KKR vs MI, Report: वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती ने पक्का किया KKR का प्ले-ऑफ़ में स्थान
MI को 18 रनों से हराते हुए प्ले-ऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बनी KKR
नीरज पाण्डेय
11-May-2024
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 के प्ले-ऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने की उपलब्धि हासिल कर ली है। अपने घर में खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को रनों से हरा दिया है। इस मैच में बारिश का प्रभाव पड़ा और मैच की शुरुआत लगभग दो घंटे देरी से हुई। 16 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR ने 157/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में MI की टीम 139/8 का स्कोर ही बना पाई।
वेंकटेश और रसल रहे मैच के हीरो
KKR ने केवल 10 के स्कोर पर अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए वेंकटेश अय्यर ने काउंटर अटैक करने का फैसला लिया। वेंकटेश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले केवल 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेल दी थी। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी पारी की ही देन थी कि इतनी खराब शुरुआत के बाद भी KKR उस दबाव का सामना नहीं कर रही थी जिसकी MI ने उम्मीद की थी। आंद्रे रसल भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी। बल्लेबाज़ी में उन्होंने केवल 14 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया, फिर गेंद से उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।
KKR के स्पिनर्स की गेंदबाज़ी रही टर्निंग प्वाइंट
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने आतिशी शुरुआत की थी। इशान किशन ने ख़ास तौर से अधिक आक्रमण किया और पावरप्ले में बिना नुकसान के MI ने 62 रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद सुनील नारायण ने किशन (22 गेंद, 40 रन) को आउट करके KKR के लिए वापसी का मौक़ा बनाया। अगले ओवर में ही वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा को चलता किया। चक्रवर्ती ने इसके बाद हार्दिक पंड्या का विकेट भी लिया। चक्रवर्ती और नारायण ने मिलकर सात ओवर में केवल 38 रन खर्च किए और तीन विकेट आपस में बांटे। चक्रवर्ती ने चार ओवर में केवल 17 रन देकर दो विकेट लेते हुए KKR का काम और आसान कर दिया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
18 अंकों के साथ KKR ने प्ले-ऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है। KKR का टॉप-2 में फ़िनिश करना लगभग तय है। दूसरी ओर MI को सीज़न की नौवीं हार झेलनी पड़ी है।