एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील पर आउट करार दिए गए हैं, हालांकि रिव्यू लिया है लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता नहीं कि कोई फायदा होगा, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी है, गुड लेंथ गेंद थी अंदर आती हुई, एक्रॉस खेलने गए थे और डिफेंड का प्रयास किया लेकिन गेंद पैड पर लगी, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप को लगती हुई जाती और इसलिए विकेट हिटिंग अम्पायर्स कॉल के तहत लूट दिए गए
KKR vs LSG, 54th Match at Lucknow, आईपीएल, May 05 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों रंजीत, राजन और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
सुनील नारायण को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
नारायण : टीम के स्टाफ से मुझे काफ़ी सपोर्ट मिला है, मैं इससे ज़्यादा की अपेक्षा नहीं कर करता। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। गेंदबाजी में वरुण के साथ अच्छा अनुभव रहा है। युवा खिलाड़ी मुश्किल परिस्थितियों से निकलना जानते हैं और इसके लिए वे जीत तोड़ मेहनत भी करते हैं।
श्रेयस अय्यर: पिछले कुछ मैचों से टीम के अन्य खिलाड़ी मुझे ये पूछते रहते हैं कि हम टॉस क्यों नहीं जीत रहे हैं, मैं उन्हें यही कहता हूं कि हम मैच तो जीत रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले हमें ठीक ठाक आइडिया नहीं था कि विकेट कैसा खेलेगी। हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी, फिर सुनील (नारायण) से बात करने पर लगा कि दो सौ के आसपास का स्कोर अच्छा रहेगा। युवा खिलाड़ी खुलकर खेल रहे हैं और इसका टीम को भी फायदा मिल रहा है।
केएल राहुल : दूसरी पारी में हमारे सामने बड़ा लक्ष्य था। बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हमारा प्रदर्शन आज उम्मीदें के मुताबिक नहीं रहा। विकेट अच्छी थी, पिच इतनी खराब नहीं थी लेकिन लक्ष्य 20-30 रन अधिक था। हमें यहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ है लेकिन हम अपनी योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहुंचा पाए। ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद हम इस स्थिति से निकलने की कोशिश करेंगे। यह हमारा अन्तिम होम मैच था, प्लेऑफ में जाने के लिए हमें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, लेकिन इससे हमें खुलकर खेलने की आजादी भी मिलेगी।
11.18 pm यह रनों के लिहाज़ से लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस बड़ी हार ने लखनऊ का नेट रन रेट नेगेटिव में ला खड़ा कर दिया है। जिसके चलते आगे एक भी गलती लखनऊ के प्लेऑफ़ के सपने को चकनाचूर भी कर सकती है।कोलकाता को इस जीत ने अंक तालिका में उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अंक तालिका में काफी लंबे समय बाद राजस्थान की बादशाहत समाप्त हुई है। चेन्नई इस मैच से पहले तीसरे स्थान पर थी, अब लखनऊ पांचवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद अब शीर्ष चार में पहुंच गई है।
रसल, केकेआर की जोड़ी और पावप्ले में राहुल की बल्लेबाजी को लेकर हमने आपको कल ही बता दिया था और आज लखनऊ में हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई
गेंद एक बार फिर हवा में है लेकिन इस बार ज़मीन पर नहीं गिरेगीऑफ़ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में बड़े शॉट के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर प्वाइंट पर खड़े रसल की दिशा में गई और हैं को उन्होंने हल्का पीछे एकाध कदम हटाते ही लपक लिया
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में डिफेंड किया
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद और उसे स्लॉग किया लॉन्ग ऑन के ऊपर से
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद और बाहरी किनारे पर बीट हुए
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को ऑन साइड में बड़ा प्रहार करने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन पर स्वीप किया
एक स्लिप ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद और उसे पुल के प्रयास में बीट हुए
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर प्रहार का प्रयास और गेंद गई फाइन लेग की दिशा में
क्या लखनऊ पूरे ओवर खेल पाएगी
साल्ट का एक और बढ़िया कैच, ऑफ़ स्टंप के बाहर पटकी हुई बैक ऑफ़ द हैंड स्लोअर गेंद और उसे कट का प्रयास किया लेकिन गेंद कीपर की बाईं ओर गई और सॉल्ट ने छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया
गेंद हवा में थी लेकिन अय्यर के हाथों से छिटक गई, स्लोअर फुलर गेंद थी ऑफ़ स्टंप के बाहर और उसे लॉन्ग ऑफ़ पा खेला हवा में, अय्यर पीछे की ओर गए और अपने चेहरे की ऊंचाई पर दोनों हाथ सामने ले आए लेकिन गेंद हाथ में लगकर छिटक गई
ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट की बाईं ओर डिफेंड किया
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला एक्रॉस जाकर
क्या गेंद टो पर लगने के बाद ज़मीन से टकराई थी, वरुण की खुशी से तो यही लग रहा है कि उन्होंने अपने फ़ॉलो थ्रू में एक आसान सा कैच लपका है, ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में बड़ा प्रहार करने गए लेकिन बल्ला मुड़ गया और जूते पर लगकर वरुण की ओर गई और टीवी अंपायर ने देखा कि है एक वैध कैच है
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और उसे लोन ऑन की ओर हवा में खेला और बटोर लिए आधे दर्जन रन
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर कट किया
ऑफ़ स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेग साइड में कीजिए खेला मिड विकेट की ओर लेकिन फील्डर तैनात
स्टंप्स की लाइन में गुड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में खेला एक्स्ट्रा कवर पर
ऐसे छक्के काफी लगाने होंगे, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और उसे डीप मिड विकेट के ऊपर से स्लॉग कर दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे डीप प्वाइंट पर धकेला
ओवर 17 • LSG 137/10