अदब से सिक्सर लगाते हुए सैमसन ने मैच को ख़त्म किया है, लो फुलटॉस गेंद को हवाई स्वीप किया गया लांग लेग की दिशा में, गेंद दर्शकों से मुलाक़ात करने गई है। अदब के शहर में, अदब के शहर वाली टीम को अदब से हराया है राजस्थान रॉयल्स ने
LSG vs RR, 44वां मैच at Lucknow, आईपीएल, Apr 27 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
संजू को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यसाली था कि पहली पारी के दौरान मैं विकेट के पीछे खड़ा था। मुझे पता था कि गेंद जब नई थी तो गेंदबाज़ों के लिए मदद थी लेकिन बाद में पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाज़ी आसान थी। संदीप और बोल्ट हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जुरेल के बल्लेबाज़ी के बारे में यही कहा जा सकता है कि फ़ॉर्म टेम्परॉरी है और क्लास पर्मानेंट है। हालांकि उन्हें खु़द पर भरोसा था। साथ ही वह काफ़ी अभ्यास कर रहे थे। हमारी टीम अब तक काफ़ी प्रदर्शन कर रही है। हम एक अच्छे प्रोसेस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में हमेशा आपसे कुछ ग़लतियां होती हैं लेकिन हम अपनी टीम मीटिंग में लगातार अपने प्रोसेस को ठीक करने का प्रयास करते रहते हैं।
के एल राहुल : हमें भले ही बढ़िया शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन मैरे और दीपक बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन हमें 20-25 रन और बनाना चाहिए था। अब यह काफ़ी हद तक क्लियर हो गया है कि जो टीम सबसे ज़्यादा सिक्स मारती है, वही मैच जीतती है। हम ज़्यादा सिक्स मारने के बारे में मीटिंग में बात नहीं करते लेकिन अभ्यास के दौरान रेंज हिटिंग करने का प्रयास करते हैं। आज के मैच के दौरान हमने चर्चा की थी कि विपक्षी टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जहां हम अमित मिश्रा को या लेग स्पिनरों का प्रयोग कर सकते हैं। हम इस सोच के साथ उतरे थे कि रवि को पहले हाफ़ के बाद गेंदबाज़ी देंगे लेकिन रन निकलते जा रहे थे। इसी कारण से मैं रवि को सही समय पर गेंदबाज़ी नहीं करवा पाया और उन्हें गेंदबाज़ी देने में देरी हो गई।
11.13 PM संजू की सेना का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज के मैच में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने दो और अंक हासिल कर लिए हैं। भले ही अंक तालिका में उनके नाम के आगे Q नहीं लिखा है लेकिन उनके लिए क्वालिफ़ेकशन वाला टास्क लगभग पूरा हो गया है।
सैमसन कह रहे हैं कि मुझे जल्दी टीम होटल जाना है, पुल किया गया शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को, एक टप्पे के बाद गेंद मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर
लेग सााइड में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से खेला गया
मिड विकेट के फ़ील्डर के बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया
कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर, बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में खेला गया
धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर ज़मीनी पुल
यश का आख़िरी ओवर
उड़न तश्तरी पर चढ़ कर गेंद गाना गा रही है - पंछी बनूं, उड़ती फिरं, मस्त गगन में... जानदार-शानदार-दमदार प्रहार, गेंद दर्शकों से मिलने गई है, सीमा रेखा के पार, धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में आड़े बल्ले से शॉट लगाया गया, अच्छा कनेक्शन
अर्धशतक पूरा करने के बाद ध्रुव ने सैल्यूट किया है, उनके पापा आर्मी में थे, शायद उसी कारण से वह ऐसा करते हैं
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में पुश कर के पचासा पूरा किया जुरेल ने, दो गेंदों में दोनों खिलाड़ियों का पचासा पूरा
ऑन साइड में लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला गया
पिक अप शॉट के साथ अपना पचासा पूरा करेंगे कप्तान, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में पुल किया गया, कमाल का कनेक्शन
ओ भाई साहब..... क्या ही हो रहा है... धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया था, हवा में गई थी गेंद, एक टप्पे के बाद गेंद शॉर्ट थर्ड के फ़ील्डर के पास गई, दोनों प्लेयर रन लेने के लिए आधी पिच में थे, बोलर के पास आसान सा थ्रो आया, वह पकड़ नहीं पाए
डीप कवर पर स्टॉयनिस ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया और गेंद को रोका
शॉर्ट पिच गेंद, ज़मीनी पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में
धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में
ओस के कारण गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो रहा है
लो फुलटॉस गेंद, वाइड लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया, दीपक ने दाहिने तरफ़ भाग कर डाइव किया और गेंद को पकड़ा
ध्रुव ने तो इस गेंद को गोली की गति से सीमा रेखा के बाहर मारा है, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर गई
बैक ऑफ़ लेंत गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर के पास खेला गया, बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे लेकिन संजू ने मना किया
लो फुलटॉस गेंद, वाइड लांग ऑन की दिशा में खेला गया, कीपर के पास थ्रो आया लेकिन दो रन पूरा हो चुका था
यश के पास गेंद है
टाइम आउट
हवा में गेंद, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर इटरेस्टेड हैं लेकिन उनके ऊपर से गेंद निकल गई, बैकफ़ुट से पुल किया गया था शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को, बल्ले पर अच्छी आई थी गेंद लेकिन ऊंचाई नहीं मिली, फ़ील्डर के थोड़ी ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर
फुल गेंद को फिर से उसी दिशा में मारने का प्रयास लेकिन बोलर के पास गई गेंद
ओवर 19 • RR 199/3
RR की 7 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी