मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)

LSG vs RR, 44वां मैच at Lucknow, आईपीएल, Apr 27 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 1913 रन
RR: 199/3CRR: 10.47 
संजू सैमसन71 (33b 7x4 4x6)
ध्रुव जुरेल52 (34b 5x4 2x6)
यश ठाकुर 4-0-50-1
मोहसिन ख़ान 4-0-52-0

इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

संजू को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यसाली था कि पहली पारी के दौरान मैं विकेट के पीछे खड़ा था। मुझे पता था कि गेंद जब नई थी तो गेंदबाज़ों के लिए मदद थी लेकिन बाद में पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाज़ी आसान थी। संदीप और बोल्ट हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जुरेल के बल्लेबाज़ी के बारे में यही कहा जा सकता है कि फ़ॉर्म टेम्परॉरी है और क्लास पर्मानेंट है। हालांकि उन्हें खु़द पर भरोसा था। साथ ही वह काफ़ी अभ्यास कर रहे थे। हमारी टीम अब तक काफ़ी प्रदर्शन कर रही है। हम एक अच्छे प्रोसेस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में हमेशा आपसे कुछ ग़लतियां होती हैं लेकिन हम अपनी टीम मीटिंग में लगातार अपने प्रोसेस को ठीक करने का प्रयास करते रहते हैं।

के एल राहुल : हमें भले ही बढ़िया शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन मैरे और दीपक बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन हमें 20-25 रन और बनाना चाहिए था। अब यह काफ़ी हद तक क्लियर हो गया है कि जो टीम सबसे ज़्यादा सिक्स मारती है, वही मैच जीतती है। हम ज़्यादा सिक्स मारने के बारे में मीटिंग में बात नहीं करते लेकिन अभ्यास के दौरान रेंज हिटिंग करने का प्रयास करते हैं। आज के मैच के दौरान हमने चर्चा की थी कि विपक्षी टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जहां हम अमित मिश्रा को या लेग स्पिनरों का प्रयोग कर सकते हैं। हम इस सोच के साथ उतरे थे कि रवि को पहले हाफ़ के बाद गेंदबाज़ी देंगे लेकिन रन निकलते जा रहे थे। इसी कारण से मैं रवि को सही समय पर गेंदबाज़ी नहीं करवा पाया और उन्हें गेंदबाज़ी देने में देरी हो गई।

11.13 PM संजू की सेना का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज के मैच में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने दो और अंक हासिल कर लिए हैं। भले ही अंक तालिका में उनके नाम के आगे Q नहीं लिखा है लेकिन उनके लिए क्वालिफ़ेकशन वाला टास्क लगभग पूरा हो गया है।

18.6
6
ठाकुर, सैमसन को, छह रन

अदब से सिक्सर लगाते हुए सैमसन ने मैच को ख़त्म किया है, लो फुलटॉस गेंद को हवाई स्वीप किया गया लांग लेग की दिशा में, गेंद दर्शकों से मुलाक़ात करने गई है। अदब के शहर में, अदब के शहर वाली टीम को अदब से हराया है राजस्थान रॉयल्स ने

18.5
4
ठाकुर, सैमसन को, चार रन

सैमसन कह रहे हैं कि मुझे जल्दी टीम होटल जाना है, पुल किया गया शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को, एक टप्पे के बाद गेंद मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर

18.4
1
ठाकुर, जुरेल को, 1 रन

लेग सााइड में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से खेला गया

18.3
ठाकुर, जुरेल को, कोई रन नहीं

मिड विकेट के फ़ील्डर के बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया

18.2
1
ठाकुर, सैमसन को, 1 रन

कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर, बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में खेला गया

18.1
1
ठाकुर, जुरेल को, 1 रन

धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर ज़मीनी पुल

यश का आख़िरी ओवर

ओवर समाप्त 1816 रन
RR: 186/3CRR: 10.33 RRR: 5.50 • 12b में 11 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन60 (30b 6x4 3x6)
ध्रुव जुरेल50 (31b 5x4 2x6)
मोहसिन ख़ान 4-0-52-0
यश ठाकुर 3-0-37-1
17.6
6
मोहिसिन, सैमसन को, छह रन

