प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : गिल को आउट करना मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी

पिछले सीज़न में गिल ने 890 रन बनाए थे और सबसे अधिक चौके भी लगाए थे

Will Shubman Gill be able to juggle batting with captaining Gujarat Titans well? IPL 2024, 21 March, 2024

शुभमन गिल का पिछला IPL सीज़न काफ़ी अच्छा गया था  •  Gujarat Titans

IPL 2024 में रविवार के दूसरे मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात ने पिछले दो सीज़न से धाकड़ प्रदर्शन किया है, लेकिन वह जिस कप्तान के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, वह अब मुंबई के कप्तान हैं। हालांकि आंकड़े कहते हैं कि गुजरात की टीम के पास अभी भी मुंबई की मज़बूत टीम को टक्कर देने की पर्याप्त क्षमता है। आइए उन आंकड़ों को देखते हैं।
तीन टिकट, महाविकट
अगर MI को GT की टीम को हराना है तो पहले उन्हें GT के टॉप तीन बल्लेबाज़ों से पार पाना होगा क्योंकि आंकड़े कहते हैं कि IPL 2023 में गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने 1916 रन बनाए थे। इसमें से शुभमन गिल ने अकेले 890 रन बनाए थे। उनके अलावा साई सुदर्शन ने आठ पारियो में 362 और ऋद्धिमान साहा ने 371 रन बनाए थे। हालांकि टॉप तीन में हार्दिक ने भी आठ पारियों में बल्लेबाज़ी की थी, जो अब मुंबई की टीम के कप्तान हैं। उस वक़्त उनके बल्ले से 240 रन निकले थे।
रो-हिट को आउट करने का सिक्रेट (किसी को बताना नहीं है)
IPL 2022 और 2023 में रोहित शर्मा 27 पारियों में 14 बार आउट हो चुके हैं और यह मुंबई के लिए एक चिंता का विषय है। 2021 में पावरप्ले के दौरान रोहित का औसत 52.8 का था,जो पिछले साल तक 21.3 पर आ गया है। इसके अलावा 2022-23 में लेग स्पिनरों ने रोहित को आठ पारियों में छह बार आउट किया और इस दौरान उनका औसत सिर्फ़ 7.7 का रहा है, जबकि 2018 से 2021 तक लेग स्पिनरों के ख़िलाफ़ रोहित का औसत 26.3 था और वह सिर्फ़ छह बार ही आउट हुए थे। तो क्या राशिद ख़ान पावरप्ले में रोहित के सामने गेंदबाज़ी के लिए आ सकते हैं?
हैदराबाद वाला बंदा मुंबई में दिखा रहा है दम
तिलक वर्मा का हालिया IPL फ़ॉर्म ऐसा रहा है कि उन्हें इसी के बदौलत भारतीय टीम में भी एंट्री मिल गई। पिछले दो सीज़न में उन्होंने 740 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत लगभग 40 का रहा है और स्ट्राइक रेट 147.5 का रहा है। सिर्फ़ यही नहीं, तिलक स्पिनरों के ख़िलाफ़ काफ़ी अच्छा खेलते हैं। 2022 के बाद से जब भी वह स्वीप शॉट लगाते हैं तो उसमें से 60 फ़ीसदी गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती है।
यह गिल दा मामला है
शुभमन गिल ने IPL 2023 में 890 रन बनाए थे। इस सीज़न में गिल ने स्पिन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 24 फ़ीसदी डॉट गेंदों का सामना किया था। स्पिन के ख़िलाफ़ कम से कम 200 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में कम से कम डॉट गेंदों का सामना करने के मामले में वह हेनरिक क्लासेन (18 फ़ीसदी) के बाद दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा गिल ने IPL 2023 में सबसे अधिक 118 चौके लगाए थे। कुल मिला कर गिल के लिए पिछला सीज़न काफ़ी अच्छा था और वह इस सीज़न को भी बड़ा बनाने का प्रयास करेंगे।
बूम-बूम से संभल कर
IPL 2018 के बाद से बुमराह ने सिर्फ़ 6.96 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है। इस अवधि के दौरान कम से कम 100 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ों की इकॉनमी को देखा जाए तो बुमराह उसमें टॉप पर हैं। इसके अलावा 2017 के बाद से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ बुमराह का औसत सिर्फ़ 15.6 का रहा है। इस अवधि में कम से कम 60 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ों में बुमराह इस मामले में भी टॉप पर हैं। गुजरात की बल्लेबाज़ी में सुदर्शन, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाज़ हैं, जिनके लिए बुमराह घातक साबित हो सकते हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTMI
100%50%100%GT पारीMI पारी

ओवर 20 • MI 162/9

हार्दिक पंड्या c तेवतिया b उमेश 11 (4b 1x4 1x6 9m) SR: 275
W
पीयूष चावला c राशिद b उमेश 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
GT की 6 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318