "हमें लगा था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ साथ पिच धीमी होती चली जाएगी और हुई भी। चेन्नई ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। बल्लेबाज़ी में मिडिल ओवर्स के दौरान हम उस इंटेंट के साथ नहीं खेल पाए जिसकी दरकार थी। पहले छह ओवर में कुछ गेंदें ऐसी थीं जिन पर बड़े शॉट्स खेले जा सकते थे लेकिन डॉट गेंदों से हमने मोमेंटम खो दिया। मुझे लगता है कि 170-80 का स्कोर अच्छा रहता, हमने 25-30 रन कम बनाए।"