थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : मिलर-सुदर्शन की बेहतरीन पारियों से गुजरात टाइटंस को मिली जीत
मोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया
Rajan Raj
31-Mar-2024
मिलर और सुदर्शन के बीच सात ओवर में 64 रनों की साझेदारी हुई • BCCI
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छे लय में दिख रही थी। उनके फ़ैस भी एक बार फिर से बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। बल्लेबाज़ों के लचर प्रदर्शन के बाद उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 162 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे GT की टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक
GT को मिली इस जीत में गुजरात के दो खिलाड़ियों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी के दौरान तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया और तीन विकेट झटके। वहीं बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो डेविड मिलर भले ही 45 रनों की पारी के साथ अंत तक टिके रहे, लेकिन इस जीत की नींव में साईं सुदर्शन की पारी का बड़ा योगदान था। उन्होंने रिद्धिमान साहा के विकेट के बाद शुभमन गिल के साथ 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और उसके बाद उन्होंने मिलर के साथ 64 रनों की साझेदारी की। उनकी 45 रनों की पारी GT के लिए काफ़ी अहम थी।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
भले ही SRH की टीम 74 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बावजूद हाइनरिक क्लासन और एडन मारक्रम के रूप में उनके पास दो इनफ़ॉर्म बल्लेबाज़ थे। दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी और वे टिक चुके थे। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ SRH को आसानी से 180 के पार ले जाएंगे, लेकिन राशिद ख़ान ने इस साझेदारी को तोड़ कर, बड़े स्कोर की नींव को ध्वस्त कर दिया। बाद में यही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
अंक तालिका में भले अभी भी गुजरात की टीम चौथे स्थान पर दिख रही है, लेकिन इस जीत के साथ उनकी टीम को काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा। साथ ही घरेलू मैदान में लगातार दो जीत दर्ज करना भी उनके लिए काफ़ी अहम है। साथ ही हैदराबाद की टीम को देखा जाए तो उन्हें फिर से जीत की लय को तलाशना होगा और अपने गेंदबाज़ी क्रम के बारे में काफ़ी कुछ सोचना भी होगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं