जीत गई गुजरात की टीम, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन टॉप एज़ लग कर गेंद फाइन लेग के फ़ील्डर के पास गई
GT vs MI, पांचवां मैच at अहमदाबाद, आईपीएल, Mar 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं।
साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहली पारी में बल्लेबाज़ी उतनी आसान नहीं थी। ओस के कारण उनके बल्लेबाज़ बेहतर तरीक़े से बल्लेबाज़ी करने में सफल हो पाए। हालांकि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने वापसी की, वह अदभुत था। मुझे जो भी मौक़े मिल रहे हैं, उस मैं एक दबाव की तरह नहीं देख रहा हूं। मैं बस इस मौक़े का फ़ायद उठाना चाहता हूं और टीम को जीत दिलाना चाहता हूं।
शुभमन गिल: "मुझे लगता है कि जिस तरह से हमारी टीम के खिलाड़ियों ने अपना हौसला बनाए रखा, और जिस तरह से हमने डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी की वह काफ़ी ख़ास था।ओस होने के बाद भी स्पिनरों ने और बाक़ी के गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। हम यह लगातार प्रयास कर रहे थे कि बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया जाए। मोहित पिछले साल हमारे साथ जुड़ने के बाद से हमारे लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म जारी रख रखेंगे।
हार्दिक पंड्या : हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि हम अंतिम पांच ओवर में 42 रन बना लेंगे। हालांकि हम ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। उसी फेज़ में हमने अपना मोमेंटम भी खोया। यह उन स्टेडियमों में एक है, जहां आप मैच का पूरा आनंद ले सकते हैं। आज अच्छी संख्या में लोग आए थे और मैच भी अच्छा हुआ।
11.20 pm गुजरात की टीम ने एक हुए मैच को अपनी तरफ़ मोड़ दिया है। 12 ओवर में मुंबई की टीम 107 रन बना चुकी थी लेकिन उसके बाद रोहित का विकेट गिरा और फिर वहां से मैच ने एक अलग ही रुख़ ले लिया। मोहित शर्मा की धीमी शॉर्ट गेंदों ने मुंबई के बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया और बाक़ी के गेंदबाज़ों ने भी उनका ख़ूब साथ दिया और परिणाम यह रहा है कि मैच गुजरात के पक्ष में चली गई।
ऑफ़ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, ऑफ़ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, मैच गुजरात के पक्ष में अब
बुमराह नए बल्लेबाज़
एक और शॉर्ट बॉल, एक और विकेट, पिछले चार विकेट शॉर्ट गेंदों पर आए हैं, इस बार भी पुल किया गया था, बल्ले के साथ कनेक्शन अच्छा लेकिन एलिवेशन नहीं मिला और डीप मिड विकेट पर कोई ग़लती नहीं की गई
पीयूष बल्लेबाज़ी करने आए हैं, वह भी बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हैं
उमेश का काउंटर अटैक, पुल किया हार्दिक ने और गेंद सीधे गई लांग ऑन के फ़ील्डर के पास, शॉर्ट पिच गेंद छठे स्टंप पर, मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन गेंद गई लांग ऑन की दिशा में, राहुल तेवतिया ने कोई ग़लती नहीं की, बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी थी गेंद
मुंबई गेम में वापस आ गई है, एक और चौका, बल्ले पर लगने के बाद गोली बनी गेंद, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया, अदभुत शॉट, जबर ताकत के साथ
हार्ड-हिट पंडया, शॉर्ट पिच गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में कट के अंदाज़ में मारा गया, गेंद जा रही है उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर, पहली ही गेंद पर हार्दिक का करारा प्रहार
अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए, उमेश के हाथ में गेंद
18वें ओवर के अंतिम गेंद प विकेट आया था और 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर भी विकेट आया है, शॉर्ट पिच गेंद 136.4 की गति से, पुल का प्रयास, कनेक्शन काफ़ी ख़राब और बोलर ने दाहिने तरफ़ जाकर कैच पकड़ा
बिंदी गेंद, शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन बीट हुए कट्ज़ी
हार्दिक ने मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव कर के तेज़ी से सिंगल चुराया
मिड ऑफ़ का खिलाड़ी ऊपर
ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद लेग साइड में गई, चौथे स्टंप की गेंद 144.5 की गति से
कट्ज़ी नए बल्लेबाज़
हवा में गेंद और कैच पकड़ लिया गया, 142 की गति से शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल किया गया था, यह मैच रोमांच के अलग ही स्तर पर जा रहा है, तिलक ने अच्छा कनेक्ट किया था लेकिन उनके शॉट का ऊंचाई नहीं मिली और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने कोई ग़लती नहीं की
तिलक ने धीमी गति की फुल गेंद को पढ़ा और लांग ऑन की दिशा में गगनचुंबी सिक्सर जड़ा, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के करीब, चढ़ कर मारा तिलक ने, कमाल का प्रहार
स्पेंसर 19वां ओवर करेंगे
हार्दिक आए हैं बल्लेबाज़ी के लिए
मोहित के स्पेल के आख़िरी गेंद पर विकेट आया, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर ने कमाल का डाइविंग कैच पकड़ा, डेविड पवेलियन वापस, शॉर्ट पिच गेंद, धीमी गति से, पुल करने का प्रयास, बल्ले के काफ़ी ऊपर लगी गेंद, डीप से मिलर आगे की तरफ़ भागे, डाइव किया और कैच पकड़ा
धीमी गति की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद से छकाया गया, डॉट बॉल, पुल करने का प्रयास था, कीपर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद
कमाल की फ़ील्डिंग डीप स्क्वेयर लेग पर विजय के द्वारा, बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया गया और गेंद को रोका गया, धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया था
फुलटॉस गेंद को काफ़ी जोर से बोलर के सिर के ऊपर से मारा गया, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर से थोड़ी ग़लती हुई, इसके कारण एक रन ज़्यादा मिला, कीपर के तरफ़ थ्रो आया, विकेट गिरा दिया गया लेकिन बल्लेबाज़ पहुंच गए थे
गैप में गेंद,चौका मिल जाएगा, शरीर की लाइन में लेंथ गेंद, हवाई फ्लिक किया गया, डीप स्क्वेयर लेग और मिड विकेट के बीच से गेंद सीमा रेखा के बाहर
इस बार वाइड दिया जाएगा, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुल गेंद, बल्लेबाज़ ने कोई शॉट नहीं खेला
धीमी गति से की गई गेंद, गिरने के बाद बाहर निकली, पुल का प्रयास था लेकिन गेंद मुंबई में और बल्ला अहमदाबाद में
मोहित अपना आख़िरी ओवर करेंगे, थर्डमैन ऊपर
ऑन साइड में ड्राइव किया गया गुगली गेंद को
ओवर 20 • MI 162/9