उड़न तश्तरी पर चढ़ कर गेंद गाना गा रही है - पंछी बनूं, उड़ती फिरं, मस्त गगन में... जानदार-शानदार-दमदार प्रहार, गेंद दर्शकों से मिलने गई है, सीमा रेखा के पार, धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में आड़े बल्ले से शॉट लगाया गया, अच्छा कनेक्शन

अर्धशतक पूरा करने के बाद ध्रुव ने सैल्यूट किया है, उनके पापा आर्मी में थे, शायद उसी कारण से वह ऐसा करते हैं

17.5
1
मोहिसिन, जुरेल को, 1 रन

पांचवें स्टंप पर यॉर्कर लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में पुश कर के पचासा पूरा किया जुरेल ने, दो गेंदों में दोनों खिलाड़ियों का पचासा पूरा

17.4
1
मोहिसिन, सैमसन को, 1 रन

ऑन साइड में लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला गया

17.3
6
मोहिसिन, सैमसन को, छह रन

पिक अप शॉट के साथ अपना पचासा पूरा करेंगे कप्तान, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में पुल किया गया, कमाल का कनेक्शन

17.2
मोहिसिन, सैमसन को, कोई रन नहीं

ओ भाई साहब..... क्या ही हो रहा है... धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया था, हवा में गई थी गेंद, एक टप्पे के बाद गेंद शॉर्ट थर्ड के फ़ील्डर के पास गई, दोनों प्लेयर रन लेने के लिए आधी पिच में थे, बोलर के पास आसान सा थ्रो आया, वह पकड़ नहीं पाए

17.1
2
मोहिसिन, सैमसन को, 2 रन

डीप कवर पर स्टॉयनिस ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया और गेंद को रोका

ओवर समाप्त 1710 रन
RR: 170/3CRR: 10.00 RRR: 9.00 • 18b में 27 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन45 (25b 6x4 1x6)
ध्रुव जुरेल49 (30b 5x4 2x6)
यश ठाकुर 3-0-37-1
रवि बिश्नोई 1-0-16-0
16.6
1
ठाकुर, सैमसन को, 1 रन

शॉर्ट पिच गेंद, ज़मीनी पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में

16.5
1
ठाकुर, जुरेल को, 1 रन

धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में

ओस के कारण गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो रहा है

16.4
2
ठाकुर, जुरेल को, 2 रन

लो फुलटॉस गेंद, वाइड लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया, दीपक ने दाहिने तरफ़ भाग कर डाइव किया और गेंद को पकड़ा

16.3
4
ठाकुर, जुरेल को, चार रन

ध्रुव ने तो इस गेंद को गोली की गति से सीमा रेखा के बाहर मारा है, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर गई

16.2
ठाकुर, जुरेल को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ़ लेंत गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के पास खेला गया, बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे लेकिन संजू ने मना किया

16.1
2
ठाकुर, जुरेल को, 2 रन

लो फुलटॉस गेंद, वाइड लांग ऑन की दिशा में खेला गया, कीपर के पास थ्रो आया लेकिन दो रन पूरा हो चुका था

यश के पास गेंद है

ओवर समाप्त 1616 रन
RR: 160/3CRR: 10.00 RRR: 9.25 • 24b में 37 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन44 (24b 6x4 1x6)
ध्रुव जुरेल40 (25b 4x4 2x6)
रवि बिश्नोई 1-0-16-0
क्रुणाल पंड्या 4-0-24-0

टाइम आउट

15.6
6
बिश्नोई, सैमसन को, छह रन

हवा में गेंद, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर इटरेस्टेड हैं लेकिन उनके ऊपर से गेंद निकल गई, बैकफ़ुट से पुल किया गया था शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को, बल्ले पर अच्छी आई थी गेंद लेकिन ऊंचाई नहीं मिली, फ़ील्डर के थोड़ी ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर

15.5
बिश्नोई, सैमसन को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को फिर से उसी दिशा में मारने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
LSGRR
100%50%100%LSG पारीRR पारी

ओवर 19 • RR 199/3

RR की 7 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318