आंकड़े झूठ नहीं बोलते: राशिद के साथ जुड़ा है GT की जीत का सूत्र
गिल को अहमदाबाद में रोकना SRH के लिए कड़ी चुनौती
नीरज पाण्डेय
30-Mar-2024
राशिद खान हैं GT के प्रमुख स्पिनर • Associated Press
IPL 2024 के तीसरे डबल हेडर के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच GT के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच अब तक केवल तीन मैच खेले गए हैं जिसमें से दो में GT को और एक में SRH को जीत मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर पिछले सीज़न से 193 रहा है, लेकिन इस सीज़न के पहले मैच में इतने अधिक रन नहीं बने थे। आइए जानते हैं कुछ आंकड़े जिनका इस मैच पर पड़ सकता है प्रभाव।
गिल को अहमदाबाद में कैसे रोका जाए?
शुभमन गिल ने अहमदाबाद में खेली 13 IPL पारियों में 63.6 की औसत से 700 रन बनाए हैं। किसी एक मैदान पर ही यह कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में चौथी बेस्ट औसत है। गिल ने अपने रन 158.4 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं जो इस लिस्ट में दूसरा सबसे अधिक स्ट्राइक-रेट है। गिल ने पांच पारियों में 50+ स्कोर भी बनाया है। कुल मिलाकर गिल को अहमदाबाद में रोकना अब तक तो काफ़ी मुश्किल रहा है और अगर SRH को अच्छा करना है तो उन्हें गिल को रोकने का तरीक़ा खोजना होगा
क्लासन के छक्कों का कोई तोड़ नहीं
हाइनरिक क्लासन ने इस सीज़न दोनों मैचों में आतिशी पारियां खेली हैं और 15 छक्के लगा चुके हैं। 2024 में क्लासन ने टी20 में 53 छक्के लगाए हैं, जो सर्वाधिक हैं। निकोलस पूरन और आंद्रे रसल ने 45-45 छक्के इस साल लगाए हैं। क्लासन 5.4 गेंद पर औसतन एक छक्का लगा रहे हैं जो एक कैलेंडर ईयर में 450 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरा बेस्ट है। क्लासन की ख़ास बात यह रही है कि वह सामने की ओर सबसे अधिक प्रहार करते हैं। लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ़ के क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं। डीप स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट के क्षेत्र में क्लासन ने अच्छे प्रहार किए हैं।
राशिद के साथ जुड़ा है GT की जीत का सूत्र
राशिद ख़ान पर GT की टीम काफ़ी निर्भर रहती है और उनका प्रदर्शन टीम की जीत या हार तय कर सकता है। 2023 सीज़न की शुरुआत से राशिद ने GT द्वारा गंवाए सात मैचों में 10.03 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए हैं। दूसरी ओर GT ने जो 12 मैच जीते हैं उनमें राशिद की इकॉनमी 7.35 की रही है और उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान राशिद ने बीच के ओवरों में केवल 6.65 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं और 10 विकेट भी लिए हैं। हालांकि, 16-20 ओवर के बीच उनकी इकॉनमी 8 की रही है।
अभिषेक बन रहे हैं SRH के नए स्टार
अभिषेक शर्मा ने 2018 में अपना IPL डेब्यू किया था और 2021 सीज़न तक 17 पारियों में 127.1 के स्ट्राइक-रेट से 178 रन ही बनाए थे। हालांकि, पिछले दो सीज़न में उनकी बल्लेबाज़ी में काफ़ी सुधार आया है। अभिषेक ने 2022 में 14 पारियों में 133.1 के स्ट्राइक-रेट से 426 रन बनाए थे। 2023 में वह 11 पारियों में केवल 226 रन ही बना सके थे, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 143.9 का रहा था। इस सीज़न दो पारियों में वह 95 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 226.2 का है।